Best Youtube channels for Stock Market: दोस्तो जब से Youtube आया है, तब से आप किसी भी तरह की Skills, Courses को Free में सीख सकते है, अगर आप Share market, Trading में Interest रखते है, मगर आपको समझ में नही आ रहा है की कहा से शुरुवात करे, तो आज का ये आर्टिकल आप सभी के लिए काफी Important है, क्युकी आज मैं आप सभी के लिए Best Youtube Channel for Stock Market in Hindi की पूरी जानकारी लेकर आ गया हु, detailed में जानने के लिए End तक आर्टिकल जरुर से पढ़िए।।
आज हर कोई Stocks और Trading में Invest करके अच्छा Return लेना चाहता है, मगर ये समझ में नही आता है की Stocks market के बेसिक को कैसे समझा जाए, तो आपके लिए हमने कुछ Famous Youtube channel Search किए है, जहा पर आपको हिंदी में Stocks, Trading और Investment की पूरी जानकारी videos के माध्यम से free of Cost मिलेगी, आप इन चैनल्स के जरिए सब कुछ Learn कर सकते है ।।
Stocks Market को सीखने के लिए कौन सा Youtube Channel best होगा?
मेरे काफी सारे दोस्त ऐसे होगे जो ये सोचते होगे की अगर मेरा Finance या Business background होता तो मैं Stock और Trading सीख सकता था, मगर मैं तो इस field का हु ही नही, मुझे Stock market की काफी चीजे जैसे डिविडेंड, मार्केट कैप etc ये सब Terms समझ में नही आती, तो दोस्तो आप इतना जान ले की अगर आपको सीखने की चाह है, तो आप किसी भी background से क्यों ना हो, आप आसनिंसे इन channels की मदद से सब सीख सकते है।।
दोस्तो आपके Mind में भी कुछ ऐसा ही सवाल आ रहा होगा की आखिर Stock Market को सीखने के लिए हम किस चैनल को follow करे, तो मेरा Simple सा ये मानना है की आप हर वो Creator को Follow करे, जो इसमें Expertise रखता हो, और नीचे बताए गए सभी चैनल्स इस field में Master है।।
- Read More:- Best Telegram Channel for Learn English
- Read More:- Best Unacademy Telegram Channels
- Read More:- BankNifty Whatsapp Group Link
Best YouTube Channels for Stock Market Studies in Hindi
मै आप सभी के लिए Top Youtube channel for Share market list को लेकर आ गया हु, आपको इनमे से जिस भी चैनल को Follow करना है, आप click करके उस चैनल को Follow कर सकते है।।
1: Pranjal Kamra
आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई होगा, को Pranjal kamra को ना जानता हो, प्रांजल Sir ने अपनी Youtube journey की शुरुवात साल 2011 में शुरू की थी, और साथ ही साथ उन्होंने एक Website भी बनाई जिसको आप फीरहाल Finology के नाम से जानते है। इनके Youtube channel की बात करे तो इस समय इनके चैनल पर 4.3 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है।। इसके चैनल पर आपको Stock market Investment, Mutual Fund’s, Finance etc से related Hindi videos मिलेगी, अगर आप New है, इस field में तो आप इनके चैनल को सब्सक्राइबर्स जरूर से करे, और चन्नेलपर जाने के लिए Video पर Click करे।।
2: Asset Yogi
इस चैनल पर करीबन 3.26M Subscribers जुड़े हुए हैं। ऐसेट योगी जी के Youtube Channel पर आपको बेहतरीन Videos Like finances, Business and Investments related free में मिल जायेगी।। अगर बात करे इनके Users base की तो इस चैनल पर आपको 2.86M से भी ज्यादा Subscribers मिलेंगे।। अगर आपको ये सीखना है की पैसे को कहा और कैसे Invest करे, तो आप इनके चैनल को एक बार जरूर से देखे।।
3: CA Rachna Phadke Ranade
दोस्तो CA रचना फड़के रानाडे के चैनल पर इस समय 3.79 M से भी ज्यादा Subscribers है, और इसके चैनल पर आपको 656 से ज्यादा Videos मिल जाएगी।। इस चैनल पर आपको Stock market, Finance aur फाइनेंशियल लिटरेसी, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्वेस्टमेंट्स etc से related Videos free of Cost hindi में मिलेगी, जिससे आप आसानी से Stock market के सभी basics को आसानी से सीख सकते है।। चैनल पर जाने के लिए Video पर Click करे।।
4: Groww
Groww के बारे में आज कल सभी लोग जानते ही है, Groww एक तरह का Stock market और म्यूचल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है, और इस चैनल पर आप सभी को Stock और Investment से related सभी Videos मिल जायेगी।।
Groww के इस चैनल पर आपको Stocks की Knowledge देने के साथ साथ आपको ये भी बताया जाता है की कौन से Stocks को Select करे, Stocks को किस तरह से Reserch किया जाता है, Invest करने से पहले किन खास बातो का ध्यान आपको रखना चाहिए, ये सब कुछ आप यहां से सीख सकते है, मगर दोस्तो जब तक आपके पास proper knowledge ना आ जाए, आप Investment start न ही करे।।
5: Convey by FinnovationZ
इस चैनल पर आपको 2.03 M से भी अधिक Subscribers देखने को मिलेंगे और तकरीबन 660 Videos के आस पास इस चैनल पर अपलोड की जा चुकी हैं।
ये चैनल उन सभी Users के लिए बहुत ही खास है, जो अभी Beginner’s है, इस चैनल पर आप सभी को stock market investment, taxation, budget, case studies, IPO Analysis, technical analysis, fundamental analysis, mutual funds etc जैसे और टॉपिक्स Animated Video hindi में देखने को मिलती है, जिससे आप आसानी से सभी Content को समझ सकते है।। आज ही चैनल पर जाने के लिए video पर click करे।।
6: Labour Law Advisor
इन चैनल को काफी सारे लोग LLA के नाम से भी जानते है, इनके चैनल पर इस समय 2.32M से भी अधिक Subscribers हैं, इस चैनल के Owners का नाम Rishab और Mandeep हैं और इनके चैनल पर 600 से भी अधिक videos upload की जा चुकी है।। इस चैनल पर आपको पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स etc related सभी videos हिंदी में मिलेगी।। अगर आप भी YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye इसके बारे मे जानना चाहते है, तो आपको इसके बारे मे हमारे ब्लॉग पर जानकारी मिल जाएगी।
7: Sunil Miglani
सुनील मिंगलानी का Experience Stock Market में काफी ज्यादा रहा है और इसी वजह से वो Stock Market Behaviour के Expert में से एक है।। इसके चैनल पर आपको इस समय 999k से ज्यादा Subscribers देखने को मिलेंगे और इनके चैनल पर काफी बेहतरीन videos Hindi में मिलेगी।
8: Nitin Bhatia
ये एक Youtuber और Blogger दोनो है, और इस समय इनके चैनल पर आपको 998k सब्सक्राइबर्स देखने को मिलेंगे, इनके यूट्यूब चैनल पर आप सभी को
स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग, रियल स्टेट, पर्सनल फाइनेंस एंड म्युचुअल फंड्स etc related topics पर हिंदी videos free में देखने को मिलेगी।।
9: Sidharth Bhanushali
सिद्धार्थ भानुशाली एक ऐसा चेहरा माना जाता है जिसने खुद Trading और Stocks market में काफी अच्छी कमाई की हुई है, इसलिए इनका जो Experience है, वो काफी अलग है।। इनके youtube channel पर आपको 707k Subscribers मिलेंगे, और आप यहां से Stock market, Trading को हिंदी भाषा में आसनी से सीख सकते है।।
10: Neeraj Arora
नीरज अरोरा एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं जो अपने चैनल पर आपको taxation, auditing and strategic management जैसे topics पर Videos create करते है, मगर इस समय आपको इनके चैनल पर Stocks market और Trading related videos भी मिल जायेगी।।
Best Telegram channels For Stock market And Option Trading in 2023
दोस्तो अगर आप Best Telegram channels For Stock Market, Option Trading, Swing Trading etc channels को Serach कर रहे है, तो मैं आप सभी के लिए उन सभी चैनल्स की List को लेकर आ गया हु, आप नीचे दिए गए Link पर Click करे, और चैनल्स को Join करे।।
- Best Telegram Channels For Short Term Calls
- Best Telegram Forex Signals Groups
- Telegram Channels For Intraday Trading
- Telegram Channels For Swing Trading Call
- Telegram Channels For Bank Nifty
- Best Telegram Channel for Options Trading
- Best Telegram Channel For Stock Market
- Best Technology Telegram Channels
Umeed करते है की आप Stock market Youtube Channels से related ये जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपका कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment जरूर से करे।।
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Best YouTube Channels for Stock Market in Hindi 2023- Youtube channels for stock market india 2023 जानकारी हिन्दी मे जाने
Best Youtube channels for Trading से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।