Tally Prime में Contra Entry कैसे करे 2023? Contra Entry in Tally Prime

Contra Entry in Tally Prime: अगर आप Tally Prime का Course शुरू कर दिए है तो शुरुआत में आपको Voucher Entry करते समय Confusion तो होता ही होगा, ऐसे में दोस्तो मैं आप सभी के लिए आज Contra Voucher Entry का पूरा Overview लेकर आया हु, जी हां आज हम जानेंगे कि Contra Voucher क्या है और Tally Prime में Contra Entry कैसे करे? पूरी जानकारी जानने के लिए Article को End तक पढिये।।

Tally Prime में Contra Voucher क्या है?? Contra Entry in Tally Prime Hindi

दोस्तो जब भी हमको बैंक में चेक या कैश deposite करना होता है , बैंक से Money निकालना होता है, बैंक से Money Transfer करना होता है, किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में तो ऐसी सभी Condition में हम contra voucher का उपयोग किया करते है।।

Contra Voucher में केवल ( Cash Aur Bank Account) ही Debit/Credit कर सकते हैं।।

Contra Vouchers मे आप 4 तरह के Transactions की Entries को Post कर सकते है। .

A. Cash Deposit in Bank.
B. Loan from Bank.
C. Cash Withdrawn From Bank.
D. Loan Repayment From Bank.

Tally Prime में Contra Entry कैसे करे

Tally Prime में Contra Entry कैसे करे? what is Contra Entry in Tally Prime आइये जाने

दोस्तो Tally Prime में हम फिरहाल इन 3 Types की Entries को Post करना सीखेगे, How to pass contra entry in Tally Prime आइये जानते है।।

  • Bank To Bank Transaction
  • Bank To Cash Transaction 
  • Cash To Bank Transaction

Tally Prime Contra Voucher में Entry पास करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना पड़ेगा, आइये जानकारी जाने

STEP:1- सबसे पहले आप Tally Prime Accounting Software को Open करे और आपको अब Gateway of Tally नजर आएगा।।

STEP:2- अब आप Voucher के option में जाकर Click करे।। Contra Voucher में Entry Post करने के लिए आप Right Side में Contra Voucher पर click करे या फिर Keyboard से F4 बटन Press करे।।

voucher

STEP:3- अब आपके सामने Contra Voucher Open हो जाएगा, आइये एक-2 करके Entries को Post करना start करते है, मैं यहा पर Dual Entry Mode मे Entries को Post कर रहा हु, क्यूकी ये एक Accounts के Students को काफी ज्यादा Easy पड़ता है मगर कुछ लोग Single Entry Mode मे भी Entries को Post कर सकते है, ऐसे मे वो Settings मे जाकरSingle Entry Mode Options को Active करना होगा।

contra

1:- Contra Voucher मे Bank To Bank Transaction Entry कैसे करे?

अगर आपको Contra Voucher मे बैंक to बैंक Entry Post करना है, तो सबसे पहले Banks का Ledgers Create कर ले, उसके बाद आप Entrie Post करे, जो की कुछ ऐसी होगी।

Bank To Bank Transaction Entry मे हम एक Bank से किसी दूसरे बैंक मे पैसे भेज रहे है, जिसके लिए हमने IDBI Bank को Credit किया है और SBI Bank को Debit किया है,और Entryको Save कर ले।

bank to bank transfer entry

2:-  Contra Voucher मे Bank To Cash Transaction Entry कैसे करे?

Bank To Cash की Transaction Entry  मे हम Bank से  Cash Withdrawl करते है,ज्सिकी एंट्री कुछ ऐसी होगी,आप Screenshort मे देख सकते है। bank to cash transaction

3:-  Contra Voucher मे Cash To Bank Transaction Entry कैसे करे?

Cash To Bank Transaction Entry मे आप इस तरह से Entry को Post करे।

cash to bank transaction

दोस्तो अगर आपको Contra Entry का एक-2 Steps जानना है, तो आप इस Video को जरूर से देखे, क्यूकी Video मे आपको ज्यादा Batter तरीके से समझ मे आएगा, और फिर भी आपको किसी तरह कि परेशानी आती है तो आप Comment कर सकते है।

Tally Prime मे Contra Voucher Entry को कैसे Post करते है, उसके लिए आप इस Video को देखे। 

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की Tally Prime मे Contra Voucher क्या है? Tally Prime में Contra Entry कैसे करे? Contra Voucher Entry के regarding जानकारी हिन्दी मे जाने,  मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा।

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment