Computer में बिल कैसे बनाये 2023 | Computer Billing System Hindi

Computer Billing System Hindi 2023: आज के समय मे बिल बनाना बहुत ही आसान हो गया है जब से कंप्यूटर का आविष्कार हुआ है हमारा सभी काम बहुत ही आसान होता चला गया है, जैसा कि आप जानते है कि हमने अपने आर्टिकल में आपको टैली में बिल कैसे बनाये और बिजी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में बिल कैसे बनाए इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दी है मगर आज हम आपको ये बताएगे की आप किस तरह से कंप्यूटर की मदद से बिल को बना सकते है आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे की computer me bill kaise banaye? How to create computer bill की पूरी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Computer में बिल कैसे बनाये | Computer billing System in 2023

देखा जाए तो हम अक्सर सभी बिल को कंप्यूटर की मदद से ही बनाते है, आज मगर बाजार में बहुत सारे सॉफ्टवेयर आ चुके है जिसकी मदद से आप बस अपनी कुछ simple details को भरकर आसानी से बिल बना सकते है जैसे कि टैली, बिजी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, सरल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर इत्यादि। अगर आप चाहे तो MS Excel की मदद से भी बिल बना सकते है आइये आज हम आपको बताते है।

computer billing system

Excel Sale Bill Utility क्या है? इसकी मदद से बिल कैसे बनाये?

देखा जाए तो आप Excel की मदद से भी बिल बना सकते है और excel एक बहुत ही बढ़िया platform है बिल बनाने का, आज मैं आपको Excel में एक sale बिल utility इसके बारे में बताने वाला हु।

GST Sale Bill Utility  एक जीएसटी बिल बनाने के लिए एक Utility है , जिसकी मदद से आप अपना Invoice (बिल ) आसानी से बना सकते है, वो भी बिना किसी अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किए बिना।

बस आपको  इस  GST Sale Utility मे अपनी फ़र्म/कंपनी/दुकान आदि की सभी  Details को बर्न पड़ेगा जैसे की – आपकी कंपनी का पूरा नाम , कंपनी का पूरा पता, कंपनी का  GSTIN No, Tax Percentage And Items Etc. आप इस  GST Sale Utility से बहुत ही आसानी के साथ  जीएसटी का बिल बना सकते है। Read More Articles:-Computer Shortcut keys Hindi PDF Free Download


Excel मे bill kaise banaye? Automatic gst invoice in excel पूरी जानकारी

GST Sale Bill Utility से बिल को बनाने के लिए कुछ Steps को आपको follow करने पड़ेंगे, आइये जाने की क्या स्टेप्स आपको फॉलो करने है।।

STEP:1 सबसे पहले Excel की sale bill utility में आपको अपनी कंपनी की सभी details को fillup करना होगा।
1:-Company Name: अपनी कंपनी का पूरा नाम भरे।
2:-Company Address: अपनी कंपनी का पूरा address भरे।
3:-Company GST No: अपनी कंपनी का gst नंबर भरे।
4:-Contact No: अपना Contact no भरे।
5:-Place of company: आपकी कंपनी जहाँ पर है, उस जगह को भरे।
6:-Bank Name: अपनी कंपनी के बैंक का नाम भरे।
7:-Bank Account No: आपकी कंपनी का बैंक एकाउंट नंबर भरे।
8:-IFSC code: अपने बैंक का IFSC code को भरे।
IGST: अगर आप अपने state से बाहर माल बेचेते है तो IGST जितना हो उसको भरे।
9:-CGST: आप अगर अपने state में ही माल बेचेते है तो जो भी CGST चार्ज आप करते है उसको भरे।
10:-SGST: आप SGST भी fillup करे,जितना percent लगता है।

company name

STEP:2 अब आपको input में आपकी कंपनी का नाम address, phone no, gst no आदि सभी चीजें दिखाई दे रही होगी, जैसा आपने ऊपर details को fillup किया था।।
आप यहाँ से Go to Database, Print, Go to party List, Go to inventory और Go to Company के option में जाकर अपनी जरूरत के अनुसार details को fillup कर सकते है, उसमे जो कुछ भी Modification करना है उसको आसानी के साथ कर सकते है। input

STEP:3 आप यहाँ से Date of Entry, Entry by, Invoice No, Invoice Date, Party Name ,Sale Location, Taxable value, Tax Ledger और Total value कितनी है आप अपनी मर्जी के अनुसार इन सभी details को fillup कर सकते है और जब डिटेल्स fillup हो जाये तो आप Simply Go to Bill के option में जाकर अपनी सभी जानकारी को Cross check कर सकते है।

party data

STEP:4 आप यहाँ से अपनी party की सभी details को अपने अनुसार fill कर सकते है और fill करने के बाद आप Go to bill के option में जाकर अपनी details को चेक कर सकते है।

name of party

STEP:5 आप यहाँ से अपनी जरूरत के according Stock items को बना सकते है stock आइटम को fill करने के बाद आप Go to bill के option में जाकर अपनी details को चेक कर सकते है, की वह आइटम आपके बिल में add हुआ या फिर नही

name of item

इस प्रकार आप Gst Sale bill utility का उपयोग करके कुछ ही minut में gst का बिल आसानी से बना सकते है।Read More Articles:-E- Way Bill कैसे बनाये? How to Generate E-Way Bill

 Computer की मदद से कैसे बिल बनाये?

