Dosto जब हम टैली को सीख रहे होते है तो हमको टैली के regarding study materials नही मिलते है जिसको पढ़ कर हम टैली सीख सके, टैली की entries की practice घर बैठे कर सके, फिरहाल ऐसी समस्या सभी के साथ आती है? क्या आप इस समस्या का समाधान चाहते है तो आज मैं इसी के बारे में बात करूंगा, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Tally हिंदी Book ऑनलाइन कैसे खरिदे? Amazon पर टैली की हिंदी books available है उस बुक को कैसे हम खरिदे? आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
Tally हिंदी बुक आखिर क्या है? How to Buy Hindi Tally Book 2024
Dosto अगर आप टैली सीख रहे है तो आपके पास टैली की एक अच्छी book होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना book के सीख पाना बहुत ही मुश्किल है। टैली बुक एक तरह का medium है कहने का मतलब की एक जरिया है जिसके through हम टैली को सीख सकते है और Questions को solve कर सकते है।
मैं शुरू से ही आप सभी को कहता हु की अगर आप टैली सीखना चाहते है तो आपको practice करनी होगी, Vouchers entries को समझना होगा कि कौन से voucher में कौन सी entry को करते है, Practice से ही आप टैली को सीख सकते है। शरुवात में आपसे गलतिया होगी मगर धीरे- 2 आप टैली को सीख जाएगे।
- Tally Quiz क्या है? How to play Tally Quiz?
- Tally Operator कैसे बने? Tally Operator का क्या काम होता है? जाने
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी।
क्या amazon से टैली की ऑनलाइन बुक खरिदने से मुझे कुछ फायदा होगा।
देखिए My Friend book को खरिदने से हमेशा फायदा ही होता है, और मैं आपको बता दु की आपको Amazon से Tally book खरिदने में फायदा जरूर होगा क्योंकि ऐसे market में आपको समझ मे नही आता है कि कौन सी बुक को खरिदे मगर आपको मैं एक बात बता दु की मैं science stream से study की हुई है और मैंने टैली को सीखने के लिए काफी मेहनत की और Amazon से tally की Books को purchase किया और टैली को proper way में सीखा, तो conclusion ये है कि जब मैं सीख सकता हु तो आप लोग भी आसानी से टैली को सीख सकते है मगर उसके लिए आपको कुछ books तो purchase करनी हो पड़ेगी।
Amazon से ही टैली बुक क्यों खरिदे?
ये एक बेहद अच्छा सवाल है कि Amazon से ही टैली की books को क्यों खरिदे? Amazon पर हर एक week में offers आते रहते है और books आपको आपके शहर में delivered भी आसानी से हो जाती है।
Online book purchase करने में फायदा ये है कि ऐसे बहुत सारे Students है जो ऐसे शहर में रहते है जहाँ पर transport की सुविधा नही है और market काफी दूर है ऐसे में आप Online Amazon के जरिये book को purchase कर सकते है और अपने घर पर ही टैली को सीख सकते है Entries की practice कर सकते है।
Tally Hindi Book Review on Amazon? Tally ERP 9 Price on Amazon in 2021?
अगर मैं अपने Personal Experience की बात करूं तो मैं आप सभी से बोलना चाहुगा की Amazon पर कुछ Tally की जो books है वो काफी ज्यादा अच्छी है, क्योंकि उनमें आपको बहुत सारी अलग -2 तरह की Accounting Entries है जिसको आप Solve कर सकते है, मुझे तो उन सभी books से काफी ज्यादा फायदा हुआ है इसलिए मैं आप सभी को एक Honest Review Tally Hindi Book के बारे में दे रहा हूं।
अगर आप भी tally को सीखना चाहते है तो आप इस book को Amazon से Purchase कर सकते है।
Tally Hindi Book Buy on Amazon
Tally Hindi GST Book Buy on Amazon
क्या Tally Hindi book मैं Amazon पर महँगी है? My personal points Discussed?
दोस्तो हम अपनी लाइफ में बहुत सारी चीजो पर पैसे waste करते है हर महीने shopping करते है, रिचार्ज, And other things
इन सारी चीजो पर हम पैसे लगाते है कि हम अपने आप को maintain रख सके, मगर क्या हम अपने life और career के लिए कुछ Books को purchase नही कर सकते है जिससे हम Grow होंगे, जिसको सीखने के बाद हम job आसानी से पा सकते है। मुझे books को purchase करना पसंद है क्योंकि मुझे writing और reading दोनो ही पसंद है इसलिए मैं अपनी pocket money के पैसों से books purchase करता हूं, जो मेरे लिए काफी कारगर साबित होती है।
Quotes
“Books से अच्छा Dost कोई नही हो सकता है”
इन सभी आर्टिक्ल को पढ़े:-
- Tally सीखकर 30000 Rs Earn कैसे करे? हिंदी जानकारी
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी।
- Tally Notes in Hindi Pdf कैसे download करे?
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally हिंदी Book ऑनलाइन कैसे खरिदे से सम्बंधित सभी जानकारी मैने आपको दी।अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।