Dosto! Tally सीखते समय आपके सामने ऐसे बहुत सारे Words आते होंगे, जिनका मतलब शायद ही आपको पता हो? एक ऐसा ही शब्द आप जब Ledgers में Groups को select करते है तो आपके सामने आता होगा, Sundry Creditors क्या आप जानते है कि Sundry Creditors क्या है? आज के आर्टिकल में हम लोग ये ही words की हिंदी definition जानेंगे।।
अगर Sundry Creditors की meaning बात की जाए तो simple शब्द में इसका मतलब होता है “लेनदार”
मतलब जब भी हम उधार पर माल को purchase करते है उसको ही हम Accounting Terminology में Sundry Creditors कहते है, आइये detailed information जाने।।
Sundry Creditor क्या है? Sundry Creditors Meaning in Hindi 2022?
जब भी हम कोई business शुरू करते है तो दो तरह की Terminology आपको Accounting Terms में देखने को मिलेगी।।
पहली Sundry Creditors और दूसरी Sundry debitors.
Sundry Creditors का Simple सा मतलब है कि जब भी हमारे business से हम कोई भी goods हम किसी Party/Company/Firm से उधार पर purchase करते है तो उस Party/company को हम Accounting भाषा मे हम Sundry Creditors के नाम से जानते है।।
ऐसे सभी लोग Sundry Creditors के अंतर्गत आते है, जिनसे हम Business में उधार पर माल खरिदते है और जिनको हमे पैसा देना होता है उनको Sundry Creditors कहते है।।
Sundry Debetors की अगर बात करे तो हमारे Business में जब हम किसी Customers को उधार पर माल बेचते है तो उनको accounting की भाषा मे Sundry Debetors के नाम से जाना जाता है।
Sundry Creditors का Ledger Tally में कैसे बनाये? How to Create Sundry Creditors Ledger in tally?
जो भी Students नए होते है उनको अधिकतर Sundry Cteditors और Sundry Debtors के ledgers create करने में हमेशा Confusion होता है, उन Students के लिए मैं एक बात कहना चाहूंगा कि Tally सीखते समय कभी भी किसी भी टॉपिक में confused हो तो तुरंत Confusion को दूर कर ले।
Sundry Creditor Party Ledger Creation
वरना अगर आपने Ledger Creditors का बनाना है और आप गलती से Debtors का group select कर दिया तो पूरा Accounts इधर का उधर हो जाएगा, जिसका Negative impact आपकी Balance sheet पर दिखाई देगा, आइये Sundry Creditors का ledger create करना सीखें।
अगर आपको Ledger बनाना नहीं आता और आपको Ledger Create करने मे, Groups Selection करने मे Problems आती है तो आप इस Article को पूरा जरूर से पढ़िये:- टैली मे लेजर क्या है? टैली मे लेजर बनाने का तरीका
Sundry Creditors का Group कैसे Select करे?
आप जब किसी तरह की खरीदारी करते है तो टैली में उसकी सभी Entry को हम purchase Voucher में करते है Generally Purchase हम लोग उधारी में करते है यही की Credit में करते है।
आइये Sundry Creditors का Group select करने के लिए आपको सबसे पहले Tally मे सभी Groups की meaning पता होना बहुत ही जरूरी है, तभी आप Tally मे Groups को select कर सकेगे।
अगर आपको Tally मे Groups की जानकारी को जानना है, तो आप मेरे इस Article को पूरा पढे:- टैली में Group क्या है? Groups in Tally
Sundry Creditors की Entry के लिए कौन सा Accounting Voucher use करते है, आइये जाने।।
अगर आप किसी भी पार्टी या कंपनी से उधार पर माल को खरीदते है तो Simply उसके लिए हम जो Accounting Voucher Use करते है उसको कहते है, Purchase Voucher
Definition of Purchase Voucher:- आप जब किसी तरह की खरीदारी करते है तो टैली में उसकी सभी Entry को हम purchase Voucher में करते है Generally Purchase हम लोग उधारी में करते है यही की Credit में करते है।
Tally हमको दोनो ही तरह की Entry करने की Facility Provide करता है ,फिर वो चाहे Cash Me Purchase हो या फिर Credit Me Purchase हो, Purchase Voucher कुछ इस तरह से Show होता है।
Purchase Voucher
Tally में Sundry Creditors की Entry Accounting voucher में कैसे करे?
अगर आप किसी से माल खरीद रहे है तो उसकी सभी एंट्री को हम purchase voucher में record करते है,
अगर आप जानना चाहते है कि Purchase voucher में Entry कैसे करे, तो आप इस Article को पूरा पढिये, इसमे मैंने हर एक Terms को briefly explain किया है।
Click here to read it:–Tally Me Purchase Entry Kaise Kare पूरी जानकारी जाने?
Tally Hindi ईबुक को Buy कैसे करे ??
Tally Hindi ईबुक 50 rs/-
Read More Articles:-:-
- टैली सीखने के बाद job कैसे मिलेगी? आइये जाने
- Tally Trainer कैसे बने-Jobs, Salary detailed information
- Tally ACE Course क्या है? Tally Certification Course 2020 पूरी जानकारी
- Cost and Management Accounting Hindi Notes Pdf
- Sundry Debtors क्या है? Sundry Debtors Meaning in Hindi?
- Computer English Typing Book Pdf Download
About The Post:-
आज मैंने आपको ये बताया कि Tally Me Sundry Creditors क्या है? Sundry Creditors Meaning in Hindi? अगर आपको Tally, Accounting और जीएसटी की जानकारी चाहिए तो आज ही visit करे।
अगर आपको Sundry Creditors का Ledger बनाने मे कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे मेल कर सकते है , मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।