Libreoffice Download & Install कैसे करे (2024)- for windows 7 & 10

Free Libreoffice Download: दोस्तो आप सभी लोगो ने माइक्रोसॉफ्ट आफिस का नाम सुना ही होगा और बहुत लोग इसको use भी करते होंगे मगर मैं आपको अगर बताउ की एक इससे भी बेहतर Office package है जो बिल्कुल free है? जी हां आज के इस आर्टिक्ल में हम जानेंगे कि Libreoffice क्या है? Libreoffice को Download & install कैसे करे? पूरी जानकारी जानने के लिए Article end तक Read करे।।

Libreoffice आखिर क्या है? What is Libreoffice in 2024 आइये जाने

आज बहुत सारे मेरे दोस्त सिर्फ MS Office को ही जानते है मगर मैं आपको बताना चाहूंगा कि MS Office के सिवा भी एक Office का पूरा Package है जिसको की हम Libreoffice के नाम से जानते है। अगर बात की जाए MS Office जिसको की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है ये Office package Paid है मगर libreoffice एक Open Source Office Suite है, Open Source मतलब की कोई भी इसको easily Download कर सकता है।।

Libreoffice को 25 jan 2011 को Launched किया गया था, और मैं आपको बता दु की Libreoffice को developed करने के लिए जो Languages Developers ने use की है वो basicaly C, C++, Java and Python का combination है।।

Libreoffice Download & Install in 2021

अगर आप Libreoffice Package को Free of Cost Download करना चाहते है तो आप इनकी official website पर जाकर आसानी से Download कर सकते है।। Libreoffice की सबसे अच्छी और खास बात ये है कि ये हर एक Operation System पर Work करता है और आप इसको Easily किसी भी तरह के OS Environment में Run कर सकते है।।


Libreoffice Hindi Book Free मे download करे—-Click Here


Libreoffice Download & Install कैसे करे? for windows 7 & 10 Operating System?

अगर आप Libreoffice को Download करना चाहते है तो इन सभी Steps को ध्यान से देखे और Follow करे।।

STEP:1- सबसे पहले आप Libreoffice की Official website पर जाए। Click Here

STEP:2- अब आपको Header पर Download का एक Option दिखाई देगा, उस पर hover करे और Download Libreoffice पर click करे।

libreoffice download

STEP:3- अब आपके सामने Libreoffice का Current Version show होगा और Right Side मे आपको आपको Choose your Operating System देखि देगा, आप OS Select करे और Simply Download के बटन पर click करे।

libraoffice version

STEP:4:- Download पर जैसे ही आप click करेगे आपका Libreoffice का Software Download होना start हो जाएगा।

download now

STEP:5- Finally Download होने के बाद आप इसको अपने Computer मे Install कर सकते है और Use कर सकते है।

मुझे उम्मीद है की आप अब Libreoffice को Download और install आसानी से कर सकते है।


Libreoffice Writer kya hai? Libreoffice Writer Download in 2022?

दोस्तो अगर आप MS Office को use करते है तो आपको उसमें Word, Excel और Powerpoint जैसे Tools मिलते है जिससे आप Easily Docunments, Sheets और Presentation etc को बना सकते है।।

So Libreoffice में भी आपको ऐसे ही कुछ Tools मिलते है जिसका काम एक ही है बस नाम कुछ अलग रख दिया गया है जिससे आप सभी को समझने और Use करने में थोड़ी Problem आती है।।

आइये समझते है जैसे कि MS Word है आपका इसमे आप Documents etc create करते है ठीक उसी तरह से Libreoffice में आपको Libreoffice Writer दिया गया है, जिसका basically वही काम होता है जो MS Word में आप करते है और इस Writer का File Extension “.odt” होता है।।


Libreoffice Writer Quiz फ्री ईबुक Download करे—-Click Here


उसी तरह से जैसे आप MS Excel में Data Sheet बनाते है उसी तरह से Libreoffice में आपको Sheet create करने के लिए Libreoffice Calc दिया जाता है और Presentation बनानें के लिए हम Powerpoint का use करते है मगर Libreoffice में इसको Libreoffice impress कहा जाता है।।

Finally बात ये है कि Libreoffice में बस नाम ही change है बाकी सभी काम वही होते है, i hope अब आप समझ गए होंगे।।

क्या Libreoffice FREE है? Is Libreoffice free or Not in 2022? आइये जाने

जी हां, libraoffice एक Open Source office package है जो कि बिल्कुल मुफ्त है और अगर बात कर इसकी File size की तो Libreoffice का size काफी कम होता है जिससे आप easily इसको अपने कंप्यूटर में download कर सकते है और अगर आपके computer या laptop में कम Ram और Old Generation का Processer लगा होता है तो भी आप इसको easily use कर पाएंगे और ये काफी बेहतरीन तरह से work करता है।।

Libraoffice एक Open source होने के कारण इसमे आपको समय समय पर Regular Updates भी मिलते है जो आपको Speed और काफी अच्छी performance provide करते है।।

LibreOffice Package के Famous Components क्या है, आइये जाने

Libreoffice के Components में आप सभी को काफी confusion होता है इसलिए मैं जो famous components है उसकी एक List आपको provide कर रहा हु, आइये जाने।।

  • Libreoffice Writer
  • Libreoffice Calc
  • Libreoffice Impress
  • Libreoffice Base
  • Libreoffice Draw
  • Libreoffice Math

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Libreoffice क्या है? Libreoffice Download & Install कैसे करे? for windows 7 & 10 for All Operating System in 2021? Full Information

libreoffice base download से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment