Online Paise Kaise Kamaye in Hindi: दोस्तो जैसा कि आप सब जानते है कि इस समय ऐसी Crisis आ गई है कि पूरा देश Lockdown है, इस Condition में सबसे बड़ी Problem यह है कि पैसे कैसे कमाये? आज सारे Offices, Business बंद है। क्या आप भी Internet पर ये Search करते है कि घर बैठे Online paise kaise kamaye? lockdown me paise kaha se kamaye?
आज के इस article में हम जानेंगे कि आप Internet से पैसे कैसे कमा सकते है, साथ ही साथ हम Discuss करेगे की Online पैसे कमाने के लिए क्या,कुछ investment करनी है या नही, बहुत सारे सवालो के जवाब आज मैं आपको दूँगा तो आइये जाने।।
Online paise Kaise kamaye? Make Money from Home in 2024
आज 2022 एक Digital world है, अब आप अपने घर बैठे भी Internet के जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है मगर इसके लिए आपके पास कोई Skills होना बहुत ही जरूरी है।। Read It:- Telegram Se Paise Kaise Kamaye 2023
दोस्तो जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Market में 2 ही चीजे आप Sell कर सकते है, पहला कोई Product और दूसरा कोई Services, मतलब की अगर आपके पास कोई Product है तो आप उसको Sell करके पैसे कमा सकते है।
दूसरा अगर आपके पास कोई ऐसी Service है मतलब कोई Skills है तो उसके जरिये आप पैसे कमा सकते है।
अब Skills कुछ भी हो सकती है Like:- Graphics Desiging, Programming, Website development, Content writing etc!!!
- Read More Articles:- Home Based Job Online कैसे Search करे?
- Read More Articles:- Online Railway Ticket Kaise Book Kare
How to Make Money Online – गूगल पर पैसे कैसे कमाए
आज मैं आपको कुछ ऐसी ही Famous Skills के बारे में बताउगा जिसके जरिये आप Ghar बैठ कर आसानी से पैसे कमा सकते है।।
- Blogging से पैसे कमाना
- Youtube के जरिये पैसे कमाना
- Various Online Tution Teaching करके पैसे कमाना
- अपनी किसी Particular Skills और Services को Sell करके पैसे कमाना (Sell Your Skills)
- Fiverr से ऑनलाइन पैसे कमाना
- URL Shortner जैसी Websites से पैसे कमाना
- Content लिखकर पैसे कमाना
- Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाना
Blogging से पैसे कमाना :-
Blogging se paise kaise kamaye in 2022 ये सवाल अगर आपके भी Mind मे आत ही होगा,अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो Blogging एक बहुत ही बढ़िया तरीका है online earning करने का, आइये blogging के बारे में detailed में जानते है।।
अभी कुछ लोग ये सोच रहे है कि Blogging क्या होती है, तो मैं उन सभी लोग को बताना चाहूंगा कि अगर आप किसी भी चीज में Expert है तो आप Blog के जरिये दुसरो को बता सकते है
मतलब की आप अपनी Skills को अपने blog में लिख सकते है और लोगो के साथ share करके इससे पैसे भी कमा सकते है, इसी को Simple भाषा मे blogging कहते है।।
आइये Example एक लेते है कि आपको Computer Programming की अच्छी knowledge है, तो आप अपनी इस knowledge को एक Blog में लिख सकते है, इसमे आप अपना personal experience share कर सकते है।।
अब blogging तो ठीक है, मगर इससे हम पैसे कैसे कमाएंगे, आइये जाने। Read MoreArticle:- Lockdown मे Online Part Time Jobs से पैसे कैसे कमाए? आइये जाने
शुरवात में आप Google Adsence की मदद से अपने Blog को Monitize करके पैसे कमा सकते है मतलब की आप Google adsence का Approval लेकर Adsence की ads को लगा सकते है और उससे कुछ Revenue generate कर सकते है।।
जब आपका Blog famous हो जाता है तो आप अपने Blog से Multiple Source of Income कर सकते है।
जिसमे आपकी Affiliate Marketing और Sponsored Post शामिल है।। Read More Articles:-Indeed क्या है? Indeed job Search कैसे करे?
