Tally Prime चालान कैसे बनाए 2024 | Create GST Challan in Tally Prime

Hello दोस्तों, आपने कही ना कही पर चालान के बारे में जरूर से सुना होगा? अक्सर हम जब भी goods को deliver करते है तो अपनी party को एक चालान भेजते है? क्या आप जानते है कि चालान क्या है? टैली में चालान कैसे बनाये? Tally me Delivery Challan Kaise banaye? how to make delivery challan in tally gst. Delivery Challan क्या होता है? इन सब की पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेगी,तो आइए जानते है।

Tally Prime में चालान क्या है | Delivery Challan in gst 2024

जब भी हम अपनी किसी पार्टी को माल पहुचाते है तो हम उसको एक delivery note भेजते है, डिलीवरी नोट माल को पहुचाने की एक simple receipt होती है, जब भी हमे customer से sale order मिलता है तो ह अपने customer को सबसे पहले goods माल के साथ एक Delivery note भेजते है।।

delivery challan in gst
Suppose वो delivery note पास हो जाता है मतलब की जिस तरह की customer की requirement है उस requirement के अनुसार अगर customer को goods माल मिल जाता है तो उसके बाद हम अपने पास से customer के लिए एक sale invoice create करते है।
Delivery note को हम delivery Challan भी कहते है।

टैली में Delivery Note option को कैसे Active करे? आइये जाने।

टैली मे Delivery Note option को Active करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना पड़ेगा? आइये जाने

STEP:1- सबसे पहले Gateway Of Tally मे जाए और (F11) Feature Option मे क्लिक करे।

STEP:2- अब Inventory Feature के Option मे जाए।inventory

STEP:3- Inventory Feature  मे आपको Others Features का option दिखाई देगा, उसमे Use tracking number(enable delivery and receipt note) का option दिखाई देगा उसको Yes कर दे और Save बटन पर click करके Setting को Save कर ले।

delivey note active

टैली में Delivery Note की Entry कैसे करे? टैली में चालान कैसे बनाये ? How to make delivery challan in tally gst

टैली मे Delivery Note की entry करने के लिए कुछ simple steps को आपको Follow करना पड़ेगा, आइये जाने।

STEP:1- सबसे पहले आपको Accounting Voucher मे जाना होगा, वहा जाने के बाद आपको Delivery Note Voucher को Open करने के लिए अपने कीबोर्ड से (Alt+F8) key press करनी होगी, जैसे ही आप (Alt+F8) key Press करेगे आपका Delivery Note Voucher Open हो जाएगा।

STEP:2- Delivery Note Voucher मे Entry करने के लिए आपको Kuch required fields मे अपनी details को fillup करना पड़ेगा, आइये जाने।

Delivery Note Voucher Entry Details

delivery note entry

  • Delivery note No:- ये Automatic Fillup रहता है।
  • Date:- आपको जिस भी date मे delivery note बनाना है, उस date को भरे।
  • Reference No:- यहा आपको एक Reference No Fillup करना है, आप अपनी मर्जी के अनुसार कोई भी Reference No Fillup कर सकते है।
  • Party Account Name:- यहा पर आपको अपनी party Select करनी है जिसके लिए आप delivery note बना रहे है, अगर आपको party का Ledger Create करना नहीं आता है तो आप इस आर्टिक्ल को पढ़े:-टैली मे लेजर क्या है? टैली मे लेजर बनाने का तरीका
  • Sales Ledger:- यहा आपको Sales Ledger को Select करना है, अगर आपने sale का Ledger नहीं Create किया है तो Sales का एक ledger बना ले।
  • Name of Item:- यहा आपको जो भी item Sale करनी है उसको Select करे,  item को select करने के बाद आपको कितनी Quantity, Rate etc details को अपने अनुसार Fillup करे। अगर आपको Item बनाना टैली मे नहीं आता है तो आप इस आर्टिक्ल को पढ़े:-Tally Me Stock Items Kaise Banaye?
  • CGST:- अब आपको अपने Item पर Tax Calculate करना है, tax को calculate करने के लिए simply Tax के ledgers को Select करे। CGST Ledger Select करे और अगर आपने tax ledgers नहीं बनाए है, तो उनको बना ले।
  • SGST:- अब SGST के ledger को select करे, जैसे ही आप ledgers को apply करेगे, आपकी item पर Tax Calculate हो जाएगा।

सभी Details को Fillup करने के बाद Simply Entry को Accept करके इसको Save कर ले।

टैली में Delivery Note की Entry कैसे देखे? आइये जाने।

टैली मे Delivery Note Voucher मे की गई Entry को देखने लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना पड़ेगा, आइये जाने।

STEP:1-सबसे पहले Gateway Of Tally मे Display Option मे जाए।

STEP:2-इसके बाद आपको Statement Of Inventory का option दिखाई देगा, आप उस पर जाकर Click करे।statement inventory

STEP:3-यहा आपको Sale Bill Pending का option दिखाई देगा, आप उस पर Click करे।sale bill pending

STEP:4- यहा पर आपको अपने सभी Delivery Note Vouchers Show हो जाएगे।

तो इस तरह से हम Delivery Note Vouchers मे Entry कर सकते है, और उस एंट्री को आसानी से dekh भी सकते है। 

Note:- जब आपका Customer या Party जिसे आपने Delivery Note दिया है, वो उस delivery note को PaaS कर देता है तो आप उसको Sale Invoice बना कर Send कर सकते है, और अगर आपका Customer/party कोई माल रिटर्न आपको करता है तो उस सभी की एंट्री rejection in मे पोस्ट की जाती है।

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now

इन सभी आर्टिक्ल की भी पढे:-

पोस्ट से संबंधित सारांश:-

आज की इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको बताया की टैली में चालान कैसे बनाये? how to make delivery challan in tally gst? Delivery Challan क्या होता है? tally मे Challan से संबन्धित सभी जानकारी आज मैंने आपको दी। 

अगर आपको Tally me Delivery challan kaise banaye इस topic मे कोई भी परेशानी हो, तो आप मुझे मेल कर सकते है , मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment