Hello दोस्तो! आज market में आपको जीएसटी बिल बनाने से सम्बंधित बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे,जिनका उपयोग हम अपने business में accounts को manage करने के लिए करते है मगर क्या आप जानते है कि कौन सा सॉफ्टवेयर अच्छा है और कौन सा नही, तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि top बेहतरीन जीएसटी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी के साथ अपने business और Accounts को proper ढंग से manage कर सकते है,तो आइए जानते है Best accounting software for gst.
- टैली सीखने के बाद job कैसे मिलेगी? आइये जाने
- टैली में POS Invoice कैसे बनाये? आइये जाने।
- टैली मे जीएसटी बिल कैसे बनाए? पूरी जानकारी
10+ Best Accounting Software for GST Free Download (2024)
आज के समय मे best gst billing software कौन-2 से है आइये उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानते है।
1:-Tally Erp 9
2:-Busy Accounting Software.
3:-Marg Erp 9
4:-Vaypar
5:-Book keeper
6:- Quick Books
7:-HDPOS Smart
8:-Profit Books
9:-Saral Accounts
10:-Zoho Book
1: Tally Erp 9:-
क्या आप जानते है कि टैली का Full form क्या है? टैली का full form है “Transactions Allowed in a Liner Line Yards”.टैली एक बहुत ही प्रसिद्ध अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से हम अपने business मे प्रतिदिन के लेन-देन का हिसाब बहुत ही आसानी के साथ रख सकते है। Tally सॉफ्टवेयर के जनक श्याम सुंदर गोयनका जी ने 1986 मे बनाया था जैसा की आप सब लोग जानते ही है की पहले हम manual अकाउंटिंग किया करते थे मगर जब से टैली सॉफ्टवेयर आया है हम बहुत ही आसानी के साथ tally मे अकाउंट को maintain कर सकते है।
आइये जानते है की टैली के Features क्या -2 है? Features Of Tally ERP 9.
- Simple Accounting Management.
- Support For Banking Transactions
- Fast Access For Business Report
- Flexible Inventory Management
- Payroll Management
- Budget And Controls
Note:- टैली से जुड़ी सभी जानकारी को पढ़ने के लिए इस आर्टिक्ल को पढ़े:-Tally Kya Hai? Tally ka use in Hindi.
2:-Busy Accounting Software:
Busy भी एक तरह का अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग हम अपने खातो को maintain करने के लिए और जीएसटी का बिल बनाने के लिए उपयोग मे लाते है। आज के समय मे बहुत सारे लोग busy अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपतोग करना बहुत पसन्द करते है, क्यूकी busy को चनाला काफी जादा आसान है और इसका interface काफी user-friendly है जिसकी वजह से users/shopkeepers busy को हो पसन्द करते है। busy को भारत मे 1994 मे लॉंच किया गया था।
आइये जाने की Busy Accounting Software के Features क्या-2 है? Features Of Busy Accounting Software:-
- Production/ Bill Of Material
- Sales/ purchase order Processing
- Fully User Configuration Invoicing
- User Configuration Document Letter
- sales tax Report register
- Manufacturing/ Trading Excise Register
- TDS Management
- Direct E-Mail Facility
Note:- Busy Accounting Software से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिक्ल को पढ़े:-Busy Accounting Software Kya Hai पूरी जानकारी जाने?
3:-Marg Erp 9:
Marg ERP 9 एक Advance billing और Inventory Management Software है, जिसे आप बहुत ही आसानी के साथ अपने किसी भी तरह के Business में Use कर सकते है। Marg Software से आप अपने Business को Effectively Manage कर सकते है। Marg का उपतोग अधिकतर मेडिकल स्टोर मे जीएसटी billing के लिए use किया जाता है।Marg Accounting software के Co-Founder Thakur Anup Singh जी है।
Marg ERP 9 Software Simply Use, And Easy To Implement And Flexible To customized Accounting Management Software है.
