MS DOS Notes Pdf: जब आप Computer का Course करने किसी भी कोचिंग में जाते है तो आपको वहाँ MS Dos जरूर से पढ़ाया जाता है मगर क्या आप जानते है कि MS Dos आखिर क्या है? इसका क्या Use है और आज मैं आपके साथ MS Dos की सभी जानकारी share करूंगा साथ ही साथ आपको MS Dos Notes in Hindi Pdf book भी provide करूंगा आइये जाने।
MS Dos क्या है? Introduction Of Ms Dos in 2023? आइये जाने
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा है कि MS Dos का Full Form है Microsoft Office Disk Operating System है।
MS Dos की सबसे खास बात ये है कि ये एक Console base के आधार पर बनाया गया माइक्रोसॉफ्ट का एक ऐसा Operation system है जहाँ पर आप सिर्फ Command की help से work कर सकते है मतलब इसमे आपको Mouse की जरूरत जरा भी नही पड़ती है।।
MS Dos को Use और Run करने के लिए आपको Directories create करनी पड़ती है, सबसे पहले आप अपने Computer/लैपटॉप में जाये और Window+R Press करे, जैसे ही आपका Command prompt open हो जाएगा आप simply में Run में जाकर CMD टाइप करे।।
- Read More Articles:- MS Excel Notes in Hindi Pdf Download
- Read More Articles:-Libreoffice CCC Question Pdf Download
MS DOS Notes in Hindi PDF Download 2023? आइये जानकारी जाने
अगर आप DOS के Notes और Commands List Files को Download करना चाहते है तो नीचे आपको सभी जानकारी detailed मे मैंने Provide की हुई है, Scroll करे और Information ले।
अगर देखा जाए तो MS Dos में आपको बहुत सारे Commands देखने को मिलते है मगर मैं आपको कुछ Famous Use होने वाले Commands के बारे में जानकारी देना चाहूंगा, आइये जाने।।
MS Dos All Commands Pdf in Hindi 2021? Famous DOS Commands List in 2022?
आप सभी को पता ही है की अगर आपको MS Dos मे work करना है तो आपको Dos command की जरूरत तो जरूर से पड़ेगी, तो उसका Solution मैं यहा लेकर आया हु।
- Rename command
- copy command
- Delete command
- Dir command
- MD command
- CD command
- Cls command
- Date command
- Time command
- Copy con command
- Type command
- RD command
- Volume command
- Ver command
- echo command
Join Our Telegram Official Channel For All Hindi Notes– Click It
1. Dir :- ये command की Help से आप Ms dos मे create की हुई All directories और files की सभी List को देख सकते है, जिसके लिए हम मुख्य रूप से इस तरह से Syntax का Use करेगे।।
Syntax-> C:\ Dir (enter)
2. Dir/p:- अगर आपको Page wise अपनी बनी हुई All directory और files कि List को देखना है तो ह ये Command का use करते है।। जिसका Syntax आपको कुछ ऐसा लिखना पड़ेगा।।
Syntax-> C:\ Dir/p (enter)
3. Dir/w:- अगर Word wise All directory और files कि List को देखना चाहते है तो आप इस command का use करे, जिसका Simple Syntax ऐसा है।।
Syntax-> C:\ Dir/w (enter)
4. Dir/s :- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List तथा directory के अनदर बनी हुयी सब Files / directory को देख सकते है, जिसका Syntax आप ऐसे लिख सकते है।।
Syntax-> C:\ Dir/s (enter)
5. Dir/aa:- अगर आपको सभी files कि List को देखना है तो इस कमांड का उपयोग करे, syntax के लिए ऐसे लिखे।।
Syntax-> C:\ Dir/aa (enter)
6. Dir/ad :- Ms dos मे बनी हुयी सभी directory कि List को देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/ad (enter)
7. Dir/ah :-इस particular Command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List को देख सकते है, आप ऐसे syntax use करे।।
Syntax-> C:\ Dir (enter)
8. Dir/on:- ये command सभी directory और files की List को Ascending order मे लाने के लिए use में लाया जाता है, syntax ऐसा आप लिखे।
Syntax-> C:\ Dir/on (enter)
9. Dir/o-n:- इस command सभी directory और files की List को descending order में लाने के लिए use करते है।
Syntax-> C:\ Dir/o-n (enter)
10. Dir/s/p:- इस command कि मदद से हम dos मे बनी हुयी सभी directory और files कि List तथा directory के अनदर बनी हुयी सब Files / directory को page wise देख सकते है
Syntax-> C:\ Dir/s/p (enter)
यहा आपको मैंने सिर्फ 10 Commands Show किए है मगर आपको अगर 100+ से भी ज्यादा ms-dos internal and external commands pdf मे download करना है तो आप नीचे दिये गए बटन पर click करे और download करे।
MS Dos Commands Pdf in English Free Download?
अगर आप DOS Commands File को English मे Download करना चाहते है तो नीचे दिये गए बटन पर click करके easily download कर सकते है, मैं आप सभी को clear बता दु की ये DOS file मेरी नहीं है इसको मैंने internet से download किया है, just for knowledge and study purpose
[Discount] Advanced MS DOS Programming Book Buy At Amazon?
अगर आप Amazon से MS Dos की Programming Book को Discount rate मे buy करना चाहते है तो नीचे दिये गए बटन पर click करे और price को चेक करे।
Some important Disclaimer
मैं आप सभी विद्यार्थियों से ये बताना चाहूंगा कि इस MS Dos Book को मैंने नही बनाया है, इसको मैंने Internet से Download किया है, just for the Studies purpose,
Technical Cube does not claim this book, neither made nor examined. We simply giving the connection effectively accessible on the web.
Read More Articles:-
- Libreoffice Download Install कैसे करे?
- MS Word Shortcut keys in Hindi Pdf Download
- MS Word Notes PDF Download
- MS Excel में Payroll कैसे बनायें?
- NIELIT CCC Book Pdf in Hindi Download
- ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स कैसे करे? Online Computer Course
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि MS Dos क्या है? MS DOS Notes in Hindi PDF Download कैसे करे?1000+ MS Dos All Commands Pdf in Hindi? Full Information
dos commands with examples से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके
Thank you so much