आज मैं आप सभी के लिए कुछ interesting चीज लेकर आया हूं, क्या आप टैली सीख रहे है या फिर सीख चुके है तो क्या आप अपने knowledge को check करना चाहते है कि आपने टैली सॉफ्टवेयर को कितना सीखा, और इस बात का पता आप कैसे लगाएंगे? आइये आज इसी टॉपिक पर बात करते है और आपको बताते है कि Tally quiz क्या है? Tally Quiz कैसे खेले? How to play Tally Quiz? आइये जानते है।
Tally Quiz क्या है? What is Tally Quiz in Hindi?
दोस्तो, मै आप सभी के लिए Tally Quiz series लेकर आया हु, जिसमे आप टैली की quiz को खेल कर ये पता कर सकते है कि आपने टैली सॉफ्टवेयर को कितना सीखा है।
इस Tally Quiz में टैली से सम्बंधित आपको total 15 सवाल दिए गए है जिसे आप खेल सकते है। हम इस Quiz में Beginner level और Advance level तक के सभी questions को लेकर आएंगे, जिस से आप अपने knowledge को पहचान सके और अपने knowledge को proper way में check कर सके कि टैली में आपका knowledge कहाँ तक हुआ है।
इन सभी आर्टिक्ल को पढ़े:-
- टैली सीखने के बाद job कैसे मिलेगी? आइये जाने
- टैली में POS Invoice कैसे बनाये? आइये जाने।
- टैली मे जीएसटी बिल कैसे बनाए? पूरी जानकारी
Tally Quiz कैसे खेले? How to play Tally Quiz?
अगर आप टैली quiz को खेलना चाहते है तो आप हमारे blog Technical cube के home page पर जाए , वहाँ आपको Menu bar में Tally Quiz का Button शो होगा, आप बस Simply उस बटन पर click करे आप टैली Quiz के Page पर पहुँच जाएगे,यहाँ पर आप Start Quiz के button पर click करके आसानी से Tally quiz को खेल सकते है।
Quiz को खेलने के बाद आपनके कितने सवालो को सही किया कितने सवालो को गलत किया ये आप Dashboard में click करके आसानी से जान सकते है, आपको यहाँ 2 minutes मिलता है and 15 question दिए जाते है At the End आपको आपका result quiz finish होने के बाद show हो जाता है।
Play The Tally Quiz and Check Your Tally knowledge?
Mobile से Tally Quiz कैसे खेले? Play Tally Quiz on Mobile?
अगर आप चाहे तो अपने smart phone से भी बहुत ही आसानी के साथ टैली quiz को खेल सकते है। सबसे पहले आप हमारे ब्लॉग में जाये और slide में Menu bar पर click करे, यहाँ आपको Tally Quiz का option दिखाई देगा आप उस option पर click करे, आप Tally Quiz के page पर पहुच जाएगे।
Mobile से Tally Quiz को खेलने के लिए आप नीचे दिए गए Start Quiz के button को click करके Quiz को start कर सकते है और quiz को खेल सकते है।
Play Tally Quiz on Mobile Overview
इन सभी आर्टिक्ल को पढ़े:-
- Tally सीखकर 30000 Rs Earn कैसे करे? हिंदी जानकारी
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी।
- Tally Notes in Hindi Pdf कैसे download करे?
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally quiz क्या है? Tally Quiz कैसे खेले? How to play Tally Quiz? tally mcq questions pdf download kaise kare? Tally Quiz से सम्बंधित सभी जानकारी मैने आपको दी।
अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।