दोस्तो आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप किसी Shop से सामान purchase करते है तो वहाँ पर Bill बनाने के लिए एक Billing operator जरूर से मौजूद होता है? क्या आपके भी Mind में ऐसा सवाल आता है कि Billing Executive कैसे बने? अगर आप भी इस Question से परेशान है तो आज मैं आपको इसी Topic पर information provide करूंगा, आज हम जानेंगे कि Billing Executive कैसे बने? Billing Executive jobs, Salary Full information?
Billing Executive क्या है? Billing Executive Meaning in Hindi
Billing Executive वो होता है जो किसी Shop में Bill बनाने का काम करता है। अक्सर जब आप किसी सामान को दुकान से खरिदते है तो उस दुकान पर आपके सामान का बिल बनाने के लिए कोई न कोई Billing operter जरूर होता है।।
आज के समय मे जिनका Business बड़ा होता है वो बिल बनाने के लिए किसी ना किसी Billing opertor को रख लेते है, आप इसका उदाहरण Shopping Mall में देख सकते है।
Billing Executive कैसे बने? How to become a Billing Executive 2022 ? आइये जाने
दोस्तो,आपके Mind में ये जरूर से आता होगा कि Billing Executive बनने के लिए क्या करना होता है? क्या-2 skills को सीखने की जरूरत पड़ती है, ऐसा सवाल अगर आपके mind में आता है तो आइये इसका Solution जानते है।
Billing Executive बनने के लिए आपको क्या-2 आना जरूरी है? आइये discuss करते है।
1)- अगर आप Billing executive बनना चाहते है तो आपको Basic Computer knowledge की जानकारी होनी चाहिए।
2)- Bill बनाने के लिए आपको Softwares की जानकारी होनी चाहिए साथ ही साथ आपको MS Word, MS Excel आना बहुत ही जरूरी है।
3)-Bill बनाने के लिए आपको Gst का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिल बनाने के लिए किस सामान पर कितना percent gst tax लगता है ये सभी जानकारी आपको पता होनी ही चाहिए।
4)-अगर आप एक Tally के student है, और आपनके Tally Course को किया है तो आप किसी भी Billing software में बहुत ही आसानी से बिल बना सकते है।
5)-अगर आपको किसी बड़ी Shop में Billing करनी है,तो आपको Accounting की knowledge होनी बहुत ही जरूरी है तभी आप बिल बना सकेंगे।
Read More Articles:- Computer में बिल कैसे बनाये? Computer Billing System
Billing Executive आखिर कौन से Software पर काम करता है? आइये जाने
आप अक्सर ये देखते होंगे कि जब भी आप किसी Shop से कुछ सामान purchase करते है तो आपको Proper gst का Bill provide किया जाता है। क्या आप जानते है कि Billing करने के लिए किन-2 Softwares का use करते है आइये जानते है.
Generally Market में बहुत सारे Billing करने के Softwares Available है, जिनकी मदद से आप अपने business में Customers के लिए आसानी से बिल बना सकते है, उन Softwares की List आइये जानते है।
1:- Busy Accounting Software
2:- Sleek bill Billing software
3:- Hitech gst billing software
4:- Marg ERP 9
5:- Saral Accounts
आप इन Billing software की मदद से आसानी से Bill बना सकते है। एक Billing Executive को Accounting की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि किस item पर कितना percent tax rate लगता है और किस तरह से उस Tax को Calculate करना है इसके बारे में पता जरूर से होना चाहिए।
अक्सर Market में अधिकतर businessman Busy Accounting software को Billing और Accounting के लिए use करते है।
Busy में कैसे काम करे, अगर आपको इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस article को पूरा पढ़े Read this Article:-Busy Accounting Software में कैसे काम करे? पूरी जानकारी
Billing Executive को कितनी Salary मिलती है? आइये discuss करे।
दोस्तो हर एक Students को ये जानना बहुत ही जरूरी होता है कि उसको किस post पर कितनी salary मिलती है।
एक Billing Executive को Indian market में ज्यादा Salary नही provide की जाती है। अगर आप किसी बड़ी Shop में Billing का काम करते है तो आपको 10 हजार से 12000 rs salary provide करते है, वही अगर Shop छोटी होती है तो आपको 7 हजार rs एक business owner देता है।
अगर आप किसी Shopping mall में Billing का काम करते है तो वहाँ भी Salary Same ही होती है, शायद ही आपको Salary ज्यादा मिले, और Mall में आपको काफी समय देना पड़ता है।
Biling Excecutive की job कैसे Search करे? आइये जाने
अगर आप भी एक Student है और job search कर रहे है, तो आप Indeed और workindia जैसे Job searching apps की मदद से आसानी से अपने qualification के behalf पर job search आसानी से कर सकते है।
Indeed से job search करने के लिए आप इस Article को पूरा पढ़ें Read this Article:-Indeed क्या है? Indeed job Search कैसे करे?
अगर आप चाहे तो Workindia से भी आसानी से अपने filed के according jobs को search कर सकते है, Click here to read this article:-Workindia App से Job कैसे Search करे?
Best Billing Software को Amazon से Online कैसे Buy करे?
अगर आप Billing Software को amazon से एकदम सस्ते rate में discount के साथ buy करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए button पर click करके आसानी से Softwares को buy कर सकते है।
Busy Accounting Software:-
Busy भी एक बहुत ही famous accounting software में से एक है। आज market में बहुत सारे लोग busy को ही use करते है।
अगर आप Busy Accounting software को amazon से buy करना चाहते है तो नीचे दिए गए बटन पर click करके आप आसानी से amazon से busy को buy कर सकते है।
Busy Accounting Software Buy on Amazon just Click this Button
Hitech Billing Software:-
Hitech एक बहुत भी popular gst billing software में से एक है। इस Software की खास बात ये है कि design और look इसका इतना Interactive है कि users इस software को काफी like करते है।
अगर आप Hitech को Amazon से Online buy करना चाहते है तो आप आसानी से buy कर सकते है, बस आप Amazon के बटन पर click कीजिये और amazon की website पर जाकर इसको buy कर लीजिए।।
Hitech Gst billing Software Buy on Amazon just Click this Button
Sleek bill Billing Software:-
एक market का बहुत ही Famous और Popular Billing software है, Sleek bill, आपमे से बहुत सारे लोग जो Small business करते है वो अधिकतर Sleek bill software को जरूर से use करते है क्योंकि ये सस्ता और अच्छा software है।
अगर आप Sleek bill billing software को amazon की website से buy करना चाहते है तो आप easily buy कर सकते है।
Sleek Bill Software Buy on Amazon just Click this Button
Tally Hindi ईबुक को Buy कैसे करे ??
Tally Hindi ईबुक 50 rs/-
इन आर्टिक्ल को पढ़े:-
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी
- MS Excel me Gst bill kaise banaye in hindi
- 10 Simple Steps for Create GST Bill? हिंदी जानकारी?
- Sleek Bill Billing Software Review and Buyer Guide
- Just Billing Software Reviews in 2020? POS Invoice Creation
- MS Word में gst bill कैसे बनाये? Free invoice Sample
Summary of The Article:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको Billing Executive कैसे बने?? Billing Executive Meaning in hindi? Billling kaise kare?? Best accounting software Reviews पूरी जानकारी मैने आपको दी, अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।