जब Blog पर Millions में Traffic आने लगता है और एक Authority Build हो जाती है तो आप Blog से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।।
Youtube के जरिये पैसे कमाना:-
youtube se paise kaise kamaye 2020, अगर हम Youtube की बात करे तो आज हर व्यक्ति Youtube पर Videos, Entertainment, Education etc से related videos को daily basis पर देखता है।।
अगर आप किसी भी चीज में Perfect है, आपके अंदर कोई कला है तो आप Youtube पर Videos बना सकते है और उससे बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है।।
Videos बनाने के लिए आपके पास किसी चीज की Expertize होनी बहुत ही जरूरी है और साथ ही साथ आपके बोलने की कला, Body Language और Presentation Skills etc चीजे बहुत ही ज्यादा मायने रखते है।।
अब Youtube से कैसे earning होगी, आइये उसको जाने।।
Youtube पर आपने देखा होगा कि जब आप कोई Video देखते है तो उस Videos पर Ads आती है इस ads की help से आप Earning कर सकते है।।
अभी ads के लिए आपको अपने Youtube Channel को adsence के साथ Monitize करना होगा उसके बाद आप अपने Videos पर adsence की ads लगा सकते है।।
Finally जब Channel grow कर जाता है तो आप Multiple source से Earning कर सकते है।। जिसमे affiliate Marketing और Sponsored Video Promotion and Paid Reviews शामिल होते है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।।
Read More Articles:- Quora से पैसे कैसे कमाए? Make Money Quora
Make Money Online Hindi Book Download
Online Teaching से पैसे कमाना
online tuition kaise padhaye, आज कल 2022 में बहुत सारे काम हम Online ही करना पसंद करते है ऐसे में Education की बात की जाए तो लोग Online Tution/ Online Classes लेना काफी पसंद करते है।।
अब ये सवाल आपके Mind में आता होगा कि Online Tuition से कैसे हम पैसे कमा सकते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज Internet पर बहुत सारी Websites available है जहाँ आप Online कोई भी Course सीख सकते है।।
ऐसी ही एक Famous website है Udemy, इसमे आप अपना Course बना कर upload करके उसको Sell कर सकते है। अब वो Course कुछ भी हो सकता है,
supppse आप एक Web developer है तो आप अलग-2 Programming Languages का अपना Video create करके Udemy पर Upload करके उसको आसानी से sell कर सकते है।।
Udemy पर जब भी कोई Student आपके Course को buy करेगा तो Udemy अपना कुछ percent commission cut करके बाकी Payment आपको आपके Account में send कर देगा।।
Read More Articles:- Online Teaching करके पैसे कैसे कमाये?
तो अगर आपके पास किसी भी तरह की Skills है तो आप उसके जरिये बहुत सारे Platforms से पैसे कमा सकते है।। अगर आप भी इस Lockdown me padhai kaise kare तो मैं आपके लिए कुछ Website का Link Provide कर रहा हु,
आप इस Link पर Click करे और जाने की आप किस तरह से इस लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।
Business Idea Book Free Download
अपनी Skills Sell करके पैसे कमाना
इंडिया में बहुत सारे लोग रहते है और हर किसी के पास कोई न कोई Skills जरूर से होती है। मैं यहा पर Technical Skills की बात मैं कर रहा हु।।
Skills को sell करके पैसे आप आसानी से कमा सकते है, अब वो Skills Technically कुछ भी हो सकती है Like:- Website desiging, Website development, App Development, SEO, SMM, Content Writing, Video editing etc
अगर आपके पास इनमें से कोई भी Skills है, तो आज कल बहुत सारे लोगो को जरूरत पड़ती है जो उनका काम Online ही कर दे, ऐसे में आप अपनी Skills का फायदा उठाकर आसानी से पैसे कमा सकते है।।
Fiverr से ऑनलाइन पैसे कमाना
fiverr se paise kaise kamaye 2022: क्या आप भी से Online पैसे कमाना चाहते है, अगर Fiverr की बात करे तो Fiverr एक तरह की Freelancing website है, जहाँ आप अपनी Skills को Sell out करके पैसे बना सकते है।
Fiverr में skills को Gig कहते है, और इसकी कीमत आप Minimum 5$ से शुरू कर सकते है बाद में आपकी Profile अच्छी Build हो जाने के बाद आप अपने Gig का रेट increase कर सकते है।।
