Bill of Material क्या है 2024 | Tally Prime मे BOM Entry कैसे करे

BOM Entry in Tally Hindi: आप सभी मेरे दोस्तो की बहुत दिनो से Query आ रही थी की Bill of Material क्या है? Bill of Materials का आखिर किस जगह पर क्या use किया जाता है, तो आप सभी के लिए आज मैं BOM के Various Concepts और Bill of Materials की Entry किस तरह से करे, उसके बारे मे पूरी जानकारी लेकर आया हु। अगर आप BOM की Entry से Related Video को देखना चाहते है तो इस Article को End तक पूरा पढ़िये। 

अगर आप एक Manufacturer है और अपना बिज़नेस टैली सॉफ्टवेयर की मदद से करना चाहते है तो आज हम आपके लिए Manufacturere Accounitng लाए है हम आपको टैली में किस तरह से Bill of Material की Accounting की जाती है इसका पूरा Step by Step बताएगे औरसाथ ही में आपको इसमें प्रैक्टिकल Videos भी मिलेगी की किस तरह से टैली में इसे प्रैक्टिकली किया जाता है

Bill of Material (BOM) क्या है? What is the Bill of Material Hindi 

Bill of Material का एक बिल (जिसे BOM के बिल के रूप में भी जाना जाता है), एक उत्पाद बनाने के लिए आवश्यक भागों, वस्तुओं, विधानसभाओं और अन्य सामग्रियों की एक व्यापक सूची है, साथ ही आवश्यक सामग्रियों को इकट्ठा करने और उपयोग करने के लिए आवश्यक निर्देश भी हैं तथा अंतिम उत्पाद बनाने के लिए सामग्री के बिल को नुस्खा और खरीदारी सूची के रूप में समझा जा सकता है, सामग्रियों का बिल बताता है कि आवश्यक सामग्रियों को क्या, कैसे और कहां खरीदना है और इसमें विभिन्न भागों से उत्पाद को इकट्ठा करने के लिए निर्देश शामिल हैं। सभी निर्माता अपने उद्योग की परवाह किए बिना उत्पादों का निर्माण करते हैं।

bill of material entry in tally

Simple भाषा मे अगर कहे तो Bill of Material हमें बताता है की किसी Finish Goods को बनाने में क्या क्या वस्तुए लगेगी और कितनी मात्रा मिलेगी और सभी प्रकार के खर्चो को मिलाकर उस एक Finish Goods को बनाने की कितनी लागत आती है, इसको ही हम सरल शब्दो मे BOM कहते है।

Tally मे BOM की Entry कैसे करे, इसके लिए आप इस Article को Read करे:- Tally में Bill of Material Entry कैसे करें? BOM Entry in Tally

Types of Bill of Materials in Hindi? आइये जाने

  • Assembly Bill of Materials.
  • Configurable BOM.
  • Single-Level BOM.
  • Multi-Level BOM.
  • Engineering Bill of Materials (EBOM)
  • Manufacturing Bill of Materials (MBOM)
  • Service BOM.
  • Sales BOM

Click Here and Watch Full Video of Bill of Material

अगर आप इसे पूरा प्रैक्टिकली टैली सॉफ्टवेयर में समझना चाहते है तो आपको निचे एक वीडियो का लिंक भी दिया गया है आप पूरा प्रोसेस डिटेल्स में Step by Step देख सकते है। Bill of Material (BOM) Entry In Tally ERP 9, Production & Manufacture Entry With GST 

 
अगर आपको हमारी वीडियो को समझने का तरीका अच्छा लगता है तो आप हमारा पूरा Tally ERP 9 With GST Course भी खरीद सकते है इस कोर्स में जो चीजे आपको मिलेगी वो इस प्रकार से है।

Tally ERP 9 Full Course only (299 rs/-) आइये details जाने

दोस्तो! Tally ERP 9 with GST के इस Course मे आपको हमारे द्वारा क्या-2 Contents मिलेगा, आइये उसके बारे मे details मे जानते है। 

मैं Course of Contents की Various Topics को नीचे Provide कर रहा हु, आप इन सभी Topics को देख ले, अगर आपको Course से Related किसी भी तरह की Query हो तो आप मुझसे Comment Box मे पूछ सकते है। 

Course of Contents in Following

Today we will provide you complete Tally ERP 9 with GST Course Step by Step Video Lectures. In This Course we will Provide You Best Tally ERP 9 Course just (299 rs/-)

  • Tally ERP 9 Full Course with GST (80 Videos Lectures)
  • Tally ERP 9 Full Knowledge
  • GST Full Knowledge
  • Return Filling
  • Bank Reconciliation
  • Tally ERP 9 Advance Videos Lectures (30 Videos)
  • BOM (Bill of Material Accounting )
  • POS (Point of Sale Accounting)
  • SEZ (Special Economic Zone )
  • Capital Goods Accounting
  • JOB Work Under GST Accounting
  • Work Contract Under GST Accounting
  • Services Accounting Under GST
  • Audit Fee Accounting Under GST
  • Import & Export Under GST
  • Composition Accounting
  • RCM (Reverse Charge Mechanism)
  • School Management Accounting
  • GST Related Complete presentation (PPT Files)
    4) GST Related All PDF Files (Rates / Schemes / HSC Code List / SAC Code List
    5) GST Related Tax Invoices Sample Files (Word Format)

Course को Buy करने के लिएनीचे दी गई Email id पर हमसे संपर्क करे:-

दोस्तो इस Course मे आपको वो सभी चीजे मिलेगी, जो आपको एक Coaching मे पढ़ाया जाता है, मैंने सभी Students को ध्यान मे रखकर इस Course को सिर्फ (299 rs/-) मे रखा है। आप सबसे पहले मेरे Youtube channel पर जाए और Free Videos को watch करे, अगर आपको मेरा Teaching का तरीका पसंद आता है तो आप बेशक Course को Buy कर सकते है। 

आपको जो Concepts Coaching मे नहीं बताया जाता है, उसको भी मैंने Cover करनी की पूरी कोशिश की है, क्यूकी मैं एक Student की Problems को समझता हु, उसको को ध्यान मे रखकर मैंने ये अपना Tally ERP 9 का Course Developed किया है। 

Email Id:- deepesh8090@gamil.com 


Tally Course Related Various information?

Tally के इस Courses के Various Topics की कुछ information आइये share करते है, जिसको आप Images मे आसानी से देख सकते है,इसमे आपको Course के साथ-2 क्या-2 चीजे मैं Provide करुगा, उसकी भी जानकारी उपलब्ध है। 

course details

invoices

ppt

videos

This is Our Youtube Channel for More Videos:- Click Here


 

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की Bill of Material क्या है? BOM Entry in Tally Hindi? Tally में Bill of Material Entry कैसे करें? How to make a Bill of materials? Types of bill of materials in Hindi?

BOM Bill of Material in tally in Hindi पूरी जानकारी आज मैंने आपको दी। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment