Computer full form क्या है 2024 | full form of Computer in Hindi

Computer full form Hindi 2023: हम सभी लोग बहुत सालों से Computer का इस्तेमाल कर रहे है मगर क्या आप जानते है कि Computer का Full form क्या है? अक्सर बहुत सारे लोगो को Computer Full form के बारे में जानकारी नही होगी, तो आज के इस article में हम जानेंगे कि Computer क्या है? Full form of computer in hindi?

जब से Computer का विकास हुआ तभी से हमारे सारे काम Computer ने सरल बना दिये, आज हम घंटो का काम Minuts में कर लेते है, उसका सबसे बड़ा contribution Technology को जाता है, आज हम Computer के बारे में जानेंगे, आइये जाने।।

अक्सर प्रतियोगी परीक्षा में ये सवाल कभी-2 पूछ लिया जाता है कि Computer का Full form क्या है, और अधिकतर लोगों को इस सवाल का जवाब पता नही होता है।।

कंप्यूटर की परिभाषा हिन्दी मे जाने? What is the definition of computer

Computer एक Electronic Device होता है जिसकी मदद से आप और हम Arithmatical aur Logical calculations को बहुत ही आसानी से Solve कर सकते है।।
Computer का Main part CPU जिसको Central Processing Unit कहते है, ये Computer का Brain होता है, क्योंकि हम Computer को जो भी Instruction देते है, कंप्यूटर उसको CPU की मदद से समझता है और Finally हमको Reply करता है।।

Computer full form

Computer sirf Binary और decimal means (0 और 1) कि भाषा समझता है जिसको हम प्रोग्रामिंग भाषा कहते है।।

अगर सरल भाषा मे बात करे तो Computer शब्द Compute नामक शब्द से मिलकर बना है, जिसका शाब्दिक अर्थ है गणना” करना इसीलिए इसको हम गणक या संगणक के नाम से भी जानते है।। Read More Articles:-Online Teaching करके पैसे कैसे कमाये?


कंप्यूटर की फुल फॉर्म अंग्रेजी में क्या है?(Full form of computer in English)

आज मैं आपको Computer का Full form English और Hindi दोनों ही भाषाओं में बताउगा, तो अगर आप एक Computer Student है, या किसी Exam की तैयारी कर रहे है तो आप इसको कही Note down करके रख ले।।

Basically Computer का फुल फॉर्म जो कि अंग्रेजी में जाना जाता है, उसको कहते है।।

“Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P- Particularly
  • U- Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में जाने (Full form of computer in Hindi)

अगर आप कंप्यूटर के फुल फॉर्म का हिंदी में क्या मतलब होता है, उसको जानना चाहते है तो plz follow करे।।

  • सी – आम तौर पर
  • ओ – संचालित
  • एम – मशीन
  • पी- विशेष रूप से
  • यू- प्रयुक्त
  • टी – तकनीकी
  • ई – शैक्षणिक
  • आर – अनुसंधान
कहने का मतलब ये है कि कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है, उसको हम कम्प्युटर के नाम से जानते है। ।  Read More Articles:-Online Jobs क्या है? Online Jobs for Students full Information?

Some Other Full forms of Computers?

अगर देखा जाए तो Computer के कुछ और अलग Full forms भी है, जिनका मतलब कुछ अलग निकलता है, अगर आप उन Full forms को जानना चाहते है तो नीचे दी गयी List को follow करे।।
 
इन सभी Full forms का अपना अलग ही मतलब है, मगर आपसे अगर कही भी किसी Exam में पूछा जाए तो आप Computer का ये Full form ना लिखे।।
 

1. Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research

2. Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches

3. Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research

4. Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education, and Research

5. Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

Read More Articles:-DCA Course क्या है? DCA Course Syllabus, Fees, and Notes Download


Meaning Of Computer? कम्प्युटर का मतलब क्या है? आइये जाने 

अब आपके Mind में ये सवाल आया जरूर होगा कि आखिर Computer का अर्थ means meaning क्या होता है, तो आइये उसको भी जानने की कोशिश करते है।।

Basically Computer का हिंदी नाम है ‘संगणक‘.

Computer

दोस्तो जब से हमने पढ़ना शुरू किया हमने अक्सर सभी के मुंह से Computer ही नाम सुना है, इसलिए आज भी बहुत सारे Students इसका हिंदी नाम नही जानते है। 

अक्सर कही-2 अगर आप किसी Computer से related job interview देने जाते है तो Interviewer आपसे एक Common सवाल पूछ लेता है और वो होता है कि Computer का हिंदी नाम क्या है, और बहुत सारे student इस छोटे से सवाल का जवाब नही दे पाते है, इसलिए आप हर एक शब्द का हिंदी और इंग्लिश दोनों मतलब जरूर से जाने।


Old Name of Computer??

जब शुरवाती दौर में Computer का निर्माण किया गया तो इसको संगणक के नाम से जाना जाता था, just because उस समय इसको जटिल Calculation को salve करने के लिए विकसित किया गया था।

कुछ सालों के बाद इसमे और Modification करके इसको Multipurpose कामो के लिए उपयोग में लाया जाने लगा ।।

Computer को हर एक जटिल Calculation को calculate करने के लिए उपयोग में लाया जाता था इसलिए हम इसको संगणक, गणना यंत्र के नाम से भी जानते है।। । 

Various Computers Related Full Forms and Information:-

दोस्तो जैसे Computer का full form अधिकतर प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है, ठीक उसी तरह ऐसे computer से related full forms होते है, जो परीक्षा में आते है आइये उन Full forms के बारे में जानकारी जाने।।
  • RAM – Random-access memory
  • ROM – read-only memory
  • CPU – Central processing unit central
  • OS – operating system
  • HTTP – HyperText Transfer Protocol.
  • HTTPS – HyperText Transfer Protocol Secure.
  • IP – Internet Protocol.
  • URL – Uniform Resource Locator.
  • USB – Universal Serial Bus.
  • VIRUS – Vital Information Resource Under Seized.
  • DOC – Document (Microsoft Corporation)
  • PDF – Portable Document Format
  • IP – Internet Protocol.
  • DVX – DivX Video
  • HTML – HyperText Markup Language
  • UPS – Uninterruptible Power Supply.
  • CD – Compact Disk.
  • DVD – Digital Versatile Disk.

Computer Capsule Full Hindi Book Download

Download Now


Best Computer Book Buy on Amazon?

computer course

amazon button

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ? Computer full form क्या है? full form of computer? History of Computers in Hindi all information की जानकारी हिन्दी मे provide की ,अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

1 thought on “Computer full form क्या है 2024 | full form of Computer in Hindi”

  1. I really loved reading your blog. I also found your posts very interesting. In fact after reading, I had to go show it to my friend and he ejoyed it as well!

    Reply

Leave a Comment