CCC Computer Course क्या है- CCC Syllabus, Fee Papers Download

CCC Computer Course 2024: CCC Course एक ऐसा Course है जिसको करना हर उस Student के लिए जरूरी है, जो सरकारी नौकरी पाना चाहता है। क्या आप भी CCC Course करना चाहते है मगर आपको इस course के बारे में पूरी जानकारी नही है तो आज के इस Article में हम जानेंगे कि CCC Computer Course क्या है? CCC Course करने के क्या फायदे है? CCC Course Syllabus, Notes को pdf में download कैसे करे पूरी जानकारी के लिए इस Article को जरूर से पढ़े।।

CCC Computer Course आखिर क्या है? What is CCC Course in Hindi

CCC एक बहुत ही Famous Government Certified Diploma Computer Course है, जहाँ पर आपको Basic Computer Literacy मतलब Computer का बेसिक ज्ञान Provide किया जाता है।।

इस Course को NIELIT जिसका पूरा नाम (National Institute of Electronics and Information Technology ) संस्था के द्वारा करवाया जाता है।।

CCC Course का main उद्देश्य basic Computer Knowledge को हर एक Students को Provide करना है। मैं आपको बता दु की CCC Course की योग्यता सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है इसलिए ये बहुत जरूरी हो जाता है कि जो-2 students सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनको CCC Course करना बहुत ही जरूरी है।।

 Basically अगर बात करे NIELIT की तो पहले ये सभी Courses DOEACC (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाये जाते थे

दोस्तो आज जमाना ऐसा है कि आपको Computer की knowlwdge होनी बहुत ही जरूरी है तो ही आप कही किसी Sector में Job पा सकते है, इसलिए अगर आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी sector में जॉब पाना चाहते है तो आप आज ही CCC Course को जरूर से करे, अधिक जानकारी के लिए article को Scroll करे और पढ़े।।

CCC का Full form क्या है? Full form of CCC

जब हमने CCC के बारे मे इतना जान ही लिया तो कभी-2 ऐसा होता है की कुछ students से CCC का Full Form पुछ लो तो वो बता नहीं पाते है, इसलिए मैं आपको बताना चाहुगा की CCC का  Full Form Course on Computer Concepts है और हिंदी में इसको हम  कम्प्युटर अवधारणा पाठयक्रम भी कहते है। 


CCC Course कितने महीनो का है?

अब Students के Mind मे ये सवाल सबसे पहले आता है की CCC अगर मैं किसी Coaching/Insititue से करता  हु तो आखिर ये कोर्स कितने महीने का होता है, तो दोस्तो में आपको बताना चाहुगा की  इस Course की Minimum Duration 6 months होती है मगर कही-2 कोई Coaching वाले इसको 4 Months मे भी पढ़ा कर Complete कर देते है और कई Coaching सस्थान वाले इसको 7 Months तक Course को पूरा deep तक पढ़ाते है। 

अगर आप CCC Course को किसी Coaching/Insitute से करते है तो  आपको Theory और Practial दोनों की Proper Knowledge Provide की जाती है और साथ मे आपको CCC के Previous Years के Questions papers को भी Solved करवाया जाता है।  Read More Articles:- Computer Shortcut keys Hindi PDF Free Download

CCC मे किस तरह से ऑनलाइन Exam देना है उसका हर एक Procedure students को प्रोपर way मे बताया जाता है। 

Note:— अगर आप 2024 मे CCC का Online Test देना चाहते है तो Click करे—-CCC Online Test


CCC Computer Course की कितनी fees है?

Basically CCC कोर्स को करने के दो तरीके है, आइये जाने।

पहला  की आप Nielit की Official Website से इसको Online कर सकते  है, जिसमे आपको अपना Registration करना होता है, अपनी कुछ basic details को Fillup करना होता है और Finally आप payment करके आसानी से Exam को दे सकते है। CCC Exam की Online Fees आप Nielit की Official Website पर जाकर देख सकते है। 

दूसरा तरीका आप Insitiute/Coaching जो की Nielit से मान्यता प्राप्त हो आप वहा जाकर CCC Course को कर सकते है। जब आप Insitute या फिर किसी Coaching से CCC Course करते है तो आपको (2500 rs से 3000 rs Fees) देनी पड़ती है मगर कोचिंग से फायदा ये होता है की आपको पूरा Practically और Theoritally Knowledge Provide की जाता है। 

3 महीने के बाद जब CCC का Exam होता  है  तो Coaching/Insitute वाले ही आपका Form Fillup करते है  और आप Nielit द्वारा जारी किये गये प्रवेश पत्र से अपना CCC का Online Exam आसानी से जाकर दे सकते है।


