How to Use Tally ERP 9 Full Overview in Hindi (2024)

Friends अगर आप 2021 मे Job पाना चाहते है, और ऐसे ही किसी Short Term Course की तलाश कर रहे है जिसको सीखने के बाद आप job कर सके, तो आपके लिए इस article को read करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज के इस article में हम जानेंगे कि Tally क्या है? Tally को कैसे Use करे? How to use Tally ERP 9 full Overview की जानकारी हिंदी में पाए।।

ये तो आप सभी Students जानते ही होंगे कि 2021 में Jobs की कितनी ज्यादा मारामारी है, अगर आपके पास कोई Technical knowledge है तो आप आसानी से Job पा सकते है, उन्ही Technical और Accounting Courses में से एक Course है Tally का, अगर आपको Tally आता है तो आप आसानी से Job पा सकते है।।

आज हम Tally का एक पूरा Overview जानेंगे कि Tally को कैसे Open करे, Tally के कौन-2 से फ़ीचर्स है, Tally को कैसे चलाया जाता है, सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।।

What is Tally? What are the Uses of Tally?

अगर आप नए है और आपने अभी-2 कही किसी से ये सुना है कि Tally सीखकर job मिल सकती है और आप Tally के बारे में जानना चाहते है तो आइये हम जानते है कि Tally software आखिर क्या है।।

Tally एक Accounting software है, जिसका उपयोग किसी भी Business के Accounts को maintain करने के लिए किया जाता है।।
अब चाहे बुसिनेस छोटा हो या बडा उंसमे रोजाना हर तरह की लेने देन होती है, फिर माल चाहे उधार पर खरिदना हो या माल उधार पर बेचना, किसी Party को Payment करनी हो या Party से पैसा लेना हो, बैंक में पैसा डालना हो या बैंक से निकलना आदि।।

How to Use Tally ERP 9

ऐसी Transaction आपको Business में रोज होती है, उन्ही transactions को एक जगह Save करने मतलब Record करने के लिए हम Tally Accounting software का उपयोग करते है।।Read More Articles:- 12th पास Students Tally कैसे सीखें? आइये जाने

आज हर एक Business man अपने Accounts को Maintain करने के लिए Tally Software का Use करता है। Tally का use हर field में किया जाने लगा है।।

अगर आप ये जानना चाहते है कि Tally Course कैसे करे तो इस Article को open करके इसको पढिये Click And Read this article plz:-Tally Course क्या हैं? Tally Course in Hindi?

Advantages of Tally? आइये जाने

  • Data reliability and security.
  • Easy Payroll management.
  • Simple tax returns filing.
  • Access across the globe.
  • Remote access to data.
  • The smart way for budget maintenance.
  • An audit tool for compliance.
  • Supports multiple languages.

Tally Software को कैसे Use करे? How to Use Tally Accounting Software?

Tally को कैसे Use करे, ये सवाल हर एक New Tally Student के mind में जरूर से आता है तो आइये जाने।।

अगर आप अभी नए-2 Tally student है और अभी आपने टैली सीखना शुरू किया है तो सबसे पहले जाने की Tally को Open कैसे करते है, इसको जानने के लिए आप इस article को पढिये:- Tally ko open kaise kare? आइये जाने पूरी जानकारी

Tally से related हमने अपने blog पर बहुत सारे Articles लिखे है अगर आपने उन सभी Article को अभी तक नही पढ़ा है तो मैं आपको उन सभी Articles का Link provide कर रहा हु, आप इसको पढिये क्योंकि Tally का Basic overview आपको यहाँ आसानी से मिल जाएगा।।Read More Articles:- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी

Tally Accounting Software को कैसे सीखे? Learn Tally ERP 9 with examples?

दोस्तो Tally सीखना आज के समय मे बहुत आसान हो चुका है, आप किसी Coaching या इंस्टीटूट में जाकर Tally सीख सकते है और आसानी से Job पा सकते है।।

मगर बहुत सारे Students ऐसे भी है जो ऐसे शहर में रहते है जहाँ कोई Tally की Coachings available नही है या फिर ऐसे भी Students है जिनके पास Tally सीखने की Fees भी नही है, उन सभी Students से मैं ये कहना चाहूंगा कि आप Youtube और Google की मदद से टैली सीख सकते है, वो भी बिल्कुल मुफ्त में।।

बस मैं आपको Tally से जुड़े Best youtube Channels के बारे में बता दूँगा, आप उन चैनल्स पर जाकर आसानी से Tally को हिंदी और English भाषा मे सीख सकते है।। Tally सीखने का Best Youtube Channel कौन सा है? 2021 Tally ERP 9 Tutorials

Tally सीखने के लिए सबसे जरूरी और important बात जिसको आपको follow करना है की आपको Tally में Entry की practice रोजाना करनी है, रोज Assignments papers solve करना है, New-2 Entry की practice जब आप करेगे तो आपके सारे Confusions दूर होने लग जायेंगी।।


Tally ERP 9 Practical Exercises Pdf मे कैसे Download करे?

Tally से related सभी Assignment papers, Projects और Practical Exercise को आप नीचे दिए गए download बटन पर Click करके आसानी से download कर सकतें है।।

Tally Notes PDF Payroll Assignment Click Here Download Now

Tally Notes PDF Practices Set Tally Question Paper Click Here Download Now

Tally Notes PDF Practices Set Tally Question Paper Click Here Download Now

Tally Notes PDF Practices Set Tally Question Paper Click Here Download Now

Tally Notes PDF Practices Set Tally Question Paper Click Here Download Now

Best Tally Book Buy on Amazon 

अगर आप इस Book को Amazon से Buy करना चाहते है तो इस  Button पर click करे, और Buy करे।

tally gst book

amazon saral accounts

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की Tally क्या है? How to use Tally ERP 9 Full Overview? Basics of the tally for Beginners की जानकारी प्राप्त करे? अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment