Tally Prime में काम कैसे करे 2024? How to Work in Tally Prime

 Work in Tally Prime in Hindi : मुझे उम्मीद है कि मेरे काफी सारे दोस्तो ने Tally Prime को सीखना शुरू कर दिया होगा और जब Tally का ये नया version लांच किया गया तो काफी सारे Users को इसमे काम करने में problems आ रही है तो दोस्तो आज के इस article में हम जानेंगे कि Tally Prime में काम कैसे करे? How to Work in Tally Prime in 2023 की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में जाने।

Tally Prime Introduction 2024?

Tally Prime 2021 का एक Latest Accounting Softwares में से एक है, जिसकी मदद से आप अपने Business की Accounting, Inventory और Payroll जैसे Systems को easily Manage कर सकते है। अब Tally को Use करना पहले से काही ज्यादा आसान हो गया है क्यूकी इस नए Version मे आपको New Interface, New Looks, More than Fast Speed और बहुत सारे नए Function introduced किए गए है।

Tally Prime की detailed नॉलेज के लिए आप इस Link पर Click करे और जानकारी प्राप्त करे– Tally Prime 2023

Tally Prime में काम कैसे करे? How to Work in Tally Prime?

दोस्तो एक बात बता दु की अगर आपके Accounting के Concepts clear है तो आप किसी भी Accounting software में easily काम कर सकते है, तो जैसे आप Tally ERP 9 में Accounting का काम करते थे ठीक उसी तरह से आप Tally Prime में भी easily work कर सकते है।।

आज के समय मे अगर आपने Tally को सिर्फ चलाना सीखा है जैसे कि अक्सर Students को ये ही नही पता होता है कि किस Account को debit करे और किसको Credit, तो ये Confusion इसलिए आता है क्योंकि आपने Accounts के basic concepts को नही समझा है इसलिए आप पहले Accounting को जाने और उसके बाद आपको कभी Ledgers में Groups selection और Debit Credit में कभी problem नही आएगी।।

Tally Prime में Basically एक Tally Operator का क्या काम होता है, आइये जाने

अगर आप fresher student है और आपने Tally का कोर्स किया है मगर आपको नही पता है कि Industry में किस तरह से क्या काम होता है, तो आइये सभी जानकारी को जानते है।।

1:- Tally Prime में आपको सबसे पहले Company Create करना, उसमें GST details fillup करना, GST Enable करना etc आना चाहिए।।

2:- Tally Prime में भी आपको वही काम करना है जो आप Tally ERP 9 में किया करते थे, आपको Vouchers Entries आनी चाहिए क्योंकि Industry में जब आप जायेगे तो Sales purchase, payment, receipts etcs से related entries को आपको Tally में post करना पड़ेगा।।

3:- आपको BRS (Bank Reconciliation Statement) के बारे के पूरी जानकारी होनी चाहिए, अगर आप BRS के बारे के बारे में नही जानते तो इस Link पर Click करे। BRS In 2023

4:- अगर आपको ये सब आता है तो finally अब आपको GST Return file अपनी party के लिए करना होगा, अगर आप GST की Return File करना जानते है तो आपको job मिलने की chances काफी बढ़ जाती है। GST Return File

5:- दोस्तो अगर और बाते बताउ तो हर एक industry में अलग-2 तरह का काम होता है और उसी के हिसाब से आपको Tally prime में entries को post करना होता है अगर आपको Tally में हर एक Vouchers में Entries करना आता है, तो आप easily job पा सकते है।।

For More Information Plz Watch this Video

 
अगर आप जानना चाहते है कि एक CA के यहाँ Tally में क्या काम होता है तो उसके लिए आप इस Article को पढिये, तो आपको proper पूरी जानकारी मिल जाएगी– How to work on CA Office 

Tally Prime सीखकर एक Accountant कैसे बने, अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप  इस आर्टिकल को Read कर सकते है।। Click Here

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की What is Tally Prime Accounting Software? Tally Prime में काम कैसे करे? How to Work on Tally Prime in 2021 पूरी जानकारी, आज मैंने आपको दी।

मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

इस ब्लॉग पर आपको (Tally, Tally Prime, Computer Courses, Various Exams PDF Notes, CCC, O Level, and Motivational Books, etc से Related Articles मिलेगे।

Leave a Comment