CCC Course कैसे करें – CCC Admission Process in Hindi 

मैं आपको एक बात बताना चाहता हु की अगर आपको कम्प्युटर On/Off करना नहीं आता, कम्प्युटर की basic knowledge जरा भी नहीं है तो आप सीधे किसी Computer की Coaching/Insitute मे जाकर admission लेकर CCC को कर सकते है।

मगर आपको अगर Computer की बेसिक knowledge है, तो आप Directly खुद से Self Study करके CCC के Exams को पास करना चाहते है तो वो भी आप आसानी से कर सकते है ।

CCC Exam को खुद से पास करने के लिए आप CCC की Books से, Online Videos देखकर और पुराने Questions papers को Solve करके आसानी से अपने Exam की Prepration कर सकते है।

Youtube और Udemy पर आपको CCC के बहुत सारे Videos मिल जाएगे, उसमे A to Z सभी information CCC Exams के बारे मे आपको बताई जाती है। साथ ही साथ अगर आप चाहे तो आप Online CCC का Test दे सकते है इससे आपको ये पता चल जाता है की आपको किस तरह से Online exam को देना है, और आपकी Practice भी हो जाती है। 

CCC Admission Process

CCC का Exam कब होता है – CCC Exam Full Detail in Hindi 

NIELIT हमेशा CCC Computer Course का Exam Conduct करवाता है, आप साल मे कभी भी इसका Exam दे सकते है, जब आप CCC Course मे अपना Registration करते है तो उसमे सभी details आपको दी हुई होती है। 

जब आप CCC का Registration करते है तो आपसे आपका Examination City और Exam Month मतलब आप किस महीने मे Exam देंना चाहते है इसके बारे मे पूछा जाता है, आप अपने सुविधा के अनुसार City/Moths का Selection कर सकते है। Finally जब आपका Exam आता है तो आप अपना Admit Card download करके आसानी से CCC के Exam को दे सकते है। 

Best CCC Book in Hindi Under 200 Rs at Amazon, Just   Click It


CCC Course Syllabus क्या है? CCC Course Syllabus in Hindi pdf download 

अगर आपको नही पता कि CCC के Exam में आपको क्या-2 पढ़ना है, CCC का Syllabus आखिर क्या होता है तो आप देख सकते है और साथ ही साथ आप CCC के syllabus को pdf में आसानी से download भी कर सकते है। Read More Articles:-Computer MCQ Notes Hindi PDF Download

Module-1 Introduction to Computer & Basic Concepts

  • What is the computer
  • Concept of Hardware and Software

Module-2 Operating Systems

  • Basics of Operating System
  • The User Interface
  • Operating System Simple Setting

Module-3 Elements of Word Processing

  • Word Processing Basics
  • Opening and Closing Documents
  • Text Creation and manipulation
  • Formatting the Text
  • Table Manipulation

Module-4 Spread Sheet

  • Spread Sheet Basics
  • Elements of Electronic Spread Sheet
  • Manipulation of Cells
  • Function and Charts

Module-5 Introduction to Internet, www and Web Browsers

  • Internet, www and Web Browsers Basics
  • Basics of Computer Networks
  • Internet
  • Services on the Internet
  • Preparing Computer for Internet Access
  • Web Browsing Software
  • Search Engines

Module-6 Communication and Collaboration

  • Basics of Communication and Collaboration
  • Basics of E-mail
  • Using E-mails
  • Advance email features
  • Instant Messaging and Collaboration

Module-7 Application of Presentation

  • Basics of Application of Presentation
  • Creation of Presentation
  • Preparation of Slides
  • Providing Aesthetics
  • Presentation of Slides
  • Slide Show

Module-8 Application of Digital Financial Services

  • Basics of Application of Digital Financial Services
  • Why Savings are needed?
  • Drawbacks of keeping Cash at home
  • Why Bank is needed?
  • Banking Products
  • Documents for Opening Accounts
  • Banking Service Delivery Channels
  • Insurance
  • Various Schemes
  • Social Security Schemes
  • Bank on your mobile

CCC Syllabus free Download करने के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करे। 

अगर आप चाहते है कि CCC के Syllabus को आप Pdf file में download कर ले और कभी भी इसको अपने Mobile में पढ़ सके, तो उसके लिए आप नीचे download now के बटन पर click करके pdf file को आसानी से download कर सकते है।Arrow

CCC Syllabus Download Now


CCC Grading System Details

दोस्तो CCC के Exam मे आपको Total 100 Question मिलते है, और हर एक Questions 1 Marks का होता है, मगर सबसे best बात ये है की, CCC के Exam मे Negative Marking नहीं होती है। 

CCC की Over All पूरी परीक्षा 100 अंको की होती हैं. जिसमे से Students को Paas  होने के लिए 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं। आइये CCC के Various Grading Systems को जानते है। 

Correct Answer Grade
50 से कम Fail
50-54 D
55-64 C
65-74 B
75-84 A
85 से ज्यादा S

CCC Course करने के आखिर क्या-2 फायदें है? Benefits of CCC Courses in 2021?

एक Students की Life मे CCC Computer Course के various benefits है, आइये कुछ benefits को जानते है। 

1)–आज भी ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स है जिनको Computer चलाना तक नहीं आता है, ऐसे Students आसानी से CCC Course को करके अपने Computer के Basic Fundamentals Knowledge को हासिल कर सकते है। 

2)–अक्सर सभी Offices मे MS Word, Excel और Powerpoint पर वर्क किया जाता है, ऐसी Condition मे एक Student CCC Course जब करता है तो उसको ये सभी जानकारी प्राप्त होती है जिससे उसका Knowledge बढ़ता है। 

3)–एक 10th Class का Student भी अपने Computer के basic knowledge को Improve करने के लिए CCC का Course कर सकता है। ccc benefits hindi

4)–CCC का Course करने पर आपको (NIELIT) की तरफ CCC paas का एक  Certificate Provide किया जाता है जो आपके Computer में Diploma Course करने का Proof होता है।

5)–जब एक Student सरकारी नौकरी की Prepration करता है तो CCC करना उसके लिए इसलिए जरूरी हो जाता है की बिना इस Exam को पास किए बिना आप किसी भी Sectors मे नौकरी नहीं पा सकते है।

CCC से Related किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप NIELIT की Official website पर जा सकते है Click Here:Visit Plz


CCC Notes in Hindi Pdf Download कैसे करे?

अगर आपको CCC के हिन्दी Notes को PDF files मे download करना है तो आप Simply download now के button पर click करके आसानी से PDF files को download कर सकते है। 

Download Now


CCC Computer Course Book को Amazon से कैसे Buy करे?

दोस्तों अगर आप ऐसे शहर में रहते है ,जहाँ पर Books को खरिदने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है तो ऐसी Condition में आप CCC Computer Course की Book को Amazon से Online भी Buy कर सकते है। Read More Articles:-Indeed India क्या है? Indeed jobs India all information

अगर आप CCC book को amazon से Buy करना चाहते है तो नीचे दिए गए Button पर Click करके आसानी से Book Buy कर सकते है।।ccc book

amazon button


CCC Course Students Various FAQs details

अक्सर बहुत सारे Students के Mind मे CCC Course को लेकर बहुत सारे सवाल होते है, आइये कुछ Common Questions को Discuss करते है। 

Question:- मैं CCC Exam मे Fail हो गया, तो मैं क्या again Paper दे सकता हु?

Answer:- जी हा! अगर किसी कारण वश आप CCC Exam मे Fail हो जाते है तो आप दुबारा CCC का Exam दे सकते है, मगर आप जब भी CCC का Exam दे तो पूरी Prepration के साथ Exam दे।

Question:- मैं CCC का Admit Card/Certificate कैसे Download कर सकता हु? 

Answer:- आप CCC से Related किसी भी तरह की जानकारी के लिए NIEIET की Official website पर जाए और वहा  से आप अपना Admit Card, अपना CCC का Colour certificate आसानी से Download कर सकते है।


अगर CCC से Related आपका कोई भी सवाल और हो तो आप मुझे Comment कर सकते है, मैं आपके हर सवालो का जवाब तुरंत दूगा। 

CCC Previous Year All Pdf in Hindi Download

Download Now

Adobe Photoshop Book Pdf in Hindi

Download Now

DCA Computer Course Hindi Book Download करे

Download Now


Note:-

दोस्तो ! अगर किसी Problem की वजह से Computers/CCC के Notes आप Download नहीं कर पा रहे है, आपको नोट्स download करने मे किसी भी तरह की समस्या आ रही है, तो आप मुझे Email करे, मैं आपको Computers? CCC/DCA के Various Notes को आसानी से Provide कर दूगा। 

This is My Email ID:- [email protected]

अगर आप नौकरी पाना चाहते है और CCC Course करने का सोच रहे है और आपको जानकारी नहीं है तो आप इस Video को ध्यान से देखे

इन आर्टिक्ल को पढ़े:-

Summary of The Article:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की  CCC Computer Course क्या है??? CCC Computer course कैसे करे? CCC Course Syllabus क्या है? CCC Course Syllabus in Hindi pdf download कैसे करे?

CCC से Related सभी जानकारी आज मैने आपको दी, अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

1 thought on “CCC Computer Course क्या है- CCC Syllabus, Fee Papers Download”

Leave a Comment