What is Tally ERP 9 in Hindi 2023? Full information

Dosto हम अब 2023 के Digital युग मे enter कर चुके है, ऐसे में आपको भी पता है कि jobs को लेकर कितनी मारा मारी है, ऐसी condition में मुझसे बहुत सारे मेरे दोस्त ये पूछते है कि कोई ऐसा course बताओ जिससे वो part-time job को करके कुछ पैसे कमा सके, तो आइये आज मैं आपको बताउगा की Tally क्या है? What is Tally Erp 9 in Hindi? Tally Erp 9 download कैसे करे? Tally ERP 9 price क्या है? Learn Tally ERP 9 in Hindi?  Tally ERP 9 Tutorials कैसे देखे? Tally कैसे सीखें? मतलब टैली के regarding full knowledge इस article में जाने।

Tally क्या है? What is Tally Erp 9 in Hindi 2023

सबसे पहले हम ये जानते है कि Tally का फुल फॉर्म क्या है Tally का full form है Transactions allowed in linear line yards.
एकदम सरल शब्दों में अगर मैं आपको बताऊ तो Tally एक Internation Advance Accounting software है जिसकी मदद से आप अपने business में हो रही regular basis की हर एक ट्रांसक्शन को आसानी से टैली सॉफ्टवेयर के जरिये record कर सकते है।
Tally एक software के साथ- 2 Enterprise resource planning ERP system को भी support करता है जिससे आपका काम कम समय मे आसानी से हो जाता है।

What is Tally ERP 9 in Hindi

Tally software में हम अपने बिज़नेस की Inventory, Accounting, Payroll मतलब salary स्टेटमेंट्स GST, Billing, Banking Management, Taxations, TDS and TCS और Cost Centers को बहुत ही आसानी से manage कर सकते है।

Tally ERP 9 educational version free download Kaise करे?

Tally सॉफ्टवेयर आपको free में Tally solutions की Official website पर आसानी से मिल जाएगा, Tally solutions की website से मगर आप इसमे केवल 1 या 2 date की ही entry को पोस्ट कर सकेंगे क्योंकि ये आपको Educational version में provide किया जाएगा मतलब आप इसमे as an education point of view से ही entry को कर सकेंगे।

अगर आपको tally का License version चाहिए तो आपको Tally software को Buy करना होगा, आप टैली के license version को टैली की official website से जाकर आसानी से buy कर सकते है।

Tally educational version को free में download करने के लिए आपको कुछ points को follow करना पड़ेगा, आइये जाने।
1:- सबसे पहले आप अपने chrome browser में जाये और Tally की official website को search करे:- टैली की official website के लिए इस link पर click करे—Tally solutions
2:-अब यहाँ पर आपको ऊपर की तरफ download section दिखाई देगा आप उस बटन पर click करके download page पर जाए।
3:- Download sections में आपको Tally software का latest version show हो जाएगा आप नीचे scroll करे आपको यहाँ पर 2 options मिलेंगे Download now और Download later, आप Download later पर click करे आपका Tally educational version download होना शुरू हो जाएगा।

Finally इस तरह से आप Tally educational version को आसानी से download कर सकते है।

Tally software install Kaise करे? How to install tally ERP 9?

जब भी आप Tally के educational version को download कर ले तो आपके download section में tally का software show हो जाएगा।

tally erp latest version

Tally software को Install करने के लिए आप tally के software पर double click करे और आपसे Tally कुछ options को yes करने की permission मांगेगा आपको बस simply उसको yes करना है और permission देना है और finally आपका Tally का software आसानी से download हो जाएगा।

Tally Erp 9 Latest version क्या है? पूरी जानकारी जाने

Tally ERP 9 latest version वो होता है जो Tally software की Team हमेशा कुछ न कुछ नए updates को अपने software में implement करती है और tally के current versions में जो भी bugs होते है उसको latest versions में fixed करके कुछ new additional features को add up कर देती है और उस version का नाम change करके release करती है इसी को हम Tally ERP 9 latest version कहते है।

अगर आपको ये देखना है कि Tally का present time में latest version कौन सा है तो आप Tally solutions की official website पर जाए और वहाँ आपको Tally software का latest version जो भी होगा, वो show हो जाएगा।
अगर आप इस latest version को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसको आसानी से download कर सकते है और tally को use कर सकते है।

Tally को open कैसे करे? आइये जाने

जब भी आप Tally software के educational version को download  कर लेते है तो आपको आपके computer या laptop की screen पर Tally का एक icon show हो रहा होगा आप उस icon पर जाकर double click जैसे ही करेगे टैली open होना शुरु हो जाएगा।

Educational Mode tally

Tally को educational version में open करने के लिए आप simply अपने computer से w button को press करे या फिर आप नीचे आये और work as educational mode में click करे आपका tally software आसानी से open हो जाएगा।
अब आप tally software में new company बना कर इसमे inventory और accounting vouchers की entry को PaaS करने की practice कर सकते है। Read More Article:- Tally ERP 9 Latest Version Download? Tally New Versions

