एक बहुत बड़ा सवाल जो हर Students के Mind में आता है की Tally कैसे सीखें? अक्सर हर Student कॉमर्स Field से belong नही करता है, ऐसे में वो Tally सीखना तो चाहता है मगर काफी सारे सवाल उसके माइंड में होते है, क्या आप भी उन्ही Students में से एक है तो ये article को पूरा पढ़े क्योंकि आज के इस article में हम जानेंगे कि आप Tally को सिर्फ 1 घंटे में कैसे सीख सकते है, आइये पूरी जानकारी जाने।।
Tally क्या है? Quick Introduction of Tally Hindi
Tally एक Accounting software है जिसकी मदद से आप अपने Business में रोज का हिसाब किताब की जानकारी को Tally software में record कर सकते है।।
हमारे Business में प्रति दिन बहुत सारी Transactions होती है, जैसे किसी Party से Check आया, किसी Party को माल बेचा या फिर किसी Customer ने माल वापस किया etc ऐसी हजारों की लेन देन business में होती है, अब ऐसी Condition में हम इन सभी लेन देन को Tally software में आसानी से Record कर सकते है।। Read More Articles:-E-Accounting Course क्या है?All Details हिंदी में जाने।
Tally कैसे सीखें? How to Learn Tally ERP 9? आइये जाने
दोस्तो Tally सीखने के 2 तरीके है, या तो आप किसी Coaching में जाकर पैसे देकर Tally Course करके Tally सीख सकते है।
या फिर आप Free में Youtube की मदद से Tally सीख सकते है। Youtube पर आपको Tally के हजारों Videos free में मिल जाते है, जहाँ आपको Tally with Live Practical entry करके बताया जाता है।।
अगर आप एक Middle Class Family से belong करते है और आपके पास Tally कोर्स करने का पैसा नही है तो आप Simply Youtube की मदद से free में Tally सीख सकते है और टैली सीखकर job पा सकते है।। Read More Articles:- 12th पास Students Tally कैसे सीखें? आइये जाने
मैं Tally सीखे सिर्फ 1 घंटे में कैसे सीख सकता हूं, आइये जाने।।
दोस्तो Tally को आप अगर सीखना चाहते है तो बस आपको मुश्किल से एक घंटा देना होगा, और जो-2 चीजे आपको Tally में बताई जाएगी आपको उसको Follow करना है और एक Copy में आप इसको Note down करते जाए।।
आज मैं आपको Abhimanu sir का एक Tally Video provide कर रहा हु, आप इस Video को देख कर आसानी से सिर्फ 1 घंटे में Tally को सीख सकते है।।
मगर Condition ये है कि आपको Tally में Practice रोज करनी होगी, और आपके बहुत सारे सवाल भी होंगे तो उनको आप मुझसे पूछ सकते है।।
किसी भी चीज को सीखेने के लिए आप अपना समय देना बहुत ही जरूरी है और साथ ही साथ आपको बराबर Practice करनी होगी, तो ही आप Tally सीख सकगे।।Read More Articles:- Tally सीखकर Accountant कैसे बने
मैं आपको Clear बता दु की Video देख कर आप Tally के Concepts, Entries को जानेंगे मगर आप अगर इन Entries की Practice घर पर नही करेगे तो आपको Tally सीखने में Problem आएगी।।
Tally को sirf (1 Hours) में सीखने के लिए आप इस Video को पूरा देखे।।
अगर आपके अंदर सीखने की इच्छा है तो आप अपने घर और ही रहकर आसानी से youtube की मदद स्व कोई भी चीज को सीख सकते है।।Tally सीखने का Best Youtube Channel कौन सा है? 2020 Tally ERP 9 Tutorials
अगर आपको Tally में कही पर भी कोई भी Problem आयी हो तो आप Comment box में कमेंट करके आसानी से अपने सवालो को मुझसे कर सकते है।।
Read More Articles:-
- Online Part Time Jobs in Accounting Field पूरी जानकारी
- DCA Course क्या है? DCA Course Sllyabus, Fees and Notes Download
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की Tally क्या है? Tally सीखे सिर्फ 1 घंटे में (Learn Tally Accounting) पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने,अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Kya mujhe koi acha job mil sakta hai tally software seekhkar
aschi jb mil sakti h muje tally sikh k
yes
Mein abhi tally sikhne lagi hu 5din se ap
Ok
good work any for me any time
Thanks
Maine tally kiya h ab ese job line me kaise apply kru ye nhi smjh aa rha
Aap indeed app par jakar registration kare, usme apni cv upload kare aur apne city me jobs ke liye apply kare, aapko tally se related kafi jobs waha mil jayegi.. aap Linkedin par bhi jobs search kar sakte hai