3120+ Busy Accounting Software Shortcut keys Pdf Download 2023

अगर आप Smart Work और  Fast Work के साथ अकाउंट को manage करना चाहते है तो ऐसी condition मे आपको अपने काम को तेज करना पड़ेगा, और जैसा की हम सभी लोग जानते है की accounts मे एंट्री करने के लिए आपको fast काम करना पड़ेगा और fast काम आप तभी कर सकते है जब आपको Shortcut Keys का उपयोग करना आना चाहिए। 

Accounts मे shortcut की की मदद से आप अपनी सभी एंट्रीस को आसानी से बिजी मे पोस्ट कर सकते है। बिजी अकाउंटिंग सॉफ्टवेर me हमको काफी सारी एंट्री प्रतिदिन करनी पड़ती है, ऐसे मे अगर आप अपने work को fast करना चाहते है तो आपको Shortcut Keys का उपयोग करना आना चाहिए। 

आज के इस आर्टिक्ल मे मैं आपको ये बटाउगा की  Busy Accounting Software मे  Shortcut Keys का उपयोग कैसे करे?और साथ ही साथ आप Busy Accounting Software Shortcut keys Pdf मे कैसे Download करे, इन सबके बारे मे पूरी जानकारी दूगा, तो आइये जानते है

Busy Accounting Software Shortcut keys Pdf

Busy Accounting Software Shortcut keys Pdf Download?

Busy Accounting Software Shortcut Keys को PDF मे Download करने के लिए आप Simply नीचे दिये गए Button पर click करके इन keys की file को download कर सकते है।  Arrow

Download Busy Shortcut Key


Aaiye Kuch Images से आपको Shortcut Keys के बारे मे Discuss करते है। 

shortcut keys busy shortcut keys

  • (F1) Online Help के लिए Use करते है। 
  • (F2) Bill Ko Save करने के लिए Use करते है। 
  • (F3) Party Create करने के लिए Use करते है। 
  • (F3) Items Create करने के लिए Use करते है। 
  • (F9) Party/Item Ko हटाने के लिए Use करते है। 
  • (Alt+M) Data Ko Modify करने के लिए Use करते है। 
  • (Alt+P) Bill Ko Print करने के लिए Use करते है। 
  • (Alt+R) Refresh करने के लिए Use करते है। 
  • (Alt+E) Data Ko Export करने के लिए Use करते है। 
  • (Alt+D) Voucher Ko Delete करने के लिए Use करते है। 
  • (Alt+L) Ledger Createकरने के लिए Use करते है। 
  • (Ctrl+Alt+A) Administration Menu पर जाने के लिए Use करते है। 
  • (Ctrl+Alt+T) Transactions Menu पर जाने के लिए Use करते है। 
  • (Ctrl+Alt+D) Display Menu पर जाने के लिए Use करते है। 
  • (Ctrl+Alt+P) Print Email Menu पर जाने के लिए Use करते है। 

Busy Accounting Software के  Notes को  Download करने के लिए नीचे दिये Link पर  Click करके आसानी से Download कर सकते है

Download Busy Notes


Busy Accounting Software Buy at Cheap Price:-

Busy भी एक बहुत ही famous accounting software में से एक है। आज market में बहुत सारे लोग busy को ही use करते है।

अगर आप Busy Accounting software को amazon से buy करना चाहते है तो नीचे दिए गए बटन पर click करके आप आसानी से amazon से busy को buy कर सकते है।

Busy Accounting Software Buy on Amazon just Click this Button

busy accounting

amazon button


Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Free sample


Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Busy Accounting Software Shortcut keys download कैसे करे? 300+Busy Software मे Shortcut keys का आखिर क्या use है, पूरी जानकारी जाने 

 अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है, मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस ये Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

2 thoughts on “3120+ Busy Accounting Software Shortcut keys Pdf Download 2023”

  1. Hello ,
    Depesh Ji how are you . please tel me how to do entry in payroll . please share your mobile number .

    Reply

Leave a Comment