Marg ERP 9 Software एक One Stop Destination है, जिसके जरिये आप अपने Business में Inventory And Accounting से Related सभी तरह की Problems को Solve कर सकते है।
Note:- Marg ERP 9 से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिक्ल को पढ़े:-Marg ERP 9 Software क्या है? पूरी जानकारी
4:-Vaypar:
vaypar software मुख्यता छोटे businessman के लिए बनाया गया है, क्यूकी हर एक vaypari tally software को तो खरीद नहीं सकता है क्यूकी ये आप भी जानते है की tally कितना महगा software है, और सब लोग इसको चला भी नहीं सकते, ऐसे मे आप vaypar सॉफ्टवेर के मदद से वो सभी काम कर सकते है, जैसे की जीएसटी का बिल बनाना, ऑर्डर फोरम बनाना, इंवैंट्री बनाना आदि।
आप चाहे तो Vaypar का App भी आपको Play Store मे मिल जाएगा, आप इसको download करके भी अपना काम कर सकते है। आइये जानते है की क्या features है vaypar software के।
Features Of Vaypar Software:-
- GST Compatible
- Invoice Management
- Order Form
- E Way Bill
- Delivery Challan
- Cash Sale
- Inventory Management
- Bank Entry
- Payment Reminder
- Day Book
- Tax Report
5:-Book keeper:
छोटे बिज़नस करने वाले ले लिए Book Keeper सॉफ्टवेयर को बनाया गया है, इसकी मदद से आप बहुत ही सरलता के साथ अपने लेन-देन का हिसाब रख सकते है। हमारे बिज़नस मे अक्सर हमको जीएसटी बिल बनाना पड़ता है book keeper software की मदद से आप जीएसटी बिल को बहुत ही आसानी के साथ बना सकते है।
अगर आप चाहे तो Book Keeper के Application को Download करके भी अपने हिसाब-किताब को manage कर सकते है।
Features Of Book Keeper Software:-
- Easy Invoicing
- Inventory management
- Barcode
- Receipts & Expenses
- Multiusers facility
- Comprehensive Report
- Secure Data Facility
6: Quick Books:
Quick Books बहुत ही सरल और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकने वाला अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। यह छोटे बिजनेस के लिए बहुत ही बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, Quick books मोबाइल एप की भी सुविधा प्रदान करता है।
Features Of Quick Books Software:-
- Payroll features
- Cloud Base Tool
- Track Sales
- Cash Follow
Best GST Software for CA? Free GST Return filing software in 2021?
देखा जाए तो अक्सर C. A हमेशा टैली सॉफ्टवेयर का use ज्यादा करते है क्योंकि टैली एक बहुत ही अच्छा एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, इसमे वो सभी features है जो कि एक Accounting software में होना चाहिए। आप जब भी किसी C. A के यहाँ पर जाएगे वहाँ आपको टैली एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग ही नजर आएगा। ऐसा नही है कि और भी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बेकार है मगर टैली एक international accounting software है और इसमें एकाउंट को manage करना काफी ज्यादा आसान है इसलिए अक्सर सभी C. A इस सॉफ्टवेयर को use करना ही पसंद करते है।।
आइये जानते है कि क्या-2 features टैली सॉफ्टवेयर में मिलते है,जो कि एक C. A टैली को पसंद करता है।
टैली में आपको अपने accounts को maintain करने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिलते है आइये जाने।
- टैली में आप Accounts को maintain कर सकते है।
- टैली में आप बहुत ही सरलतापूर्वक Inventory बना सकते है और अपने business में Stock की पूरी Report देख सकते है
- टैली में आप Payroll को आसानी से मैनेज कर सकते है।
- टैली के मदद से आप Gst invoice बना सकते है और Return file करने के लिए Data को import/export भी कर सकते है।
- टैली में आप बैंक से सम्बंधित सभी एंट्रीज को कर सकते है और साथ ही साथ मे Bank Statement से related entries को भी बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है।
इन सभी आर्टिक्ल को भी पढे?
- Tally Notes in Hindi Pdf कैसे download करे?
- Tally Course Syllabus Pdf कैसे डाउनलोड करे?
- Busy Notes in Hindi Pdf Download.
About The Post:-
आज की इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको बताया Best accounting software for gst के बारे मे सभी जानकारी दी और साथ ही साथ ये भी बताया की CA के लिए best GST Software कौन सा है।
मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।