Hii Dosto! क्या आप एक Tally या Accounts के स्टूडेंट्स है? अगर Commerce की field से belong करते है तो आपने Gst का नाम तो जरूर से सुना होगा? आखिर क्या होता है Gst Tax, आज हम इसी Topic के बारे में बात करेगे और साथ मे मैं आपको Gst hindi book pdf कैसे download करे, इसके बारे में भी बताउगा।।
जब भी हम टैली सीखने जाते है तो अक्सर हमको gst की हिंदी book की जरूरत पड़ती है मगर आपमे अक्सर देखा होगा कि Internet पर English books आपको ज्यादा मिलेगी.
मगर आज मैं अपने उन सभी students जिनको हिंदी में gst की book चाहिए, वो लेकर आया हु तो इस book को कैसे download करे इसके बारे में जानकारी को जानने के लिए इस article को पूरा पढिये।।
जीएसटी क्या है? What is GST?
दोस्तो सबसे पहले GST का Full Form जानते है कि क्या है, तो सरल भाषा मे बताये तो इसका फुल फॉर्म है Goods and Service Tax
मतलब की आप जो भी Goods और Services buy करेगे तो उसके ऊपर जो अब Tax Charge किया जाएगा उसको ही हम GST कहेगे।। Read This Article:-10 Simple Steps for Create GST Bill
Finally GST के नाम से आप अंदाजा लगा सकते है कि ये Tax goods और Various Servies पर लगाया जाएगा। GST का main उदेश्य ये है कि पूरे भारत मे सिर्फ एक Tax लगाया जाए इसलिए कहा जा रहा है कि One Tax One Nation
अगर हिंदी भाषा मे कहे तो इसका नाम वस्तु और सेवा कर कहा जाता है। GST को सरकार ने 2017 में लागू किया था, gst के आने के पहले जो भारत मे Tax लगता था, वो Sales tax, Excise Tax Service Tax और VAT etc ऐसे कई तरह के अलग-2 टैक्स लगा करते थे, मगर अभी gst के आने के बाद पूरे भारत मे सिर्फ और सिर्फ एक Tax लगेगा Only GST
Types of GST full information
Types of GST | The authority which is benefitted | A priority of Tax Credit use |
CGST | Central Government | CGST IGST |
SGST | State Government | SGST IGST |
IGST | Central Government and State Government | IGST CGST SGST |
Major Features Of GST:-
- Tax on Consumption
- No Cascading Of Taxes
- Complete Online System
- Billing at Each Stage
- No Arbitrary Rates
GST Hindi Book PDF Free Download 2023??
अगर आपको इस जीएसटी हिन्दी book को बिलकुल मुफ्त मे download करना है, तो आप नीचे दिये गए download now के button पर click करके आसानी से इस book को Download कर सकते है और अपने Mobile/Computer या Tab मे आसानी से book को पढ़ सकते है। Read More Articles:- GST Return Kaise file kare
GST Return Hindi Book Pdf Download
Hindi Typing Book PDF Download-Sneh Hindi Book
दोस्तो, अगर आपको Hindi Typing की Book नहीं मिल रही है, तो आप नीचे दिये गए Download Now के बटन पर click करके आसानी से हिन्दी typing book को download कर सकते है।
GST Bill format Free Download
1:- Gst Formats in Hindi: Click Here Download Now
2:-Gst Formats in Hindi: Click Here Download Now
3:- Gst Formats in Hindi: Click Here Download Now
4:- Gst Formats in Hindi: Click Here Download Now
5:-Gst Formats in Hindi: Click Here Download Now
6:-Gst Formats in Hindi: Click Here Download Now
Best GST Book Buy at Amazon?
अगर आप जीएसटी की बुक को ऑनलाइन Buy करना चाहते है, तो आप Amazon से सस्ते Rates पर books को Buy कर सकते है। आप नीचे दिये गए इस Link पर click करे और बुक्स को Buy करे। GST Books Store
Tally मे जीएसटी का Ledger कैसे बनाए? आइये जाने
अगर आप Tally सीख रहे है तो tally मे जीएसटी का Ledger कैसे बनाते है, उसको जानकारी के लिए आप इस article को read कर सकते है। Read This Article:- टैली मे लेजर क्या है? टैली मे लेजर बनाने का तरीका
CGST Ledger Creation
SGST Ledger Creation
IGST Ledger Creation
Sale Voucher Entry in Tally ERP9 with GST
अगर आप tally मे Sale bill को कैसे बनाए, इसकी जानकारी को जानना चाहते है तो इस article को पूरा पढे। Read This Article:- टैली मे जीएसटी बिल कैसे बनाए? पूरी जानकारी
GST Hindi Book आखिर एक Accounting के Student के लिए क्यों जरूरी है?
दोस्तो जैसा कि आप जानते ही है भारत मे Gst आ चुका है और अगर आप एक Commerce stream के students है या आप Tally Accounting का Course कर रहे है तो आपको GST की proper knowledge होना बहुत ही जरूरी है।।
Tally Students के लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि GST कैसे लगाए? GST Bill Tally में कैसे बनाये etc, ऐसी बहुत सारी जानकारी एक Accounts के स्टूडेंट को जानना बहुत जरूरी है, और GST की ये बुक आपकी काफी मदद कर सकती है।।
आज ही आप इस Book को Pdf में download करे और GST की Proper knowledge ले। अगर आपको जीएसटी में Entry करने से संबंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो आप मुझे Comment कर सकते है।। Read More:- 10 Simple Steps for Create GST Bill? हिंदी जानकारी?
Some important Disclaimer of GST Hindi Book
मैं आप सभी विद्यार्थियों से ये बताना चाहूंगा कि ये GST Hindi Book को मैंने Create नही किया है, इसको मैंने Internet से Download किया है, just for the Studies purpose
अक्सर Students को Internet पर हिंदी Books मिलती नही है और अगर मिलती भी है, तो उसका Content proper नही होता है इसलिए मैं अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको ये GST Hindi Book pdf file में provide कर रहा हु।
Disclaimer:-Technicalcube.in does not own this book, neither created nor scanned. We just providing the link already available on the internet.
Tally with GST Hindi Ebook को Buy कैसे करे ??
Tally Hindi ईबुक 50 rs/-
Read More Articles:-
- GST Practitioner कैसे बने?
- GST State Code List PDF Download
- GST offline tool Download
- Best accounting software for GST
- GST Hindi Book PDF Free Download
- Hitech GST Billing Software क्या है? Best Billing software
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि जीएसटी क्या है? GST Hindi Book Free PDF Download कैसे करे? GST Hindi pdf download कैसे करे पूरी जानकारी जाने?
gst pdf in hindi से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Thanks sir can you send all article in PDF format to me, please nice information and very helpful. Thanks
I Want to tally Notes in Hindi
Very useful information sir thaks a lot
Welcome vivek
Much thanks sir, these notes all are very helpful for me. Definitely I will share with my friends.
Welcome Poonam