2023 मे Tally kaise sikhe: क्या आपके Mind में टैली से related बहुत सारे सवाल है? क्या आप भी टैली सीखना चाहते है मगर आपको ये समझ मे नही आ रहा है कि टैली को कहा से और कैसे सीखें? मैं तो commerce का student नही हु, क्या मैं टैली सीख पाऊँगा?
ऐसे हजारों सवाल आपके दिमाग मे आते होते जब आप टैली को सीखना चाहते है तो आप परेशान न हो, आज का मेरा ये article उन सब students के लिए है जो टैली सीखना तो चाहते है मगर उनके पास बहुत सारे सवाल है?
आज मैं आपके सभी सवालो का जवाब दूँगा और आपको बताउगा की Tally kaise sikhe? what is tally in hindi definition? Tally सीखने के क्या फायदे है? Tally course करके मुझे कैसी job मिलेगी? सभी सवालो के जवाब आइये जाने।
Tally क्या है? How to Learn Tally in Hindi 2023
Tally एक International Accounting Software है जिसकी मदद से हम अपने business में प्रति दिन की transactions को आसानी से maintain कर सकते है, यहाँ transaction से मतलब है कि हमारे business में बहुत सारे लेन-देन होते है जैसे कि किसी party को पैसा देना।
किसी party का cheque रिसीव होना, किसी को सामान बेचना, किसी company से सामान खरिदना और बैंक से सम्बंधित जितनी भी transactions होती है उन सभी लेन देन को हम टैली की मदद से अपने computer में सारा data feed कर सकते है इसको ही हम सरल भाषा मे Accounting करना कहते है।
- Tally में Adjustment entries क्या है
- Tally मे Cost Center क्या है?
- Tally में Medical का काम कैसे करे
Tally कैसे सीखें? Tally को कहा से सीखे? laptop me Tally kaise sikhe आइये सभी जानकारी को जाने
Tally को सीखने के बहुत सारे माध्यम उपलब्ध है बस आपको ये तय करना है कि आप किस माध्यम का उपयोग करके टैली सीखना चाहते है।
अगर आपको टैली सीखना है तो आप जिस भी शहर में रहते है वहाँ पर पता करे कि टैली के कौन 2 से institite है जहाँ पर टैली course करवाया जाता है, आप वहाँ जाए और वहाँ आप जाकर टैली सीख सकते है ये तो रहा पहला माध्यम जिसके जरिये आप टैली सीख सकते है।
अगर दूसरे माध्यम की बात करे तो वो है online मतलब की आप Google और Youtube के जरिये टैली को सीख सकते है।
आप गूगल पर search करे Tally हिंदी course वहाँ आपको हमारी website मिलेगी आप हमारी website पर आपकर टैली से सम्बंधित से सभी articles को पढ़ सकते है एयर टैली सीख सकते है,।
आप Youtube पर टैली से related videos को देखकर भी tally को सीख सकते है क्योंकि जितना अच्छा आपको youtube पर सीखने को मिलेगा उतना कोई institute आपको नही सीखा पायेगा, तो ये आप पर depend करता है कि आप टैली को कैसे सीखना चाहते है।
Tally का course कितने महीने का होता है? Tally kitne din ka course hai?
दोस्तो, Tally का course फिरहाल तो 4 से 5 महीने का होता है अब ये आपके शहर में institute वालो पर depend करता है कि वो कितने महीने में टैली को सीखाते है।
हर एक शहर में अपना एक system है कि वो टैली को कितने महीने में सीखाते है मगर देखा जाए तो अगर आप अच्छी तरह से टैली सीखना चाहते है तो आपको minimum 6 month तो टैली सीखने पर वक्त देना ही पड़ेगा, क्योंकि सीखना बड़ी बात नही है आपको Vouchers और entries की कितनी practices है वो सबसे बड़ी बात है।
मैं तो Science/Art Stream का Student हु? क्या मैं टैली सीख सकता हूं???
