अगर Employee की salary management की बात आती है तो आज भी हम M.S Excel का ही उपयोग करके Employee की Salary Details को Create करते है, मगर आज मैं आपको ये बतौगा की आप अब Salary, Payroll Tally ERP 9 Software के जरिये किस तरह से बना सकते है।
आपने कही न कही या कभी न कभी Payroll का नाम तो जरूर से सुना होगा, और अगर हा तो आज के इस आर्टिक्ल मे मैं आपको ये ही बताने वाला हु की आखिर Tally Me Payroll Kya Hai? Payroll on Tally ERP 9 ? Payroll Ka Tally ERP 9 Me Kya Use Hai.Tally Ke Jariye Hum Payroll Ko Kaise Bana Sakte Hai, देखा जाए तो Tally मे Payroll बनाना काफी आसान होता है, According To Excel. तो आइये जानते है।
Payroll क्या है ? What is Payroll in Hindi 2023
Payroll एक ऐसा Program है जिसके जरिये हम अपनी Company/Organization/Firms etc मे काम कर रहे Workers का Attendance Register को Create कर सकते है, वो भी बहुत आसानी से, इसलिए हम payroll का उपयोग करते है।
जैसा की मैंने ऊपर बताया की Attendance Register create करते है आइये जानते है की आखिर Attendance Register वाकई होता क्या है? Attendance Register का मतलब है की कौन सा Worker कब Work पर आ रहा है, वो Worker किस समय पर काम पर आता है, उस worker की monthly salary क्या है, उस Worker का पूरा पता क्या है, वो worker का आखिर नाम क्या है इत्यादि।
कहने का मतलब ये है की हम उस worker की सभी जानकारी को payroll के जरिये टैली सॉफ्टवेयर मे Record करते है , इसी सब प्रकिया को हम payroll कहते है।
Read More:- Tally मे Payroll कैसे बनाए? Payroll Entry in Tally
Payroll के जरिये हम अपने Office/Company मे काम कर रहे Employees की Salary का एक Management Ready करते है. Payroll Ko हम Tally ERP 9 और M.S Excel इन दोनों के जरिये आसानी से बना सकते है।
- Tally Me Payment Ki Entry Kaise Kare
- Tally Me Receipt Entry Kaise Kare?
- Tally Me GST Entry Kaise Kare
Payroll का उपयोग क्या है ? आइये जानते है।
Tally ERP 9 मे जिस तरह हम Inventory मे Stock Group, Stock Items को Create करते थे, Inventory के Management के लिए, ठीक उसी तरह हम Payroll मे भी एक Group Create करेगे Employee का, Employee के Management के लिए, की आखिर उस Employee का नाम क्या है,उसका पूरा पता क्या है, उसकी उम्र क्या है, उसकी D.O.B क्या है, उस employee की Salary Details क्या है?
Employee ने कितने दिनो की leave ली हुई है, उस Employee ने कितने दिन काम किया, और उस Employee की Total Salary क्या बनती है , उस Employee की Salary से कितना TDS काटा इत्यादि, ये सभी काम हम Payroll के जरिये Tally ERP 9 मे करते है।
टैली मे Payroll को कैसे Active करे? How to Active Payroll in Tally ERP 9?
Tally ERP 9 मे Payroll features को Active करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना पड़ेगा आइये जानते है ?
STEP:1 सबसे पहले आपको Gateway Of Tally मे नीचे की तरफ right Side मे Features (F11) का ऑप्शन दिखाई रहा होगा, आप उस ऑप्शन पर जाकर क्लिक करे, या तो आप अपने कीबोर्ड से (F11) बटन को दबाये।
STEP:2 अब आप Accounting Features(F1) के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करे।
STEP:3 अब आपके सामने Accounting Features की Menu Show हो जाएगी , Payroll Features को Active करने के लिए आपको Cost/Profit Center Management मे जाना होगा और वहा आपको Maintain Payroll का Option दिखाई देगा, बस आपको इस Option को YES करना है,
उसके थोड़ा नीचे आपको Maintain More Than Payroll Or Cost Category का Option दिखाई देगा आपको उसे भी YES करना होगा, फिर आपको Payroll Setting को YES करके Save कर लेना है।
STEP:4 अब आप Gateway Of Tally पर आए और आपका Payroll Feature Active हो चुका है। अब आप Payroll को Tally मे आसानी से Create कर सकते है।
STEP:5 अगर आपको Gateway Of Tally मे Payroll मे Entry Post करना हो तो उसके लिए Payroll Voucher का उपयोग किया जाता है। इसकी मदद से आप Payroll Me Salary से Related सभी एंट्री को बहुत ही आसानी से कर सकते है।
Payroll मे हम क्या -क्या कर सकते है ? Payroll in tally Software detailed Overview हिन्दी मे जाने:-
Payroll के जरिये Tally ERP 9 मे हमे क्या -2 Function मिलते है, आइये उन सभी के बारे मे आपसे Discuss करते है।
Payroll Info Details:-
1:- Employee Categories:- इसमे आप Employee की categories को अलग-2 बना सकते है, जैसे की कौन सा Employee किस Categories से belong करता है।
2:- Employee Group:- इसमे आप Employee का अलग-2 Group Create कर सकते है।
3:- Employee:- इसमे आप अपने सभी Employee को आसानी से Create कर सकते है।
4:- Units(Works):- इसमे आप Employee के लिए unit Create कर सकते है, की किस Employee ने कितने Hours Work किया है।
5:- Attendance Production Type:- इसमे आप अपने Employee के लिए Attendance Type को Create कर सकते है।
6:- Pay Heads:- इसमे आप Employee के लिए pay Heads को आसानी से Createकर सकते है। like:-T.A, D.A, P.F, ESI Etc Etc
7:- Salary Details:- इसमे आप Employee की Salary Details को Create कर सकते है। और उसको आसानी से Check भी कर सकते है।
8:- Voucher Types:- Aapआप इसमे अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी Voucher Types को Entry Post करने के लिए Create कर सकते है।
तो अंतता आज मैंने आपको अपने इस Article मे केवल Payroll Kya Hai? Payroll का उपयोग क्या है इन सभी का एक Quick Overview दिया .अगर आप जानना चाहते है की Payroll Me Entry Kaise Post Kare, Employee Kaise Create Kare Etc.
Note:– MS EXCEL मे Payroll कैसे बनाये? Read this Article Now:— MS Excel Payroll Creation
Tally Payroll Question Pdf Free Download
Download Now
Payroll in Tally in Hindi Pdf Notes Download
Download Now
Technical Cube Tally Hindi Notes free Download
Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??
Tally Study Materials Download PDF:-
Tally ERP 9 Ke Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys PDF Me Download Karne Ke Liye Link Par Click Karke Download Kare.
- Tally Notes in Hindi Pdf
- Tally Inventory Notes Pdf
- Shortcut Keys in Tally ERP 9 PDF
- Tally Course Syllabus Pdf
- Tally Voucher Entry in Hindi Pdf
Some Other Details In payroll Click This Link:-
Payroll की कुछ और जानकारी के लिए आप इस Link पर Click करके सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
- Payroll Features Click Link:-Payroll Features
- Payroll:–All Features Of payroll
Also, Read It:-
- GST offline tool क्या है? GST offline tool Download कैसे करे?
- Tally Invoice Printing Configuration Kaise Kare
- MS Excel Shortcut keys Pdf in Hindi Free Download
- MS Word Shortcut keys in Hindi Pdf Download
- जीएसटी हिन्दी ई बुक Download कैसे करे? आइये जाने
- Cost and Management Accounting Hindi Notes Pdf
- Accounting Book in Hindi PDF Download
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज के इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको ये बताया की Tally Me payroll Kya Hai? Payroll Ko Tally Me Kaise Active Kare? payroll practical questions in tally erp 9? Payroll का उपयोग हम Tally मे कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी आज मैंने आपको दी।
अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Thanks sir.
Thanks for this tally payroll notes…
Welcome
Thanks sir
Thanks sir
This is very helpful
Good job sir
welcome