Tally Erp 9 price क्या है? What is Tally ERP 9 Price in India? आइये जाने

जब हम टैली को सीखना शुरू करते है और finally जब सीख जाते है तो कभी न कभी हमको अपने business या office के work के लिए अपने computer या laptop में tally का license version को purchase करना होता है ऐसी condition में आपको पता ही नही होता है कि Tally ERP 9 software का price क्या है तो आप क्या करेगे।

आइये जाने की अगर आपको Tally ERP 9 का price पता करना है तो आप Tally solutions की official वेबसाइट पर जाए और यहाँ आपको टैली के हर एक product का price आसानी से पता चल जाएगा।

आप टैली को यहाँ से आसानी से online buy भी कर सकते है अगर आप ये सोचते है कि इसका price काफी महंगा गई हैं तो आप Tally का 1 month का rental license को buy कर सकते है जिसकी cost मात्र 700 rs month होती है।

tally erp price

rental tally price

amazon tally prices

tally erp 9 price flipkart

Tally Accounting Course कैसे सीखे? Learn Tally ERP 9 in Hindi? पूरी जानकारी

काफी सारे students को अब ये पता चल गया होगा कि टैली क्या है? Tally को download और install कैसे करे? अब उनके mind में ये question आ रहा होगा कि Tally course को कहा से करे? Tally की fees कितनी होती है तो आइये जाने।

दोस्तो Tally के course करने के बहुत सारे options है आप अपने नजदीकी institute में जाये और वहाँ पता करे क्योंकि आज कल बहुत सारे Coaching institute वाले tally का course करवाते है तो आप उन institutes में जाकर टैली को सीख सकते है।tally kaise seekhe

इन Insititute की fees की अगर बात करू तो 4000 से 8000 rs के बीच ये institute वाले चार्ज करते है हो सकता है कि आपका शहर बड़ा हो तो वो institute आपसे और भी चार्ज करे और एक average बताऊ तो 5000 rs tally की fees होती है।

अगर आप चाहे तो आप online youtube पर जाकर भी टैली software को बहुत ही आसानी से सीख सकते है क्योंकि youtube एक ऐसा digital resource है जहाँ आप कुछ भी free में सीख सकते है।


अगर आप Tally सीखना चाहते है तो इस Tally Assignment Book को Buy करके Tally Entries की Practices करे

अगर आपको Tally सीखना है तो आप Practice के लिए इस Book को Amazon से Buy कर लीजिये, क्यूकी इस Book को मैंने Personally Use किया था, जब मैं tally सीख रहा था इस Books के Model papers से ही मैंने Practice की है।


Tally सीखने के फायदे क्या है? Benefits of Learn tally ERP 9?

1. Manage Accounts: टैली की मदद से आप अपने बिज़नेस की अककॉउंटिंग को बहुत ही आसानी से manage कर सकते है। Tally आपको बहुत सारी facility provide करता है Business को manage करने के, पेरोल management और Inventory की।

2. One-stop GST solution: जब भी भारत मे GST आया है तब से आप आसानी से अपने GST tax को आसानी से फ़ाइल कर सकते है वो भी one-click से अपने घर बैठे, इसलिए तो इसको One-stop GST solution बोला जाता है।

3. Bank Reconciliation: टैली में आप बहुत ही easily अपने बैंक से सम्बंधित सभी transactions को आसानी से BRS के जरिये record कर सकते है। ये एक बहुत ही अच्छी सुविधा है इसकी मदद से आप बैंकिंग के सभी records को अपने tally software में easily रख सकते है और हर एक बैंकिंग ट्रांसक्शन का data tally software में match कर सकते है।

4:- Business Grow: Tally software की मदद से आप बिज़नेस को आसानी से manage कर सकते है और अपने business को grow कर सकते है Customers की outstanding, Customers का Ledgers, Customers का Bank record customers का Sale and Purchase का सभी Data tally में आप आसानी से record कर सकते है।

मुझे ये उम्मीद है कि अब आपको ये पता चल गया होगा कि Tally क्या है? टैली से सम्बंधित सभी सवालो को मैने आपके साथ discuss किया अब आप Tally को सीखे और आसानी से आप अपना खुद का खर्चा निकल सकते है।

Tally सीखने के बाद Job कैसे पाये, इसके लिए इस article को पूरा पढे:टैली सीखने के बाद job कैसे मिलेगी


इन Article को भी पढे :-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि What is Tally ERP 9 in Hindi? tally ERP 9 in Hindi? learn tally ERP 9 in Hindi? Tally का उपयोग कैसे करे? Tally ka Use kaise kare इसकी पूरी जानकारी के लिए आर्टिक्ल पढ़े ? अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है, मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस ये Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment