Dosto क्या आपने अभी 2 टैली सीखना शुरू किया है मगर आपको पता नही है कि Tally Software को कहाँ से Download करे? Suppose आपने software download कर लिया तो आप इसको कैसे Install करें? अक्सर बहुत सारे students को ये problem आती है तो दोस्तों आज के इस article में मैं आपको बताउगा की आप Tally ERP 9 Software कैसे Install करे?
आप अपने computer या laptop में किस प्रकार से आप टैली के software को install करके इसको use कर सकते है, और साथ ही साथ ये जाने की tally ERP 9 installation steps pdf में कैसे download करें? इसकी पूरी जानकारी के लिए इस article को पूरा पढ़े
Tally Prime Software कैसे Install करें | How to install tally software on a computer?
Tally ERP 9 Software को Install करने के लिए सबसे पहले आपको इसको Download करना पड़ेगा, मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि Tally सॉफ्टवेयर को जब आप Download करते है तो आप इसको अगर As a Educational Purpose के लिए use करना चाहते है तो आप बेशक इसको use कर सकते है
अगर आप Tally software को अपने बिज़नेस में Accounting purpose के behalf पर use करना चाहते है तो आपको इसका license version purchase करना होगा। हम यहाँ आपको समझाने के लिए Educational version को Install करना बताएगे और साथ मे ये भी बताएगे की आप इसको कैसे open करे।
- Tally Certification Program घर बैठे ऑनलाइन कैसे करे?
- Tally हिंदी Book ऑनलाइन कैसे खरिदे? Online Buy Amazon
Tally ERP 9 Educational version free Install/ Tally latest version 9.2 free Installation? आइये जाने
Tally software को अपने laptop/Computer में Install करने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना पड़ेगा, आइये जाने क्या steps को follow करना है।
STEP:1-सबसे पहले आप Tally की Official Website पर जाए और वहाँ से tally software को download कर ले।
STEP:2- Download करने के बाद आपका Software download section में आएगा आप इसको वहाँ से Cut करके अपने computer की Drive में रख ले।
STEP:3- अब आपके सामने टैली software का Set up दिखाई देगा, टैली Software को अपने computer में install करने के लिए आप इसको double click करे।
STEP:4- Double click करने पर आपके सामने एक Message show होगा आपको बस simply Run के option पर click करना है।
STEP:5- अब आपके सामने tally software installation का page open हो जाएगा, यहाँ आपको ये select करना है कि आप Tally software को किस folder में install करना चाहते हैं, suppose आप अगर किसी other Drive में install करना चाहते है तो उस drive की location को यहाँ पर डाले और अगर आपको default C drive में ही install करना है तो आप बस install के button पर click करे।
STEP:6- आपके सामने Tally की एक window खुल कर आएगी टैली software को install करने के लिए Next के Button पर click करे।
STEP:7-Finally आपका टैली सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में successfully install हो चुका है अब आप tally की practice अपने घर बैठे आसानी से कर सकते है।
तो देखा दोस्तो, tally software को हमने महज कुछ minute में install कर लिया, मुझे उम्मीद है कि आप भी टैली के software को install करना सीख गए होंगे।
Tally Software को कैसे Open करे? How to open Tally software? आइये जाने
जब आप टैली को सीखना शुरू करते है तो आपको दिकत आती है कि इसको open कैसे करे क्योंकि आप जो institute में टैली सीखते है वो शायद किसी और version में आपको tally पढ़ा रहे हो और आपनके जो टैली का software download किया है वो latest version हो तो आप किस तरह से tally software को open करेगे आइये इसको जानते है।
- सबसे पहले आप टैली के software को open करने के लिए टैली software के icon पर double click करे?
- Double Click करने पर आपके सामने टैली software open होना शुरू होगा।
- अब आपके सामने एक Menu आएगी जिसमे Active license वगैरह show हो रहा होगा आप उस पर न जाये आप simply नीचे जाए यहाँ आपको Work as Educational Mode दिखाई देगा इस पर Click करे, जैसे ही आप Click करेगे आपका software open हो जाएगा।
- अब आप Tally Software का Educational Version सीखने के Point of View से use कर सकते है, और Practice करके घर पर tally को सीख सकते है।–Tally ko open kaise kare? आइये जाने पूरी जानकारी
Tally ERP 9 Installation steps PDF Download
अगर आपको Tally Software Installation Process को PDF files में download करना है तो आप नीचे दिए गए Button पर click करके बहुत ही आसानी से इसको download कर सकते है।
Tally Study Materials Download PDF:-
Tally ERP 9 के Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को PDF मे Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से Download कर सकते है।
- Tally Notes in Hindi Pdf
- Tally सीखकर 30000 Rs Earn कैसे करे? हिंदी जानकारी
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी।
- Tally Notes in Hindi Pdf कैसे download करे?
- Hindi Typing Book PDF Download-Sneh Hindi Book
- DCA Course Book Hindi Pdf Free Download
- CCC Previous Paper PDF Download 2022
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज मैंने आपको बताया की Tally ERP 9 Software कैसे Install करें? How to Install Tally Software? Tally ERP 9 educational version free download की पूरी जानकारी, आज मैंने आपको दी।
मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
SR MUJHE TELYY ERP 9 ID BANANI HAI KAISE BANAY