Tally Prime में Payment Entry कैसे करें 2023- Payment Entry in Tally Prime

Payment Entry in Tally Prime Hindi 2023: अक्सर Students Tally या फिर Tally Prime का Course करना शुरू तो कर देते है मगर उनको नही पता होता है कि कौन से Voucher में कौन सी Entries को पोस्ट करते है, आज के इस Article में हम जानने वाले है कि Tally Prime में Payment Entry कैसे करे? पूरी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को End तक जरूर से पढ़िये।।

Tally Prime में Payment Voucher क्या है?

जब भी आप कोई Business Run करते है तो आपको Party या किसी Company को payment करनी पड़ती है, तो ऐसी entries को करने के लिए हम Tally Prime में Payment Voucher का उपयोग करते है।।

जब भी हम (Cash Or Cheque) की Help से Payment करते है मतलब की आपके business से पैसा जब जा रहा होता है,फिर वो किसी भी तरह से जाए, तो उस सभी Entries को Tally Prime में Payment Voucher में post किया जाता है।।

Example:- Sahu Brothers से Goods (माल) Purchase किया मतलब की Goods आया और उसके बदले में हमने Payment करी

Tally Prime में Payment Entry कैसे करें

अगर आप आज भी Tally ERP 9 Software का Use करते है और उसमे Payment की Entry Post करने के बारे मे जानना चाहते है, तो इस link पर Click करे- Payment Entry in Tally With GST

Tally Prime में Payment Entry कैसे करें? Payment Entry in Tally Prime in Hindi 

अगर आप भी जानना चाहते है की Tally Prime me Payment ki Entry Kaise Kare, तो दिए गए Steps को फॉलो करें।।

STEP:1- सबसे पहले आप Tally Prime Software को Open करें।।

STEP:2- Gateway of Tally में जाये और Voucher पर Click करे।

voucher

STEP:3:- अब आपके सामने Voucher Open हो जाएगा, Payment Voucher मे जाने के लिए Keyboard से [F5] Key Press करे, या फिर आपको Right Side मे Payment Voucher Show होगा, उस पर Simply Click करे।

STEP:4- Payment Voucher Open होने के बाद डिटेल्स को Fillup कैसे करना है, आइये जाने

Payment Entry in Tally Prime

payment

दोस्तो मैं फिरहाल Single Entry Mode का Use कर रहा हु, payment करने के लिए अगर आप चहाए तो Dual Entry Mode (Dr/Cr) का भी Use कर सकते है। Single Entry Mode से Tally Prime मे Entry Post करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

सबसे पहले आप Date डाले और अब आपको Accounts के Options मे अपने Bank का Ledger Select करना है, जिस भी व्यक्ति को आप payment कर रहे है। अब अगर आप Ledger Creation के बारे मे नहीं जानते है तो इस Article को पढ़िये–Tally Prime में Ledger कैसे बनाये

उसके बाद आप Particulars मे उस (Party, या Person) के Ledger को Select करे, जिसको की आपको Payment देनी है, अब आप Amount Fillup करे और Simply इस Entry को Save कर ले, इस तरह से दोस्तो आप Tally prime मे पेमेंट एंट्री को Post कर सकते है।

अगर आप Tally Prime Payment Entry के बारे मे और अधिक जानना चाहते है, तो इस Video को देख सकते है। 

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की Tally Prime में Payment Voucher क्या है? Tally Prime में Payment Entry कैसे करें? Payment Entry in Tally Prime in Hindi 2023

 मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

1 thought on “Tally Prime में Payment Entry कैसे करें 2023- Payment Entry in Tally Prime”

  1. मेरा नाम satyam rai है और मैं उत्तर प्रदेश के gorakhpur शहर मे रहता हु और मै ऑनलाइन चीजे सीखन पसंद करता हु मुझे आप से कई चीजे सिखने को मिली है।

    Reply

Leave a Comment