GST Status कैसे Check करे 2024 | GST Registration Status Check

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कोई नया business start करते है तो हमको अपनी Company या Firm को Gst में Registered करवाना होता है ऐसी Condition में हमको एक GSTIN Number की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए हम किसी C. A से अपना GST Registration करवाते है मगर दोस्तो क्या आप जानते है कि GST status क्या है? GST Status कैसे Check करे? GST Registration status online कैसे देखे? आज मैं आपको इसी के बारे में अपने इस article के जरिये पूरी जानकारी दूँगा तो अगर आप अपना GST Status Online check करना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़े।

GST Status क्या है? GST Registration Status Check 2024

जब हम अपने business के लिए GST registration करवाते है तो कुछ दिन के बाद ही हमको हमारा GSTIN Number provide किया जाता है ऐसे में आप GST की official website से आसानी से GST Status का पता लगा सकते है कि आपका GST registration का आखिर क्या status है present time में, इसी Process को हम GST status कहते है।

जीएसटी का Status अगर आपको पता करना है तो आपके पास GST Registration Application होना जरूरी है आप government के द्वारा बनाई गई GST की official website के जरिये आसानी से अपना GST status online पता कर सकते है।

GST Registration Status

GST Status कैसे Check करे? GST Registration Status Check details

Gst registration status को online check करने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना पड़ेगा, आइये जाने की वो क्या-2 steps है।

STEP:1- सबसे पहले आप GST की official website पर जाए Click here to go GST website:-GST website

STEP:2-अब आपको  Services के ऑप्शन Track Application Status दिखाई देगा, आप Simply उस पर click करे। 

track application status

STEP:3- अब आप अपना ARN नंबर यहा Fillup करे, ARN नंबर जब आपने GST Registration किया था उसमे जो Email id दी थी उसी Email मे आपका ARN नंबर आया होगा उसी ARN Number को यहा fillup करे और Search के Button पर click करे। 

ARN Number

STEP:4- जैसे ही आप अपना ARN number Fillup करके Search करेगे आपका जीएसटी का Status Show हो जाएगा। 

Existing Use अपना GST Registration Status कैसे check करे?

STEP:1- अगर आप Existing user है और आपको अपना जीएसटी का status Check करना है तो आप Simply Existing User Login के button पर click करे। 

existing user login

STEP:2- अपना GST username, password और Captcha Code को fillup करके simply Login करे। 

fill user name password

STEP:3- अब आपके सामने Dashboard आ जाएगा, आप Simply Dashboard मे जाए और आपको यहा पर My Saved Application का Option दिखाई देगा आप जैसे ही इस पर click करेगे आपका GST Status show हो जाएगा, जिसमे आपके Business का नाम, Application type, ARN Number और Submission की date, etc सभी कुछ mention की हुई होगी। 

gst status

STEP:4- अगर आप चाहे तो आसानी से GST Status के Form को Download कर सकते है। उम्मीद करता हु की अब आप अपना जीएसटी registration status आसानी से check करना सीख चुके है। 

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now

Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??

Tally Hindi Notes Buy

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की GST status क्या है? GST status Online कैसे Check करे? GST Registration Status check online in Hindi? GST Status online check की  पूरी जानकारी, आज मैंने आपको दी।

मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment