Tally Prime क्या है | New Business Management Accounting Software

Tally Prime kya hai Hindi: क्या आप अपने Business की Accounting को Maintain करने के लिए Tally Software का Use करते है? क्या आप भी चाहते है की और Accounting Softwares की तरह Tally मे भी कुछ Colurful Features हो, और एक Simple व्यक्ति भी Tally को Use कर सके? तो finally आप सभी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जी हां बहुत ही जल्द Tally का New Interface वाला Version जिसका नाम Tally Prime है, वो Lauch होने जा रहा है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि Tally Prime क्या है? what is tally prime in Hindi, इसको कैसे Use करे इसमे आपको क्या नया Feature मिलेगा तो इसकी पूरी जानकारी के लिए Article end तक पढिये।।

Tally Prime Software क्या है? What is Tally Prime in 2023?

Tally Prime Tally Solutions Company का ही Product है जिसमे आपको नए user experience, एक नया look और कुछ additional नए Features introduced किए जाएगे, जिसकी मदद से आप अपने Accounting के Work को easily Manage कर सकते है। Tally Prime मे आपको Go to, Switch to और Various Types के Additional नए Features देखने को मिलने वाले है। 

TallyPrime logo

अगर आप Tally Prime के बारे मे अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप नीचे दिये गए Pdf File को Download करके Proper Details को Read कर सकते है—-Tally Prime Details

design of tally prime


Tally Prime में नये कौन-2 से फीचर्स होंगे? Features of Tally Prime?

अगर आप भी जानना चाहते है कि Tally Prime में आपको क्या नए Features मिलने वाले है तो इसके Features को नीचे देख सकते है।।

Tally Features

  • इसमे आपको Tally का एक New look देखने को मिलेगा, जो की काफी simple and fresh experience Provide करेगा।
  •  इसमे आपको Easy Navigation देखने को मिलेगा। 
  • Tally Prime मे आपको एक से अधिक Comprehensive Reports की सुविधा मिलने वाली है। 
  •  इसमे आपको Blazing Fast Speed देखने को मिलेगी।
  • इसमे आपको Support Multi Tasking Facility भी मिलेगी। 
  •  इसमे आपको Dropdown Menu Support का option Provide किया जाएगा 

अगर आप Tally Prime के Various Features की Lists को Details मे जानना चाहते है तो आप नीचे दिये गए Button पर click करके File को download करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Download Now

Tally Prime कब Release होगा? Tally Prime Launching Date in 2021?

अगर आपके भी Mind में ये सवाल आ रहा है कि Tally Prime आखिर कब तक Release किया जाएगा तो दोस्तो मैं आपको बता दु की November के First week के आस पास मतलब की 9/11/2020 को Tally Prime Software Release किया जायेगा, इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप TallySolutions की official website पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते है।

श्री तेजस गोइन्का जो इस वक़्त Tally Solutions के Managing Director है और दोस्तो नए दौर का नया Tally आप सभी के सामने बस लॉंच होने जा रहा है, जिसको आप और हम Tally Prime के नाम से जानते है। 

tally prime tejas goynaka

Tally Prime मे Company कैसे बनाए, इसके लिए इस article को पढ़िये:- Tally Prime में Company कैसे बनाये? आइये जाने


Tally Prime का Interface कैसा होगा? Interface of Tally Prime Software, आइये जाने

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है कि Tally Software का Interface काफी सालों से एक ही है मगर इस बार Tally Soultions ने Tally को एक नए Look और Interface से साथ introduced किया है जिसमे आपको बहुत सारे नए Options देखने को मिलेंगे।।

इस सभी नए Options के साथ आप अपने Accounting के Work को और भी Fast कर सकते है। Tally Prime आपको ऐसे Features Provide करेगा जिसका उपयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकेंगे।।

Tally Prime Software में आपको कुछ Colurfull options देखने को मिलेंगे और User interface काफी Simple मिलने वाला है, जिसको एक Non Accounting Person भी आसानी से Manage कर सकता है।।

tally interface new

Read More Article:- How to Migrate Tally ERP 9 To Tally Prime? Full Information


Tally Prime को पुराने Users किस तरह से Upgrade कर सकेंगे? Tally prime software download in 2021?

मुझे पता है कि बहुत सारे Users के Mind में बहुत सारा सवाल होगा की हम अपने Tally Software को Tally Prime में Upgrade कर सकते है या नही? तो ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको अगर जानना है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

 
Tally Prime से Related अगर आपके पास किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।।

Tally Prime GST Ready (Single User With Discount)

Tally Prime (Single User With Discount)

amazon button


Tally Prime GST Ready (Multi-User With Discount)

Tally Prime Multi User With Discount)

amazon button

Read More Article:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally Prime क्या है? tally prime features in hindi? Tally Prime Software कब Release होगा और Tally Prime के नए Features क्या है, पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने

how to use tally prime in hindi से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment