How to Delete Company in Tally in Hindi 2023

How to Delete Company in Tally: अक्सर जब हम टैली Accounting Software को सीखना शुरू करते है तो सबसे पहले Step जो होता है, वो होता है Tally में कंपनी बनाना, Tally में Company Details को Modify करना और इस Tally में Company को delete करना।। कोई भी New Student जब Tally में Company Create करना जब जान जाता है मगर Problem उसको तब आती है जब वो Company को delete नही कर पाता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम यही  जानेगे की Tally मे Company Delete कैसे करे

दोस्तो! Tally, Accounting और GST से related हम नए-2 article को Regular अपने Blog पर डालते रहते है, अगर आपको Tally Notes, Tally Practical Files, Busy Notes etc को Free में download करना है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से Visit करे और रोजाना नए Updates पाए।।

Tally मे Company Delete कैसे Crate करे? How to Delete Company in Tally in Hindi 

दोस्तो Tally में Company कैसे बनाये, ये Tally Learning का First Step होता है। अगर आप किसी Coaching या इंसिटीटूट में Tally सीखने जाते है तो सबसे पहले आपको Tally में Company create करने के बारे में बताया जाता है।।

Tally में Company Creation के regarding हमने पहले ही detailed आर्टिकल अपने Blog पर Publish किया हुआ है, आप उस Article को पढ़ सकते है।। Read This Article:—Tally मे कंपनी कैसे बनाए? पूरी जानकारी

How to Delete Company in Tally


कंपनी को टैली में डिलीट कैसे करे? How to delete Company in Tally ERP 9

Tally में Company बनाने के बाद अगर आप चाहते है कि आप उस Company को delete कर दे, तो उसके लिए आप मेरे इन steps को Carefully Follow करे।।

Tally मे कंपनी को Delete  करने के लिए आपको Company Info मे  Alter के ऑप्शन मे जाना होगा और आपको अपने कीबोर्ड से ( ALT+D)  कुंजी को दबाना होगा , जैसे ही आप ALT+D कुंजी को दबाएगे आपके सामने एक मेनू खुल जाएगी आपको कंपनी को डिलीट करने के लिए सिर्फ Yes के बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेगे आपकी कंपनी डिलीट हो जाएगी । delete company

बस आपको Simply ये छोटा सा काम करना होगा, और आपको कंपनी आसानी से डिलीट हो जाएगी, I Hope की अब आप समझ गए होगे। 


Best Tally Book Online Amazon से कैसे Buy करे, आइये पूरी जानकारी जाने 

friends अगर आप Tally की Books को Amazon से buy करना चाहते है, तो आप Easily नीचे दिये गए Buy at Amazon के button पर जाकर Click करे। Read More:- Top 10 Tally ERP 9 Hindi Books-Reviews and Buyer Guide

1: सीखें Tally.ERP 9 GST के साथ (Hindi):-

tally hindi book

इस Book को Amazon से Buy करने के लिए नीचे दिये गए बटन पर Click करे

amazon button


Tally में Company Creation Alter और Delete करने के लिए वीडियो देखें।।

अगर आप Tally में New Company Creation से लेकर Tally Company modify और delete करने की पूरी जानकारी को जानना चाहते है तो इस Video को पूरा देखे, इसमे हर एक Process को depth में explain किया गया है।।


Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now

Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??

ebook hindiTally Hindi Notes Buy

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।


पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की Tally मे कंपनी कैसे बनाए? Tally me Company delete kaise kare? How to Delete Company in Tally? Tally 7.2 me company delete karna आइये जाने । 

Tally Company Creation, Alter और Delete इन सभी  Options को मैंने आज आपके साथ Discuss किया.अगर आपको कंपनी बनाने मे कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे मेल कर सकते है, मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment