Tally ACE Course क्या है 2024 | Tally Certification Course 2024

दोस्तो क्या आपने Tally ACE Course का नाम सुना है? क्या आप भी एक Tally Student है, क्या आप भी Tally Course करने का सोच रहे है, अगर हाँ तो इस article को पूरा पढ़े क्योंकि आज हम ऐसे ही Tally के एक Certification Course जिसका नाम Tally ACE है उसी के बारे में बात करेगे और जानेगे की Tally ACE Course क्या है? What is tally ace?

Tally के Certification Courses में एक Course जो सबसे ज्यादा popular है, वो है Tally Ace, इस Course में क्या खास है इसकी पूरी जानकारी को जानने के लिए इस article को पूरा पढिये।

Tally ACE क्या है? Tally ACE Course in 2024 पूरी जानकारी हिंदी में जाने?

Tally ACE  एक टैली का एक Certification Course है, जिसमे आपको Tally software की basic से advanced levels जानकारिया provide की जाती है। Certification का मतलब है कि Tally Education Company आपको खुद certified करती है की आप इस Course को Successfully पास किये है।

Tally Ace और जितने भी Certification program होते है वो Tally Education के द्वारा ही होते है। अगर आप Tally Education की website पर जाकर Details को पढ़ना चाहते है तो आप इस Link पर Click करे. Visit the website just Click it:-Tally Education

अगर मैं बात करू Tally certification की तो Tally Education पर जाकर आप Tally certification में Enrolled हो सकते है। Tally Education Pvt Ltd company एक Group कंपनी है, Tally Solutions PVT ltd company की, और इस Software को 1986 में Tally Solutions ने Developed किया था।

Tally ACE Course

Tally Education में आप Certification के regarding course को कर सकते है और यहाँ से आप Tally certified बन सकते है। Tally Education company Tally की training students को provide करती है।

Tally ACE Course Sllyabus full information?

अगर आपको Tally ACE Certification को करना है, तो आपको इन सभी Topics को पढ़ना ही पड़ेगा, क्यूकी basically Tally Ace का Syllabus ये ही है, तो आइये Syllabus के बारे मे जानते है।

SYLLABUS 1. Fundamentals of Accounts
• Meaning of Accountancy
• Features of Accountancy
• Journal entries
• Adjustment entries
• Reversal entries
• GST entries
2. Company Creation,
Maintaining Charts of Accounts
3. Ledger Creation
4. Maintaining Stock Keeping Units (SKU)
5. Performing the Accounting entries/Recording Day tom Day Business Entries
6. Account Receivables and Payables Management
7.MIS Reports
8.GST Introduction
9.Purchase Transaction with GST
10. Sales Transaction With GST
ASSESSMENT FEATURES
Assessment Format: Online
Duration: 1 Hour
• No. of Exams: One Exam
• Certification Type: Digital

Read More Articles:- Best Tally ERP 9 Books in 2021- Reviews and Guide

Tally ACE Course कौन -2 से Students कर सकते है? आइये जाने

Tally Ace certification Course को कोई भी Student आसानी से कर सकता है, भले ही वो किसी भी Stream से belong करता हो। Tally Ace को करने के लिए आपको English थोड़ी बहुत आनी required है। अक्सर B.com के बाद Students jobs को पाने के लिए इस Certifications course को करते है, जिससे उनको job मिलने मे आसानी हो।

Tally Ace Course की कितनी Fees है?

दोस्तो हर एक शहर मे Tally ACE Certification course की fees अलग-2 होती है, अगर में अपने शहर की बात करू तो यहा पर Tally ACE Certification course की फीस 10000 rs है, और बड़े शहरो मे इसकी fees और भी ज्यादा होती है।

अगर आप Tally ACE को करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी Tally Certified Coaching Centers मे जाए, और वह जाकर Tally Ace की fees और बाकी details की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

For More Info Plz Read this Article for Tally Certification Course:- Tally Certification course details

Tally Ace Certification Course कहाँ से करे? आइये जाने

अक्सर हर एक शहर मे Tally का Authorised Center जरूर से होता है, आप वह जाकर अपने सभी सवालो को और Tally certification course की सभी details को आसानी से जान सकते है।

अपने शहर में टैली Certification course को करने के लिए आपको ये पता करना होगा कि कौन सा Center tally education से Tie-up है, आप इसको verify करके उस center से tally certification को कर सकते है और tally certified बन सकते है।

Tally certified के लिए आपको एक online exam देना होगा जिसमें ये देखा जाएगा कि आप tally को कितना सीखे है आपको tally की कितनी knowledge है, then उसी के behalf पर tally company आपको certified करेगी जब आप Exam पास कर लेंगे।

Read More Articles:- E-Accounting Course क्या है?All Details हिंदी में जाने।

Exam को पास कर लेने के बाद आप आसानी से Tally Certificate को download कर सकते है, मैं बताना चहुगा की Tally Certificate कुछ इस तरह का होता है, आप Screenshort मे देख सकते है।

Tally Certificate Preview

Tally certificates

Tally ACE Course Job Opportunities क्या है?

जब से जीएसटी आया है, Accountant की jobs काफी बढ़ गयी है, आज छोटा हो या बड़ा Businessman, उसको अपने Accounts को proper maintain करने के लिए किसी Accountant या Tally Operator की जरूरत पड़ती है, ऐसे मे अगर आप Tally Certification Course को कर लेते है, तो आपको Jobs मिलने की chances काफी बढ़ सी जाती है।

अगर job opportunities की बात की जाए तो certification करने के बाद jobs के बहुत सारे options खुल जाते है, अगर आप tally certification को कर लेते है तो आपको बहुत आसानी से job मिल जाती है क्योंकि Tally ने खुद आपको certified किया है इसलिए certification course की value इतनी ज्यादा high demand पर  है।

Tally ACE Course Job Opportunities

job in tally certifications

Tally Certification Course करने के क्या फायदे है? आइये जाने

अब Tally Certification Course करने के क्या-2 फायदे है, उसके बारे मे जानना बहुत ही जरूरी है क्यूकी हमको ये तो पता होना बहुत ही जरूरी है की Tally Certification करने के बाद हमको अपने Career मे क्या Growth मिलेगी, तो आइये जानते है।

  1. Multiple Career opportunities
  2. Designed on GST complaint Tally, 
  3. Career Progression and Management
  4. Online assessment
  5. Content created by Tally and Subject Matter Experts
  6. Access to Tally job portal
  7. Verifiable digital certificate
  8. Industry preferred certificate

Tally ACE Book Buy on Amazon??

अगर आप Tally Ace Certification Course को कर रहे है तो आपको ये Book जरूर से Buy जरूर से करना चाहिए, इस Books से आपको Tally सीखने में काफी ज्यादा help होगी।

आप इस Book को Amazon से Online बहुत ही आसानी से buy कर सकते है और Tally की practice अपने घर पर कर सकते है।

You Can Buy This Book on Amazon plz click this Button and Buy it.

tally book

amazon button

Tally Pro Book Vol 1 and Vol II Just Buy On Amazon

tally proamazon button


इन आर्टिक्ल को पढ़े:-

Summary of The Article:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको Tally ACE Course क्या है? best Tally Certification courses in india? Tally Certification Course पूरी जानकारी मैने आपको दी, अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

1 thought on “Tally ACE Course क्या है 2024 | Tally Certification Course 2024”

Leave a Comment