दोस्तो computer की मदद से बिल बनाने के लिए आप Softwares का और MS Office package का Use कर सकते है।
अगर आप Computer में Software की मदद से बिल बनाना चाहते है तो आइये जाने की कौन 2 से बेहतरीन softwares है जिनकी मदद से आप बिल बना सकते है।
1:-Tally ERP 9
2:- Marg ERP 9
3:- Busy Accounting Software
4:- Vyapar Accounting
5:- Saral Accounts

ये कुछ चुनिदा softwares है जिनकी मदद से आप computer में बिल बना सकते है। आप Computer में MS Office के package जो कि MS word और MS Excel है उसकी मदद से भी आसानी से computer में gst का बिल बना सकते है। बिल बनाने के लिए बहुत सारे Resources available है जिसकी मदद से आप computer या laptop में बहुत ही आसानी से बिल create कर सकते है।Read More Articles:-Billing Executive कैसे बने-Billing Executive Jobs Full information

Best Computer Hindi Course (50% Off) on Amazon?

अक्सर ऐसा होता है की बहुत सारे students ऐसे Places मे रहते है, जहा कोई Computer Coaching/ Institution नहीं होता है, जहा जाकर वो Computer का Course कर सके, ऐसे सभी Students Amazon से Computer का Course Buy करके इसको अपने घर पर रहकर ही आसनी से सीख सकते है। Read More Articles:- Hindi Typing Book PDF Download-Sneh Hindi Book

अगर आप इस कोर्स को Amazon से Buy करना चाहते है तो इस  Button पर click करे, और Buy करे।

computer course

amazon button


Excel VBA Invoice Generator क्या है?? आइये जाने

जैसा आपने ऊपर देखा कि हमने excel में कुछ selected details को भरकर आसानी से gst का बिल बना लिया इसी process को हम एक्सेल में Excel VBA invoice Generator कहते है।

GST Sale Bill Utility को Download करने के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करे। 

Download Now

Busy Accounting Software मे जीएसटी का बिल कैसे बनाए? इसके लिए नीचे बटन पर क्लिक करे।

Busy Accounting GST Bill Creation

Tally मे जीएसटी का बिल कैसे बनाए? इसके लिए नीचे बटन पर क्लिक करे।

Tally GST Bill Creation


Famous GST Billing Softwares?

आइये जानते है कि कुछ famous gst billing software’s के बारे में जिसका उपयोग करके आप आसानी से computer me bill बना सकते है। Read More Articles:-Top 10 Accounting Software in Hindi
1:-Tally ERP 9
2:-Busy Accounting Software
3:-Saral Accounts
4:-Marg ERP 9
5:-Quick books

Computer me Bill बनाने से क्या-2 फायदे है? आइये जाने।

1:-अगर आप कंप्यूटर की मदद से बिल बनाते है तो जाहिर सी बात है कि आपसे गलतियां बहुत कम होगी।
2:-जब भी आप कंप्यूटर की मदद से बिल बनाएगे तो आप बहुत कम समय मे काफी ज्यादा अधिक बिल बना सकते है।
3:-आपको GST को calculate करने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आप बहुत ही सरलता के साथ बिल बना पाएंगे।
4:-आप कंप्यूटर से अगर बिल बनाते है तो calculation काफी जल्दी होगा और गलतियो की संभावनाएं काफी कम हो जाएगी।
5:- आपको gst return फ़ाइल करने के लिए बस कुछ ही समय लगेगा और आप अपने gst के return को अपने घर बैठे ऑनलाइन ही फ़ाइल कर सकेंगे।।Read More Articles:-Sleek Bill Billing Software Review and Buyer Guide

तो कंप्यूटर के आ जाने से हमे काफी ज्यादा सुविधा मिली है जिस से हमारे समय की काफी बचत हुई है वरना पहले हमको manual accounting करनी पड़ती थी और return को file करने के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता था मगर आज सब बदल चुका है।

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now


इन आर्टिक्ल को पढ़े:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि आप  Computer me bill kaise banaye? और साथ ही साथ मैंने बताया कि Computer se bill kaise nikale,आप कंप्यूटर की मदद से किस तरह बिल बना सकते है?आप चाहे तो कंप्यूटर की मदद से Tally में आसानी से बिल बना सकते है? Bill creation से संबंधित सभी जानकारी आज मैंने आपके साथ शेयर की।

अगर आपको Computer में बिल बनाने में कोई भी परेशान हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

4 thoughts on “Computer में बिल कैसे बनाये 2023 | Computer Billing System Hindi”

  1. Computers par sabse pele key chalu kere bill banene ke ley kese baney our usko computer par kese save kere sir our kese print krke kese nekale

    Reply

Leave a Comment