Indeed India का नाम शायद आपने सुना होगा, अगर नही सुना तो आज मैं आपको बताने वाला हु। 20203में jobs की बहुत ज्यादा मारामारी है, अगर आप भी Online job search कर रहे है तो इस article को end तक पूरा ध्यान से पढिये।। आज कल हर एक Field Digital होती जा रही है, ऐसे में Jobs उन्ही स्टूडेंट्स को मिलती है जिनके पास Technical Knowledge होती है, अगर आप भी कोई टेक्निकल कोर्स कर लिए है और job find out कर रहे है तो आज मैं आपको Indeed Online jobs search के बारे में बताउगा, क्या आप जानते है की Indeed Kya Hai तो,Indeed jobs in 2024 all info आइये जाने।।
Indeed India क्या है? What are Indeed jobs in 2024?
Indeed एक Job Search Portal है, जहाँ आप हर Field की jobs को आसानी से Search कर सकते है और अपनी Qualification के behalf पर उस Job को Online ही apply भी कर सकते है।।
Indeed website की शुरुआत 2004 में हुई थी , उस समय ये website उतनी popular नही थी क्योंकि उस time पर कोई भी व्यक्ति Online jobs search नही करता था।
Indeed पर job apply करने के लिए आपको Simply Indeed की website पर अपना एक Well professional Profile Create करना है, उंसमे अपना एक Resume Upload करना है and finally Profile Complete करने के बाद आप Jobs के लिए apply कर सकते है।।
- Read More article:- Workindia App से Job कैसे Search करे?
- Read More Articles:- Online Teaching करके पैसे कैसे कमाये?
- Read More Articles:-घर बैठे Online Paise kaise kamaye?
अगर मैं Indeed के Users की बात करू तो 2023 में इसके 100 मिलियन Active users हूं और Indeed का एक App भी आपको Play store में मिल जाएगा, जिसको की 50 से ज्यादा देशों में लोग use करते है और यह Apps काफी भाषा में Available है।। Read More Articles:- Part Time Job कैसे Search करे
Indeed में New Registration कैसे करे? How to Create Account in Indeed 2021? आइये जाने
अगर आप एक Fresher Student है और Jobs find out कर रहे है तो आप Indeed में अपना registration करके आसानी से Jobs search कर सकते है और अपनी Eligibility के behalf पर उस job को apply भी कर सकते है, आइये जानते है कि Indeed में Registration कैसे करे।।
Indeed में Registration करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को follow करना पड़ेगा।
STEP:1- सबसे पहले आप Indeed की Official website पर जाए, Click here to go website-Indeed
STEP:-2 अब आपको Right Side में Sign in का एक Option दिखाई देगा, उस पर Click करे।
STEP:3- अब आप Scroll करके नीचे आये, यहाँ आपको Create a Account free का एक option show होगा उस पर Click करे।
STEP:4- यहाँ आप अपना Email Id और Password fillup करे और i’m not a robot के Captcha को Check करे और finally Create Account के button पर Click करे।।
STEP:5- अब आपकी Email id पर एक Verification link आया होगा, आप अपना email open करके इस link पर click करके इसको Verify करे।
Finally आपका Indeed का Account Create हो चुका है।। Read More Articles:- Online Jobs क्या है? Online Jobs for Students full Information?
Indeed में Registration करने के बाद अपना Resume कैसे Upload करे? All Profile Complete Creation Procedure जाने॥
जब आप Indeed में New id अपनी बनाते है तो आपको अपनी Profile को 100% Complete करना होता है, जिसमे आपको अपना Resume upload करना, अपना Work Experience add करना और भी आपकी Details को add करना होता है।।
आइये Indeed में अपनी Profile कैसे Setup करे, इसकी जानकारी देता हु।। So Follow these Steps Carefully
जब आप Indeed मे Login करेगे तो आपको अपना प्रोफ़ाइल का Icon Show होगा, आप उस पर Simply जैसे ही Click करेगे, आपको Resume का एक option दिखाई देगा आप उस Option पर Click करे और अपना Updated Resume को Upload करे।
जैसे ही आप Resume को Upload करते है तो आपको अधिकतर सभी Details को Indeed Resume से Fetch कर लेते है। आप Indeed मे और कोई भी details अगर मागता है तो आप उसको भी Fillup करे और अपनी Profile को कंप्लीट करे।
My Profile Details In Indeed
अगर आप चाहे तो अपना Upload Resume को देख सकते है इसको Update भी कर सकते है। यहा आपको आपकी Indeed Profile दिख जाती है और जब आप Company मे Job के लिए apply करते है तो येही सभी details Company को show होती है, इसलिए आप अपनी Indeed profile को Updated रखे, तभी Company की तरफ से आपको Call आएगा।
Indeed में Login कैसे करे? indeed login India 2020 पूरी हिंदी जानकारी जाने।
अगर आपने Successfully अपनी Id Indeed पर बना ली है तो आप indeed में कैसे Login कर सकते है, आइये उसकी जानकारी जानते है।।
STEP:-1 सबसे पहले आप Indeed की official website पर जाए, आप App से भी आसानी से Login कर सकते है
STEP:2-अब आपको Right side में Sign in का option show होगा उस पर Click करे।
STEP:3- अपना Email id और Password Fillup करे और Sign in के button पर Click करे और Login करे।
Indeed India jobs कैसे Search करे? job indeed India for Students Detailed all information?
मैंने अपने कई Articles में आपको ये बताया है कि आप Indeed की मदद से अपने qualification और experience के behalf पर किस तरह से Jobs search कर सकते है, अगर आपने वो Article read नही किया तो जरूर read करे:-Indeed App से job कैसे search करे? आइये जाने।
More Job Searching Websites Details just Read This Articles:- Workindia App से Job कैसे Search करे?
Indeed App कैसे Download करे? How to download indeed app 2022, आइये जाने।।
अब जब 2020 में सभी work digitally possible है तो Jobs search करने के लिए हम वेबसाइट क्यों visit करे, ऐसे आज के Youth का मानना है, जो कि एक हद तक ठीक ही है।
अगर आप Indeed को अपने Mobile से ही चलाना चाहते है तो आप indeed के app को Play Store से आसानी से download कर सकते है और Use कर सकते है।।
Indeed app Download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर click करे।
Indeed Customer Care Number India all Information?
Indeed की Customer Care से related किसी भी तरह की help के लिए आप India के Customer care Number पर Call करके आसानी से अपनी Problems को share कर सकते है।
Indeed Customer Care Number Details:- 800-462-5842
Indeed से Job पाने के लिए क्या-2 Strategy Follow करे? आइये जाने।
दोस्तो indeed से अगर आपको job पाना है तो कुछ खास बातों का ध्यान आपको देना पड़ेगा, आइये जाने।
1):- जब भी आप Indeed में job search करे तो Company की requirements और Conditions etc को जरूर से Read करे।
2):- आपके पास जब भी Indeed की तरफ से Call आये तो आप HR से सभी details को पूछे जैसे कि आपको directly interview करवाया जाएगा या नही, आपसे interview के नाम पर कोई Fees तो नही ली जाएगी ऐसे सवालों को आप उस comapny के HR से जरूर पूछे।।
3):- अगर कोई Company आपसे किसी भी तरह का पैसा मांगती है और ये बोलती है कि interview selection के बाद पैसे return हो जायेगे तो ऐसी Company में interview देने ना जाये।।
4):- आप केवल उन्ही Company में Inteview के लिए जाए जहाँ आपसे किसी भी तरह का पैसे ना लिए जाए, केवल interview के लिए बुलाया जाए तो ऐसी Companies genwin होती है आप इनपर Trust कर सकते है।।
5):- आप जब interview के दौरान HR से बात करे तो Professionally way से उनके questions का answer दे, क्योंकि दोस्तो first impression is the Last impression.
Various Indeed all jobs Notification in My Inbox
Read More Articles:-
- Online Part Time Jobs in Accounting Field पूरी जानकारी
- DCA Course क्या है? DCA Course Syllabus, Fees and Notes Download
- Home Based Job Online कैसे Search करे?
- Tally Course क्या हैं? Tally Course in Hindi?
- Tally Jobs Salary All Information in 2020 हिन्दी में जाने
- CCC Computer Course क्या है? CCC Syllabus, Fee Question Papers Download
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की Indeed kya hai? Indeed से job कैसे search करे? Indeed jobs in 2021 all information? Indeed App alert पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने,अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।