Fiverr पर कोई user जब आपकी Gig खरिदता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है। basically Fiverr आपकी gig के amount का 20% खुद रखता है और बाकी आपको दे देता है।।
Suppose आपको Graphice desiging बहुत अच्छी तरह से आती है तो आप Fiver पर अपनी एक Professional Gig को ready करिए और किसी को Graphics desinging, banner etc अगर डिज़ाइन करवाना होगा तो वो user आपकी Gig देखेगा और Order करेगा।।
इस तरह से आप Fiver पर अपनी Multiple Gigs और skills के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते है।।
URL Shortener से पैसे कमाना
आज कल बहुत सारी URL shortener website internet पर है जिसमे आप URL को Short करके उसे Groups में share करके भी पैसे कमा सकते है।।
जब आपके द्वारा short किये गए URL पर कोई व्यक्ति Click करता है तो बदले में उसको एक Ads display होता है then Main website show होती है। जो भी person उस Ads को देखता है उसके ही आपको पैसे दिए जाते है
Best URL Shortener Website जो मैं आपको Suggest कर रहा हु, आइये देखे।।
adf.ly
Stdurl.com
Shorte.st
आप इन websites पर जाकर अपना Account setup करके आसानी से Url short करके पैसे बना सकते है।। मैंने काफी url shortener website use की है मगर ये website trusted है।।
Content Writing करके पैसे कमाना
दोस्तो इस Lockdown में Online पैसे कमाने का ये सबसे बढ़िया और easy method है। अगर आपको Content writing आती है तो आप आसानी से अपने घर बैठे लोगों के लिए Content लिखकर पैसे कमा सकते है।।
आज कल बहुत सारे Bloggers को Content writers की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आपको Content लिखना पसंद है तो आप उनके लिए Content लिख सकते है, और इसमें आपको तुरंत payment भी received हो जाती है।।
अगर आप ये जानना चाहते है की lockdown me paise kaha se kamaye तो आप Content Writing करके instant पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाना
दोस्तो Affiliate marketing को simple भाषा मे कहे तो किसी दूसरे के Products को जब आप Sell करवाते है तो इसके बदले Company आपको कुछ Commission देती है, उस Product को sell करवाने का इसी को हम affiliate marketing कहते है।।
2020 में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। अगर आपके पास Audience है तो आप आसानी से affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।।
India में जो Popular Affiliate Marketing platforms है, उनमें से Amazon और Flipkart Top में है।
अगर आपके पास कोई ब्लॉग है, कोई Youtube Channel है तो आप अपने Niche मतलब सब्जेक्ट के behalf पर Amazon से Product को search करके उसको अपने Blog/ Youtube Channels के जरिये sell करके Affiliate Commissions को generate कर सकते है।।
Affiliate marketing के और भी Various बहुत सारे Networks है जिनमे आपको एक sale का 40 से 50$ का Commissions भी Company provide करती है।।
online paise kaise kamaye in hindi 2020, इससे related काफी सारे Platforms के बारे मे आज हमने जाना मुझे उम्मीद है की आप इस Lockdown मे इन सभी Platforms का use करके बहुत ही आसानी से Internet से पैसे कमा सकते है।
Internet से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या-2 होना required है?
अगर आप इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको किन-2 चीजों की जरूरत पड़ सकती है, आइये उसके बारे मे discuss करते है।
- आपके पास एक Laptop/Computer या फिर एक Smart Phone होना बहुत ही जरूरी है।
- एक Proper High Speed Internet Connection is Must Required
- इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास Patience होना बहुत ही जरूरी है, क्यूकी बिना Patience के आप इस field मे सफल नहीं हो सकते है।
- Internet की दुनिया बहुत ही बसी है इसलिए आपके पास इतनी समझ होनी चाहिए की आप ये पहचान सके की कौन Real है और कौन Fake… Scam से आपको बचना आना चाहिए।
Online paise kaise kamaye इससे Related आइये कुछ सवालों के जवाब जानते है?? FAQs of Home Based Jobs?
lockdown me paise kaise kamaye इसके regarding आपके Mind मे बहुत सारे सवाल आते होगे, तो आज मैं आपके सभी सवालो के जवाब डुगा और हम जानेगे की आप किस तरह से अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, आइये कुछ सवालो को जानने की कोशिश करते है।
Que:– क्या Internet से पैसे कमाने के लिए Investment की जरूरत पड़ती है।
Ans:- friends ये आपकी Skills पर depend करता है कि आप किस platform पर work करते है।
Suppose आज Fiver या Upwork जैसे Website पर खुद को registered करके अपनी Services sell करते है तो आपको कोई Investment की जरूरत नही पड़ती है।
मगर आप अगर Youtube से या Blogging से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको Domain और Hosting की जरूरत पड़ती है जिसको आपको Buy करना होता है।।
मतलब की कुछ ऐसी चीजें है जिसमे बिना आप Investment किया भी पैसे कमा सकते है इसका सबसे अच्छा Example मैं Content writing को देता हूँ।।
Que:– अभी तो मैं एक Student हु, क्या मैं Internet से पैसे कमा सकता हु।।
Ans:- दोस्त, आप एक Student है इससे फर्क नही पड़ता है इससे फर्क पड़ता है कि आपके पास कौन सी Skills है, जिसके जरिये आप पैसे कमाएंगे।।
Internet से कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है बस उसके लिए आपके पास कोई Skills होना बहुत ही जरूरी है।।
Que:- क्या internet पर जो काम हम करते है उसका Payment दिया जाता है।।
Ans:- जी हाँ! अगर आप Internet पर Trusted website या Trusted Company के साथ work करते है तो आपको उसकी Payment जरूर दी जाती है।।
मगर जब भी आप Work को Start करे ये जरूर analysis करे कि वो Company/person/website कैसी है।।
Que:- इंटरनेट से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
Ans:- दोस्तो कुछ ऐसी Skills है जिसके जरिये आप Internet से 2 से 3 दिनों में अपना work खत्म करके आसानी से पैसे ले सकते है इसका example है Upwork और Fiver मतलब Freelancer work
वोही अगर आप Blogging और Youtube की बात करे तो इसमे से पैसे कमाने में थोड़ा वक्त लगता है।।
अगर आप instant work करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Content writing करके आसानी से पैसे कमा सकते है और work end करके instant payment ले सकते है।।
Que:- मैं इंटरनेट से कितना पैसा कमा सकता हु??
Ans:- दोस्तो कोई internet से 100 rs कमाता है, कोई 1000 rs और कोई 1 लाख रुपये per month, ये Totally आपके Skills पर depend करता है कि आपको आखिर क्या-2 आता है।।
Blogging से आप बहुत पैसे कमा सकते है, फ्रीलांस एक batter option हो सकता है।।
Online पैसे कैसे कमाए, इसकी जानकारी के लिए इस विडियो को जरूर से देखे।
Read More Articles:-
- Spice Money क्या है? Spice Money से पैसे कैसे कमाए?
- Paynearby क्या है? Paynearby Retailer बनकर पैसे कैसे कमाए?
- Admob Kya Hai? Admob Se Paise kaise kamaye
- Online Teaching करके पैसे कैसे कमाये? Tally Teaching Online
- Online Part Time काम कैसे करे पूरी जानकारी
- Online Jobs क्या है? Online Jobs for Students full Information?
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि internet से Online paise kaise kamaye? ghar baithe online paise kaise kamaye 2021? आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़िये
Online paise kaise kamaye इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Best article sir thanku
welcome
Nice content bro, ghar baithe logo ko paise kamane ki trick achchi batayi hai aapne, keep it up
Thanks brother
बोहोत ही बढ़िया जानकारी।आपने बोहोत ही अच्छे लिखे है पैसे कमाने के बारे में।ये आर्टिकल बोहोत लोगो के लिए लाभदायक होगा।
धन्यवाद आपको।
Thanks, Brother
nice post
Nice article thanks for sharing keep it up
thanks
Yes, this is a good post without any doubts. You really doing a great Job. I inspired from you. So keep it up!!
Thank you so much brother
your article is valuable for me and for others. Thanks for sharing your information!
Thanks Bro
Nice..
बहुत ही बड़िया पोस्ट शेयर की है।
Thanks Madam