अक्सर सभी students जो commerce stream से नही है उनके दिमाग मे एक ही question होता है कि मैंने commerce नही पढ़ा है तो मैं कैसे टैली सीख पाऊँगा, तो दोस्तो ये बिल्कुल भी गलत है आप किसी भी stream से क्यों न हो आप टैली को आसानी से सीख सकते है, बस आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी।
Commerce students के पास plus point ये होता है कि उन्होंने accounts को पहले से पढ़ा होता है, तो उनको Accounting समझ मे आती है
जो commerce stream से belong नही करता है उसको थोड़ा दिकत हो सकती है मगर आप अगर मेहनत करते है तो आप टैली को बहुत ही अच्छी तरह से सीख सकते है।
मैं आपको अपना ही example लेकर बताता हूं मैन science stream से पढ़ाई की हुई थी और जब मैं टैली सीखने गया तो मुझे शुरू में कुछ समझ मे नही आया फिर मैंने accounts को पढ़ना शुरू किया तो मुझे सब कुछ समझ मे आने लगा,
और टैली में entry करने में मुझे मजा आने लगा और इस तरह से मैंने science stream पढ़ने के बावजूद टैली को काफी अच्छी तरह से सीखा।
Tally सीखने के बाद मुझे कौन सी Job मिल सकती है?
Friends अगर आप टैली को अच्छी तरह से सीख लेते है तो आपको शुरुआत में As a Assistant Accountant की job मिल सकती है अगर जैसे 2 आपको टैली में Experience होता जाएगा, आप सीखते जाएगे तो आप As आ Accountant की job मिल सकती है
अब ये आप पर depend करता है कि आप चीजो को कितना सीखे है कितनी तेजी से entries को कर लेते है, business में होने वाली transactions को कैसे मैनेज करते है ये आपके ऊपर depend करता है।
मैं आपको बता दु अगर आपको अच्छा experience टैली में हो जाता है तो आप किसी company में as a Accountant की post में job पा सकते है
शुरुवात में एक accountant को 20000 या उससे अधिक salary provide की जाती है but ये depend करता है कि वो company कैसी है।
अगर आप Tally सीखना चाहते है तो इस Tally Assignment Book को Buy करके Tally Entries की Practices करे
अगर आपको Tally सीखना है तो आप Practice के लिए इस Book को Amazon से Buy कर लीजिये, क्यूकी इस Book को मैंने Personally Use किया था
जब मैं tally सीख रहा था इस Books के Model papers से ही मैंने Practice की है।
Tally के Course की क्या fees है? Tally computer course fees
Tally course की fees आपके शहर के insitute पर depend करती है कि वो tally के course के लिए students से कितना चार्ज करते है,
वैसे एक normal ratio की मैं अगर बात करू तो minimum fee tally की 4000 से 5000 रुपये होती है जिसमे institute वाले ये बोलते है कि हम आपको Tally with Gst सब सीखाएंगे इसलिए इतनी fees है tally कोर्स की, मगर बहुत शहर में टैली की fee 8000 से 10000 भी institue वाले चार्ज करते है
अगर आपके भी शहर में टैली की इतनी fees है तो आप उनसे Tally के course of contents को जरूर मांगे और पूछे कि tally का कोर्स की duration कितने months की है सब कुछ जांच कर ही किसी institute में admission ले।
Tally सीखने से मैं कितना कमा सकता हूं?
Tally सीखकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है अगर tally में आपको हर एक topics पर command है और आपने कई जगहों पर Accountant work किया हुआ है तो आप टैली से अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप चाहे तो किसी company में काम करके पैसे कमा सकते है या फिर आप 5 से 6 अपनी खुद की party के accounts को manage करके पैसे कमा सकते है।
suppose आपके पास total 6 parties है और आप उनसे 5000 रुपये भी चार्ज करते है तो आप महीने के 30000 रुपये आसानी से कमा सकते है और आपको ज्यादा वक्त भी उनको नही देना होगा
आप अपने time के according 3 दिन 3 parties को दे सकते है और बाकी के 3 दिन अपनी और 3 parties को टाइम दे बस आप time management proper way में agar करते है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है बिना किसी tension और pressure के, तो आप समझ गए होंगे कि टैली से कितने पैसे कमाये जा सकते है।
Play The Tally Quiz and Check Your Tally knowledge?
Technical Cube Tally Hindi Notes free Download
इन सभी आर्टिक्ल को पढ़े:-
- Tally सीखकर 30000 Rs Earn कैसे करे? हिंदी जानकारी
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी।
- Tally Notes in Hindi Pdf कैसे download करे?
- Hindi Typing Book PDF Download-Sneh Hindi Book
- DCA Course Book Hindi Pdf Free Download
- CCC Previous Paper PDF Download 2020
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको Tally kaise sikhe? what is tally in hindi definition? Tally सीखने के क्या फायदे है? Tally course करके मुझे कैसी job मिलेगी? Tally computer course fees इसके बारे में पूरी जानकारी दी.
अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Very nice useful content