Groups in Tally in Hindi : आपने कही न कही पर Tally ERP 9 Software के बारे में पढ़ा या सुना तो जरूर होगा। वैसे देखा जाए तो Accounts को Maintain करने के लिए आज जो सबसे ज्यादा Famous Software है, वो Tally ही है. आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Tally Me Group Kya Hai? Tally में Group को कैसे बनाते है? टैली Groups कितने होते है, इन Groups का Tally में आखिर उपयोग क्या है। Group से Related सभी जानकारी आज मैं आपके साथ shear करुगा, तो आइए जानते है।
Tally me Group क्या है | Tally Groups in Tally in Hindi 2023
Groups की मदद से हम Tally में Ledgers बनाते है. Groups अपने आप मे ही एक तरह Collection है जिसके Through Tally के अंदर सभी final Reports मतलब की सभी final Accounts बनाये जाते है।
देखा जाए तो टैली में Groups एक तरह का Collection होता है,ढेर सारे Ledger’s का, और किसी भी Ledger को बनाते समय हमको उसे एक Group में रखना होता है क्योंकि हर एक Group का अपना एक Particular Nature Tally ERP Software में Define किया गया है।
Tally ERP 9 में कुल 28 Groups होते है और जिनमे 15 Primary Group होते है और 13 Sub Group होते है।
- Tally Kya Hai? Tally ka use in Hindi.
- Busy Accounting Software Kya Hai?
- Tally Me Ledger Kya Hai? Tally Me Ledger Banane Ka Tarika
अगर आप 2021 मे Tally Prime Courses, Notes, Books और Various Study materials को Free मे Download करना चाहते है, तो इस Link पर Click करे—-Tally Prime Study Materials
Tally Group List in 2022 आइये हिन्दी मे जाने??
- Bank Accounts
- Bank Occ A/c
- Bank Od Accounts
- Branch/Division
- Capital Account
- Cash-in-hand
- Current Assets
- Current liabilities
- Deposit(Assets)
- Direct Expenses
- Direct Incomes
- Duties & Taxes
- Expenses(Direct)
- Expenses(indirect)
- Fixed Assets
- Income(Direct)
- Income(indirect)
- Indirect Expenses
- Indirect Incomes
- Investments
- Loans & Advances(Assets)
- Loans( Liabilities)
- Provisions
- Purchase Accounts
- Reverse & Surplus
- Sales Accounts
- Secure Loans
- Stock-in-hand
- Sundry Creditors
- Sundry Debtors
- Suspense Accounts
- Unsecured Loans
Groups in Tally With Example.
1.Bank Account: जो भी हमारे Current Account या Saving Bank Account का Ledger हो तो उसे हम Bank account Group में रखेंगे
Example: SBI Bank A/c, PNB Bank A/c, IDBI Bank A/c etc.
2.Bank O/D (Bank Overdraft) & Bank OCC(Bank Overdraft cash credit):-जब भी हम किसी Bank से Loan लगे तो Bank Loan का जो Ledger होगा उसको हमको Bank o/d या Bank Occ में से किसी भी एक Group में रखना होगा।
3. Branch /Division:- जब भी कोई Company जिसकी बहुत सारी ब्रान्च है, वो भी अलग-2 State में या फिर District में तो वो Branch/Division की मदद से Bank Account Open कर सकती है
इस तरह के Account को हम Branch/Division के Group में रखेंगे।। Example जैसे कि Delhi की Branch अलग और Allahabad की Branch अलग।
4. Capital Account: जो भी कोई Businessman होता है और वो अपने Business में Paisa जब Invest करता है तो उसके लिए हमको जो group use करना होता है वो होता है, Capital Account group।
Example (Capital, Drawing, LIC, Income Tax को हम Capital A/c group में रखेंगे).
5.Secured Loans: जब भी हम ऐसा Loan लेते है जो Bank के सिवा आपने किसी और से लिया है मतलब की कोई Security को रखकर आपने कोई Loan लिया है तो उसे हम Secure Loan के Group में रखेंगे.
Example आपने Bajaj Finance से कोई Loan लिया है,जैसे Car Finance पर ली है, Gold Loan लिया है, Building को गिरवी रखकर Loan लेना चाहते है,
इस तरह के Loan जिनमे आपको Security रखकर फिर Loan ले रहे है, ऐसे सभी Loans को हम Secure Loans के Group में रखेंगे।
6.Unsecured Loans:- जब हम अपने किसी Friends या फिर Relatives से कोई Loan लेते है तो उन्हें हम Unsecured Loans के Group में रखते है।
Read more Articles:- Tally ACE Course क्या है? Tally Certification Course 2021 पूरी जानकारी
7.Loan& Advance (Assets): जब हमें किसी को Loan देना हो या फिर Advance Payment करना हो तो उसको हम Loan & Advance(Assets) के groups में रखेंगे।
Example- Advance Salary Loan To Deepak Etc.
8.Deposit(Assets): जब भी हम ऐसा कोई Investment करते है जिसमे हमे Time-Period और Profit Decide हो और हमको पहले से पता हो कि मै कितना पैसा Invest कर रहा हूँ और मुझे इतने time के बाद पैसा मिल जाएगा,तो उसको हम Deposit(Assets) के Groups में रखेंगे।
Example- FD (Fixed Deposit), RD, KVP, NSC, PPF या फिर Gov की जितनी भी योजना होती है, Bonds होते है उनको हम Deposit(Assets) Group में रखते है।.
9.Investment: ऐसा निवेश जिसमे समय सीमा और लाभ पूण निर्धारित नही होता और आप ऐसे निवेश करए है,जिसमे आपको पता नही होता है कि Profit होगा या नही होगा, या फिर होगा तो कितने समय के बाद होगा,
ये भी Fixed नही की Profit होगा कि Loss. अगर देखा जाए तो Loss भी हो सकता है तो ऐसे Legers को हम Investment Group में रखेंगे।
Example- Share, Mutal Funds, Lottery.
10. Direct Expenses: वो सभी खर्चें (Expenses) जो Factory से Related होते है और हमारे Production को Effect करते है,उन सभी Ledgers को हम Direct Expenses में रखते है।
Example. Wages, Power bill, Factory Rent, Factory Insurance, Carriage Inward Etc.
11. Indirect Expenses: ऐसे सभी खर्चें (Expenses) जो Office से Related होते है, उन्हें हम Indirect Expenses के Group में रखते है Example: Discount Paid, Rent Paid, Commission Paid, Interest paid, Bad Debts, Salary Paid Etc
Read more Articles:- Tally Course करने के क्या फायदे है? Benefit of Tally in Hindi 2021
12.Indirect Incomes: ऐसी Incomes जो Goods को Sale करने के अलावा हमे Received होती है उन सभी के Ledgers को हम Indirect income के Group में रखते है।
Example: Discount Receipt, Rent Receipt, Commission Receipt, Interest Receipt Etc.
13.Duties&Taxes: Income Tax को छोड़कर जितने भी तरह के Tax हम Use करते है उन सभी Tax के Ledgers को हम Duties And Taxes Ledgers में रखते है।।
Example Sales Tax, CST, VAT, TDS, Service Tax, GST, SB Cess, KK Cess, Surcharges Etc.
14. Fixed Assets: ऐसे Property मतलब सम्पति जो हम Sale करने के लिए नही खरिदते और जो Life Long होती है ,उपयोग करने के लिए उनको हम Fixed Assets के Group में रखते है।
Example Plant, Machinery, Building, Land, computer, car, Furniture, Cycle Etc.
15.Provision: Business में Future Coss से बेचने के लिए हमे कुछ funds बनाने पड़ते है,उन्हें ही हम Provision कहते है।
Example: Provision For Bad debts, Provision For Income Tax, Provision For Sundry Creditors, Provision For Sundry Debtors.
16.Purchase Account: हम जो भी माल (Goods) को Purchase और Purchase Return करेगे, उन सभी Ledger को हम Purchase Group में रखेंगे।
17.Sale Account: हम जो भी माल (Goods) को Sale और Sale Return करेगे,तो उन सभी को हम Sales Account के Group में रखेंगे।
18.Sundry Creditors: Business में हमे जिन Parties से या फिर जिन लोगो से (Credit) पर माल को खरिदते है और जिनको की हमको पैसे देने होते है उन सभी Ledger’s को हम Sundry Creditors के Group में रखेंगे।
19.Sundry Debtors: ऐसे सभी Parties जिनको हम उधार पर माल Sale करते है और जिनसे हमे पैसे लेने होते है,उन सभी Ledgers को हम Sundry Debtors के Group में रखेंगे।
Download Notes for groups in Tally Free
Tally में Group कैसे बनाये? How to Create Groups in Tally Hindi 2021?
अक्सर Students को Tally me group kaise banaye इससे related बहुत सारे सवाल होते के है, आज मैं आपके सभी सवालो का जवाब देने वाला हु। सबसे पहले आप Masters में Accounts info में जाएगे, और फिर Groups के option पर Click करेगे
उसके बाद आप Create के ऑप्शन पर Click करेगे. यहाँ आपको Single Group में (Create, Display, Alter )And Multi Group में भी (Create, Display, Alter ) का Option दिखाई देगा।
आइये सबसे पहले जानते है कि (Create, Display, Alter ) क्या होता है।
- Create: Create के Option पर जाकर हम किसी भी Group को Create कर सकते है।
- Display: Display के Option पर जाकर हम उस Create किये हुए Group को देख सकते है।
- Alter: Alter के Option का उपयोग हम उस Group को Modify करने के लिए Use करते है मतलब की हम उस Group को Edit कर सकते है और Delete भी कर सकते है।
STEP-1: Group को बनाने के लिये हम Create के Option पर जाकर Click करेगे।
STEP-2: Name Ke Box में हम उस Group का नाम लिखेगे जैसा यह पर हमने एक group बनाया है जिसका नाम हमने Staff दिया हुआ है।
STEP-3: Alias के option में हम कोई एक Short Name या फाई कोई उपनाम लिख सकते है,जिसकी मदद सड़ हम उस Group को बहुत ही आसानी के साथ Access कर सकते है।
STEP-4: Under के Option में आपको एक Group को Select करना होगा क्योंकि हम जो भी Groups बनाएगे उसको किसी न किसी Group के under जरूर रखना पड़ेगा, तभी वो Group Work करेगा।
यहाँ पर मैंने Staff नाम के group को Indirect Expenses नाम के group के अंदर रखा है।
Example Se Explain करते है.Suppose की आपके पास ढेर सारे Staff है, तो आप चाहते हो कि Staff का नाम आये और खुद लिखकर आये,की ये Staff का column है. तो Name में हम Staff लिख देगे और उसके Under में इसको हम Indirect Expenses Group में रख देंगे और फिर इस group को Save कर देंगे।
Read more Articles:- Online Jobs क्या है? Online Jobs for Students full Information?
अब हम Lists Of Groups में जाएगे तो हमको Staff Name का एक अलग ही Group Show होगा, तो इस तरह हम कोई भी Is Group को अपनी सुविधानुसार Create कर सकते है।
Various Group List In Tally
- Tally Me Stock Items Kaise Banaye?
- Tally Me GST Bill Kaise Banaye?
- Tally Me Purchase Entry Kaise Kare?
Single और Multi Groups क्या है? आइये जाने
Single Group Option की Help से हम एक Time में केवल एक ही Group Ko Create कर
Multi Group की मदद से हम एक साथ कई सारे groups को एक ही समय मे आसानी से बना सकते है।जिस से हमारे समय की काफी ज्यादा बचत होती है और Groups भी बहुत ही Create हो जाएंगे।
तो आज हमने सीखा की Tally Me Groups को किस तरह से Create कर सकते है ऑफ इन Groups का आखिर Tally में उपयोग क्या है,
I Hope की अब आप इन सभी Process से Groups को Tally में आसानी से Create करना सीख गए होंगे।
आइये Debit/ Credit के कुछ Rules को Discuss करे:-
Tally मे अक्सर हमे Debit And credit मे हमेशा Confusion Create होती है , की किसे Debit करे और किसे Credit करे, इसलिए मैं आज आपको कुछ Rules को बता रहा हु जिसकी मदद से आप आसानी से debit Aur credit को कर सकेगे, तो आइये जानते है।
Debit Rule:-
- जिस को पैसा मिलता है, वो हमेशा Debit होगा.
- हमारे सारे खर्चे Means Expenses Debit होगे.
- जो भी वस्तु Business मे आएगी, वो सभी Debit होगी.
Credit Rule:-
- जिसके पास से पैसा जाएगा वो हमेशा Credit होगा।
- हमारी सारी Incomes Credit होगी।
- जो वस्तु Business से जाएगी उसको हमेशा Credit करेगे.
FAQs question
Question:- टैली में कितने Groups होते हैं?
Answers:- टैली में Total 28 pre-defined Groups हैं। ईआरपी 9, जिनमें से 15 Primary Groups हैं और 13 Sub-Groups हैं।
Question:- टैली में Groups का उपयोग क्या है?
Answers:- टैली में Groups का अर्थ विभिन्न प्रकार के खाता-बही निर्माण से है, जैसे व्यय, बिक्री, खरीद, अचल संपत्ति, वर्तमान संपत्ति, कार्यशील पूंजी, प्रीपेड व्यय, राजस्व, विविध लेनदार, विविध ऋणी आदि।
Question:- टैली में primary groups क्या हैं?
Answers:– टैली में 15 primary groups में, 9 Groups बैलेंस शीट आइटम हैं और 6 Groups हैं
Question:- लेजर कैसे बनाया जाता है?
Answers:-Ledger को बनाने के लिए आप Tally मे Gateway of tally→ Account info →Single Ledger →Create पर जाए और Ledger को Simply Create करे।
Tally Hindi Notes Ko Download करने के लिए नीचे दिये बटन पर Click करे।
Tally Ledger Under Group list in Hindi Pdf
Tally Study Materials Download PDF:-
Tally ERP 9 Ke Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys PDF Me Download Karne Ke Liye Link Par Click Karke Download Kare.
- Tally Course करने के क्या फायदे है? The benefit of Tally in Hindi
- Accounting Book in Hindi PDF Download
- जीएसटी हिन्दी ई बुक Download कैसे करे? आइये जाने
- Hindi Typing Book PDF Download-Sneh Hindi Book
- DCA Course Book Hindi Pdf Free Download
- CCC Previous Paper PDF Download 2020
पोस्ट से संबंधित सारांश:-
आज की इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको बताया की Tally Me Group Kya Hai? tally me group kitne hote hai? Tally Me Group Ko Kaise Banaye? Tally ledger under group pdf download की सभी जानकारी आज मैंने आपको दी।
अगर आपको Tally Me Group Banane मे कोई भी परेशानी हो, तो आप मुझे मेल कर सकते है , मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Nice knowledge
Thanks Shivam Shukla Visit My Website
thanks sir
Nice sir ji aap Tally ka Hindi me Pura notes provide kariy GA sir plz
Ok जल्दी ही आपको टैली के notes हिंदी में मिल जाएंगे।thanks for visit
Sir mujhe bhi rally ke notes hindi me chahiye
Contact kare.9455585832
Suspense account kya h sir sare groups ki information do sir only 19 groups ki information h sir
aap hamare blog par search kare aapko suspense account se related jankari mil jayegi…Aur jo groups hai usko hm bahut jaldi update kar dege befikar rahe aap…thanks
Very impressive amazing experience with you thanks for your guidance…
Thanks a lot my frd
Hello Gud Morning Sir
Sir Aap muje Ye notes mail kr skte ho kya pls
muje aap hi ke notes samjhme aate hai…….
aap tally hindi ebook ko buy kar le usme maine sabhi contents ko cover kiya hai..aur ye content bhi aapko usme mil jayega..Sorry alag se notes banana mere liye is time possible nahi hai… just mai kyuki tally advanced notes bana raha hu so plz aap tally ebook 50 rs ki buy kar le…thanks
sir bahut hi assan shabdo mai apne samjhaya uske liye bahut bahut dhanyawad
Thanks bro…Keep visit again
Sir hello darwing ka grup kaya hoga jab waha par kisi ka naam na ho to
Voucher chahiye hindi me sir
Blog pe sab mil jayega aapko