CA कैसे बने 2024 | Chartered Accountant Course Details in Hindi

CA Course Details in Hindi 2023: आज के समय मे CA एक बहुत ही Reputated Courses मे से एक है? हर वो Students जो Commerce के Field से Belong करते है, उनका एक ही सपना होता है, एक Best Chartered Accountant बनना? क्या आप भी उन्ही Students मे से एक है? क्या आप भी अपने सपनों को साकार करना चाहते है? क्या आप जानते है की CA बनने के लिए क्या करना होता है? तो दोस्तो आज के इस article मे हम जानेगे की CA कैसे बने? CA Course Exams Fees Syllabus,all Details in Hindi 2023 की पूरी जानकारी जानने के लिए article को end तक पूरा पढे।

CA क्या है और CA कैसे बने? What is Chartered Accountant in 2024 

अगर आप Commerce की Field से Proper Belong करते है तो आप जानते ही होगे की CA क्या है? मगर आज मैं आपको Simple Language मे बताना चाहता हु की CA वो होता है, जो हमारे Business के Various Transactions, Income Tax, GST Returns और Financial Statements का पूरा हिसाब किताब रखता है।

CA Course मे आपको Accounting, Finance, Business, Tax etc से संबन्धित जानकारी के बारे मे पूरा knowledge provide किया जाता है।

अगर आप banking and finance के Sectors मे अपना Careers बनाना चाहते है तो आप CA Course मे Admission लेकर आसानी से इन सभी knowledge को Gain कर सकते है और अपने कैरियर को बना सकते है।

आज के समाज मे आप जानते ही होगे की एक CA की क्या Importance होती है, एक Perfect CA को समाज में काफी सम्मान की नजरो से देखा जाता है और CA की Degree पाना इतना आसान नहीं होता है इसलिए इसको काफी सम्मानित पोस्ट या पद समाज के द्वारा दिया जाता है।

CA की फुल फॉर्म | CA Full Form in Hindi

दोस्तो सरल शब्दो मे CA का Full Form होता है— CHARTERED ACCOUNTANT.

अगर हिन्दी मे इसको देखे तो कुछ इस तरह से CA का Full Form होगा—-चार्टर्ड अकाउंटेंट

CA कैसे बने

CA बनने के लिए आखिर क्या योग्यता चाहिए? आइये जाने

एक CA बनने के लिए कुछ Basic योग्यता होना जरूरी है, आइये उसको जानते है।

1 :- अगर आप सीए की परीक्षा के लिए Apply करना चाहते है तो उसके लिए आप किसी भी Stresm से 12वी पास की होनी चाहिए, अगर आप कॉमर्स Filed से Belong करते है तो आपके लिए Perfect होता है मगर आप अगर Science Filed से भी है तो भी आप CA Course कर सकते है।

2:- CA Foundation के Exams के लिए आपको किसी भी तरह के Percentage की फिरहाल जरूरत नही पड़ती है , आप आसानी से अपने 12वी Class को पास करने के बाद CPT के लिए Apply कर सकते है।

CPT को अब Firhaal बदल कर CA Foundation कर दिया गया है, sirf नाम ही Change किया गया है।


CA Course कितने साल का होता है? आइये जाने

CA Course की Minimum Duration 3 साल होती है , मगर बहुत सारे लोग अपना CA Final, जब Clear नहीं कर पाते है तो वो CA के Attempts को देते रहते है

जब उनका CA Clear होता है तो वो एक CA बनते है। ऐसा बहुत कम ही लोगो के साथ होता है की उनका CA 1st Attempts मे ही Clear हो जाता है, वरना यहा लोग 2 से 3 Attempts मे CA Final Exams Clear करते है।

CA Ki Fees Kitni Hoti Hai? आइये जाने 

दोस्तो CA Course की Fees की Proper details आपको CA की Official website ICAI पर मिल जाएगी, आप वह से हर साल के Various CA Foundation, CA Inter और CA Final की Fees की details को आसानी से जान सकते है। Click here—ICAI

CA Foundation Course

  • Registration Fee – 9000
  • Examination Fee – 1000-1500

CA Intermediate Course

  • Registration Fee – 18000
  • Examination Fee – 2700
  • Orientation Program And It Training Fee – 14000
  • CA Final Exam Fee – 22000

CA कैसे बने- (How to Become a Successful Chartered Accountant) आइये जाने 

आइये हमने CA Course के Basic Details के बारे मे तो जान लिया, अब जानते है की आप किस तरह से CA बन सकते है, आपको CA बनने के लिए कौन-2 से Various Exams देने पड़ेगे, सभी जानकारी को जानते है।

ca

Chartered Accountant बनने की Procedure की जानकारी आइये जाने 

सबसे पहले अगर आपने 12 class पास कर ली है, तो आपको CA Foundation के Exam के लिए Registration करना होता है, आइये जाने

1:- CA Foundation Exams के लिए Registration करे और Foundation Exams Clear करे:–

Friends अभी सबसे पहले आपको CA Foundation Exam के लिए Registration करना होगा, आपने CPT का नाम सुना होगा पहले आपको CPT Exam Clear करना होता था, मगर मैं आपको बताना चहुगा की CPT का नाम ICAI मे Change करके CA Foundation कर दिया है, तो Confused होने की जरूरत नहीं है।

CA Foundation का रजिस्ट्रेशन साल मे 2 बार (मई और नवम्बर) मे होता है जिसके लिए आपको ICAI की Official website पर जाकर आसानी से अपना Registration करवा सकते है और Finally Exams को दे सकते है।

CA Foundation Exams के लिए कोर्स Syllabus इस तरह से है, आइये देखे

Paper 1: Principal and Practices of Accounting (100 अंक )

Paper 2 (A): Business Mathematics (60 अंक)

Paper 2(B): Statistics (40 अंक)

Paper 3(A): Business Economics (60 अंक)

Paper 3(B): Business and Commercial Knowledge) (40 अंक)

Paper 4: Mercantile Law (60 अंक)

Paper 4(B): General English (40 अंक)


2:- CA Inter Exams के लिए Registration करे और CA Inter Exam Clear करे। 

अब CA Foundation Exam Clear करने के बाद आपको  CA Inter Exams को Clear करना होगा, ये CA Exams का दुसरा चरण माना जाता है।

इसमे आपको कौन-2 से Papers को देना होता है, CA Inter क आखिर क्या syllabus होता है, आइये उसके बारे मे discuss करते है।

CA Inter मे फिरहाल 2 Groups होते है, आइये दोनों Groups के Syllabus के बारे मे जाने।

Group-1 Papers

Paper 1: Accounting (100 अंक)

Paper 2: Corporate Laws and other laws (100 अंक)

Paper 3: Cost and Management Accounting (100 अंक)

Paper 4: Taxation (100 अंक)

Group -2 Papers

Paper 5: Advanced Accounting (100 अंक)

Paper 6: Auditing and Assurance (100 अंक)

Paper 7: Information and Strategic Management (100 अंक)

Paper 8: Financial Management & Economics (100 अंक)


3:- CA Final Exams के लिए Registration करे और CA Final Exam Clear करे। 

CA Inter को पास करने के बाद आपको CA Articleship के लिए apply करना होता है, जो की आपकी 3 साल के लिए होती है।

CA Final, CA Exams का Final चरण होता है, अगर आप इस Stage को पार कर लेते है तो आपको CA बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इस Final Exams को कई लोग 1st attempt मे ही पास करके CA बन जाते है मगर कुछ लोग इसी को 3 से 5 साल मे अंतराल मे Clear करते है।

दोस्तो जैसे से ही आप CA Final Exams को पास करते है आपको ICAI Company मे खुद को Registered करना होता है, एक Perfect CA की तरह, उसके बाद आप एक CA कहलाने के योग्य हो जाते है।

CA Final मे भी फिरहाल 2 Groups होते है, आइये दोनों Groups के Syllabus के बारे मे जाने

Group 1 Paper

Paper 1 : Financial Reporting

Paper 2: Strategic Financial Management

Paper 3 : Advanced Auditing and Professional Ethics

Paper 4 : Corporate and Allied Laws

Group 2 Paper

Paper 5 : Advanced Management Accounting

Paper 6 : Information Systems Control and Audit

Paper 7 : Direct Tax Laws

Paper 8 : Indirect Tax Laws

इस तरह से आप CA के इन सभी Exams को पास करने के बाद एक Perfect Chartard Accountant बनते है। Finally अपनी Life के 5 Years के Hard work, Knowledge and Experience के बाद आप एक CA बनते है। इन 5 सालो मे आपको इन Exams मे होकर गुजरना पड़ता है, जो की एक CA ही समझ सकता है।

1 :- CA Foundation

2 :- CA Intermediate

3 :- 3 Year Training + 9 Month Practical

4 :- CA Final

CA Course का Syllabus Download कैसे करे?? आइये जाने 

अगर आपको CA Course के Syllabus को PDF मे download करना है तो आप ICAI की Official website पर जाकर आसानी से CA Course के Various (CA Foundation, Inter and Final) के Syllabus को आसानी से Download कर सकते है।

एक CA की Salary कितनी होती है?

अब ये बहुत ही Common सवाल Students के होते है, की आखिर एक CA की कितनी Salary होती है, फिरहाल ये Depend करता है, की वो CA किस Company मे Work कर रहा है।

आज कल तो अधिकतर CA अपन खुद का Office Open करके आसानी से पैसे कमाते है, जहा आपको Tax, Financial advister और GST से Related सभी Services Provide करते है।

Student, CA Exams से Related कौन सी बुक्स पढे? आइये जाने 

अगर आप एक CA Students है, तो आपने Scanner के बारे मे जरूर से सुना होगा, अधिकतर Students Exams के Previous Years ले Questions को जानने के लिए Scanner Series का उपयोग करते है। Scanner मे आपको हर years के Questions papers के Solutions Provide किए गए होते है।

स्कैनर को आप Flipkart, Amazon से Online Buy कर सकते है या फिर आप अपने शहर मे बुक्स Stores मे जाकर इन Series को Buy करके आसानी से तैयारी कर सकते है।

CA Course से related Students के सवाल और जवाब आइये जाने?

age limit

bcom

ca course years

ca questions

CA कैसे बने, इसकी पूरी जानकारी के लिए आप इस Video को देख सकते है। 

 

इन आर्टिक्ल को पढ़े:-

Summary of The Article:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की CA Course क्या है? CA कैसे बने? ? CA Course Syllabus क्या है? CA Course Exams Fees all Details in Hindi 2022??

CA Course से Related सभी जानकारी आज मैने आपको दी, अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको Social मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

2 thoughts on “CA कैसे बने 2024 | Chartered Accountant Course Details in Hindi”

Leave a Comment