Tally Course Udemy से कैसे Buy करे 2024 | Tally Course Online in 2024

ऐसे बहुत सारे Students है जिनका घर ऐसे जगह पर पड़ता है जहाँ Coaching और Insititute काफी दूर होते है, ऐसी Condition में बहुत सारे मेरे dost जो Tally सीखना चाहते है वो सीख नही पाते है? क्या आपका भी घर ऐसी जगह है या फिर आपके शहर में Tally का कोई खास insititute नही है अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आज का ये article आपकी सभी समस्याओं को दूर कर देगा क्योंकि आज मैं आपको बताउगा की Udemy क्या है? Udemy से आप Tally course कैसे buy कर सकते है? Udemy से क्या 2 फायदे है? क्या हमें Online Course लेना चाहिए? ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस article को ध्यान से पढ़े.

Udemy क्या है  Tally Course Online Buy in 2024

Udemy एक ऐसा Online Learning platform है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन Courses को बहुत ही आसानी से सीख सकते है। Udemy में हर एक Strem के Online Courses Available है जिसके जरिये आप अपनी मर्जी का Online course लेकर आसानी से सीख सकते है।

tally course kaise buy kare

Udemy में Total आपको 130000 से भी ज्यादा Online Videos Courses मिलेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मनपसंद Course को सीख सकते हैं। Udemy की official App भी available है जिसकी मदद से आप Courses को अपने घर बैठे online सीख सकते है। Udemy की App को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर click करके Download कर सकते हैDownload Now

Tally Course Udemy से कैसे Buy करे? How to Buy Tally Course on Udemy?

Tally Couse को Udemy से Buy करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना पड़ेगा आइये जाने। 

STEP:-1  सबसे पहले आप Udemy की official website पर जाए Click Here to Go website:- Udemy Website

udemy sign up

STEP:-2 अब आप Right side में जाये और Sign up के बटन पर click करे यहाँ आपको अपना पूरा नाम, अपना Email Address और एक Unique Password fillup करना है और उसके बाद आप Simply sign up के button पर click करे।अब आप finally udemy में Log in कर सकते है।

sign up form

STEP:-3 अब अपने मनपसंद Course को search करे, यहाँ मैन tally erp 9 course को search किया तो बहुत सारे Courses की detailed में list open हो गयी।

आपको जो भी Tally course पसंद आये उसको Open करे, यहाँ पर आपको Tally course की Fees भी side में show हो जाएगी और साथ ही साथ उस course की क्या Rating है वो भी show होगी।

tally course

STEP:-4 Tally Course open करने के बाद आपको Course के बारे में सभी Information provide की जाएगी जैसे यहाँ आपको क्या 2 Contents दिए जाएंगे उसका एक Overview दिया होगा, और उस course की Fees भी दी गयी होगी।

course details

STEP:-5 जैसे ही आप नीचे scroll करेगे वैसे ही आपको Tally Course का पूरा Contents show होगा कि आपको इस Course में क्या 2 contents provide किये जाएगे।

अगर आप चाहे तो introduction, का एक Preview वीडियो देख सकते है कि Teacher कैसा पढ़ा रहे है और अगर आपको अच्छा लगे तो ही आप Udemy से tally courses को buy करे क्योंकि बिना research किये किसी भी कोर्स को कभी भी Buy न करे।

course content

STEP:-6 अगर आपको Course पसंद आ जाता है तो आप Pay now के बटन पर click करके आसानी से Course को buy कर सकते है। Payment के लिए आपको बहुत सारे payments methods provide किये जाते है जिनकी मदद से आप tally course को buy कर सकते है।

pay now

Finally आप इस procedure को follow करके आसानी से Tally course को Udemy से buy कर सकते है और Videos को देखकर घर बैठे tally को सीख सकते है।

Udemy में Course की fees ज्यादा नही होती है आपको Tally कोर्स350 रूपए से start होता है और अगर 350 रुपये में आपको full tally course मिल जाता है with प्रक्टिकल के साथ तो this is much batter friends

Udemy में Tally Courses की क्या Price है? Udemy Tally Course Price?

Dosto Udemy में Tally Course की price बहुत ही कम है, मैं सच बताऊ जितना आप अपने Mobile फ़ोन का Recharge करवाते है उससे भी कम में आप Tally के course को बहुत ही आसानी से buy कर सकते है।

टैली कोर्स की fees की अगर मैं बात कर तो Contents के behalf पर इसकी fees define की गई है। Tally Course की fees 350 रुपये से start होकर 1000 रू तक है, जो कि एक Student जिसके शहर में tally सीखने का कोई insititute नही है उसके लिए ठीक है वो 350 रुपये में इस course को buy करके tally सीख सकता है।

Udemy से Course क्यों ले?

Udemy एक professional Online courses all India में provide करता है इसकी Teaching और Teachers काफी अच्छा बताते है और Udemy एक माना जाना नाम है जहाँ से आप ऑनलाइन course को बहुत ही कम दाम में buy कर सकते है।

अगर एक students को उसके city में अच्छी Facility नही मिलती है तो उस condition में आप Online course की मदद से जो चाहो वो सीख सकते हो, वो भी अपने घर बैठे।

इस Digital युग मे अब हर कुछ possible हो गया है, कि आप Online कुछ भी पढ़ सकते है सीख सकते है बस आपके अंदर सीखने की चाह होनी चाहिए।tally course

क्या ! हमें Online Course buy करना चाहिये?

Udemy से Course आप तब buy करे जब आपके शहर में अच्छे Courses की facility ना मिलती हो, या फिर आप ऐसे जगह पर रहते है जहाँ वो Course होता ही नही है तो ऐसी condition में आप Udemy से Course buy करके अपने घर पर ही सीख सकते है।

वैसे आज कल youtube में भी बहुत सारे अच्छे Videos आपको आप के Course के regarding मिल जाते है मगर मैं आपको एक बात बता दु की free में और Paid में काफी डिफरेंस होता है।

Free course में आपको वो चीजे नही बताई जाती जो paid course में बताई जाती है just because मैंने Udemy से काफी Courses buy किये है इसलिए मुझे इस चीज का पता है उसी के behalf पर मैं आपको बता रहा हूं।

Udemy से Tally Course Buy करने के क्या 2 फायदे है? Udemy Course Benefits all Information

Udemy से Course buy करने के बहुत सारे फायदे है आइये जाने।

  • अगर आपके नजदीकी शहर में Course की सुविधा नही है तो udemy से आप course buy करके सीख सकते है।
  • अक्सर ये होता है कि छोटे शहरों में girls को अगर कोई course करना हो तो उसको permission घर से नही मिलती है ऐसी condition में आप udemy से course लेकर अपने घर मे ही सीख सकते है।
  • Free Course में आपको वो सभी inforamtion कभी नही दी जाती है जो paid courses में मिलती है इसलिए आप Udemy में अपने पसंद के according कोई भी course को online buy कर सकते हो।
  • ऐसा होता है कि कोई बहुत famous teacher का course of content काफी ज्यादा अच्छा होता है तो आप अगर उनके यहाँ जाकर course नही कर पाते तो ऐसी condition में आप उनके paid courses को buy करके घर पर ही सीख सकते हो।

Udemy पर कौन -2 से Online Course Available है?

Dosto udemy में बहुत सारे अलग -2 categories के according आपको courses मिल जायेंगे। आपको जिस भी course में interest है आप उस course को udemy में search करके उसको आसानी से buy कर सकते है।

Udemy एक बहुत ही बेहतरीन platform है उन students के लिए जिनको कुछ सीखना है। हम 2020 में आ गए है जहां हर एक चीज लगभग digital हो गयी है तो ऐसे में आपकी Education भी digital हो गयी है इससे हमको ही फायदा है क्योंकि अब हम कही बाहर न जाकर अपने घर पर ही अपने पसंद का course कर सकते है।

Online courses की सबसे अच्छी बात ये है कि हमको वो सभी चीजें advanced level में मिल जाती है दोस्तो मैं आपको एक बात clear कर दु जब भी आप कोई online course या pen ड्राइव classes buy करे तो proper research कर ले तभी ले क्योंकि मैं कभी नही चाहूंगा कि आपके पैसे खराब जाए।

So best of luck Guys..

Udemy Courses Categories

udemy many courses

 Udemy Important Links 

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया किUdemy क्या है? Udemy से आप Tally course कैसे buy कर सकते है? Udemy से क्या 2 फायदे है? क्या हमें Online Course लेना चाहिए?? Tally Course से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस  Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment