Health Insurance क्या है? Health Insurance Plans in 2024

क्या आप भी अपनी health को लेकर serious है?? क्या आप भी चाहते है कि अगर आपकी तबियत कभी खराब हो जाये तो आपके इलाज का खर्चा health insurance कम्पनी उठाये?क्या आप health insurance plans के बारे में जानना चाहते है?अगर हाँ, तो आज मैं आपको health के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु , आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Health insurance क्या है? what is health insurance in Hindi? Health insurance हमको क्यों लेना चाहिए, Health plans क्या है? कौन सा health plan हमको लेना चाहिए? Best health insurance plans in India? इन सभी के बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिलेगी, तो कृपया article को पूरा पढ़ें।

Health insurance क्या है? What is Health Insurance?

Insurance का मतलब हिन्दी मे होता है बीमा, और जब Health इसके साथ लगा हुआ है तो इसको हम कहते है स्वाथा बीमा. मतलब ये तो आप सभी जानते ही है कि Health Insurance एक ऐसा insurance होता है जो हमारे health को secure करता है, जब भी हम बीमार पड़ते है तो Health insurance company ही हमारा सारा ख़र्चा उठती है इसी को हम सरल भाषा मे Health Insurance कहते है।

आज के इस Modern जमाने मे हम हर एक insurance जरूर करवाते है चाहे वो Car का insurance हो, bike का insurance हो या महंगे Mobile फ़ोन का insurance हो, ऐसा हम इसलिए करते है कि हमारी bike, car का अगर गलती से Accident हो भी गया तो insurance company से हमे कुछ मदद मिल जाएगी मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कभी आपकी health को कुछ हो गया तो क्या होगा? हम हर एक बीमा करवाते है मगर अपनी health को secure रखने के लिए Health insurance नही करवाते है,

आज मैं आपको यही बताउगा की health insurance के क्या फायदे है? क्यों हमे health insurance plans लेना चाहिए, health insurance के regarding सभी जानकारी आज के article में जानिए।

health insurance plans

Types of Health insurance? Best Health insurance plans for a family? आइये जाने

Health insurance plans के kuch प्रमुख types इस तरह से है, आइये जाने

  • Max Bupa Heartbeat Health Insurance Plan
  • Star Health Insurance
  • Individual Health Insurance.
  • Family Floater Health Insurance.
  • Personal Accident Insurance
  • Senior Citizen Health Insurance

family Health Insurance Plan’s Discussion आइये जाने

1:- Accidental Cover Health Insurance:- अगर आप इस Accidental health insurance को लेते है और in that case आपका कभी Accident हो जाता है, जिसकी वजह से आपको काफी चोट लग जाये और आप अपने office या कोई work पर ना जा पाए, तो ऐसी condition में ये insurance आपके काम आता है, क्योंकि तब ये आपको एक बड़ा amount दे देता है और सबसे बड़ी बात ये है कि Accident insurance का premium बहुत ही कम होता है।
इस insurance को आपको जरूर से लेना चाहिए क्योंकि accident कभी भी कहीं पर भी हो सकता है ऐसे में अगर आप Accidental health insurance plans को लेंगे तो Indirectly आप अपनी life को secure करेगे।

2:- Critical Illness:- इस insurance plan में ऐसा होता है कि आपने अगर 10 लाख रुपये का cover लिया है, तो उंसमे आपकी कुछ बीमारियां cover होती है जैसे कैंसर, टीवी, brain tumer आदि. 

अगर इन कुछ बीमारियों में आपको कभी कोई बीमारी हो जाती है तो Insurance company ये बिल्कुल भी नही देखती है कि उसके इलाज में total कितना खर्चा आ रहा है just because आपनके 10 लाख रुपये का Critical Illness cover plan लिया है तो जैसे ही ये prove होगा आपके certificate से, की आपको ये particular बीमारी है तो आपको directly health insurance की तरफ से 10 लाख रुपये दे दिए जाएंगे ये इस Insurance की सबसे खास बात है।

3:- Mediclaim:- ये insurance आपके दवावो, Doctors और Medicals के खर्चो से निपटने के लिए, suppose अगर आप इस insurance plan को लेते है तो आपको अगर कभी hospital में admit होना पड़ता है तो hospital का खर्चा, आपकी दवावो का खर्चा आदि सब इस insurance plan में cover किया जाएगा और वो सभी खर्च इस Mediclaim से पूरा हो जाएगा।

family Health Insurance Premium Calculator क्या है? आइये जाने

Family Health insurance Premium calculator, वो है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी family के लिए health insurance की premium को calculate कर सकते है।

Health insurance premium calculator से आप ये पता कर सकते है कि आपको कितना premium pay करना पड़ेगा इससे आपको ये जानकरी हो जाएगी कि Monthly और yearly में आपको कितना premium amount pay करना पड़ेगा। Read More Articles:-Online Teaching करके पैसे कैसे कमाये?

Health Insurance क्यों जरुरी हैं? Why is Health Insurance Important?आइये  जाने

अगर आप आज किसी से पूछेगे तो वो health insurance plans क्यों नही लेना चाहते तो बहुत सारे लोगो का जवाब ये आएगा कि मुझे कोई ऐसी बीमारी नही है और अधिकतर लोग तो इसे फिजूलखर्च मानते है मगर एक simple सी बात है कि अगर आप अपनी car/bike का insurance करवा कर हर साल insurance भर सकते है तो क्या आप अपने और अपने family का health insurance क्यों नही ले सकते?

मैं आपको बता दु की U. K और U. S जैसे देशों में तो हर एक व्यक्ति अपना health insurance plan जरूर लेता है क्योंकि दोस्तो ज़िंदगी का क्या भरोसा की कब आपको क्या हो जाये? इसलिए कोई परेशानी आये इसके पहले आप अपनी health को लेकर serious हो जाये और एक health insurance plan जरूर से ले क्योंकि health से बढ़कर कुछ नही है।

आज के समय मे health insurance plans आपके जरूरत के अनुसार काफी किफायती rate में मिल जाते है और आप इन सभी plans को आजकल online भी ले सकते है और बस आपको हर एक साल में कुछ amount ही देना होता है।

Health insurance का premium आपके plans के अनुसार अलग 2 हो सकता है अगर आप अपनी family का health insurance लेते है तो आपको अपने plan के according हर साल premium भरना पड़ता है जिसकी कीमत ज्यादा नही होती है क्योंकि health insurance plan लेने के बाद hospital और आपकी दवाओं का सारा ख़र्च company उठती है इसलिए हम सभी को health insurance plans जरूर लेना चाहिए।

दोस्तो life insurance maximum case में हम लोग लेते है मगर वो उस case में की हमारी जान को कुछ हो जाये तो हमारी फैमिली सुरक्षित रहे लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा गहरी चोट आ जाये, कुछ बीमारी है तो उस case में आपको health insurance ही काम आएगा।

Best Health insurance Plans in India?

Best Health Insurance plans in India कुछ इस तरह से है, आइये जाने  

  • Individual Health Insurance.
  • Family Floater Health Insurance.
  • Group Health Insurance.
  • Preventive Healthcare.
  • Senior Citizen Health Insurance.
  • Maternity Health Insurance.
  • Critical Illness Health Insurance
  • Personal Accident Insurance

Health Insurance के क्या -2 फायदे है? What are the benefits of Health Insurance? आइये जाने।

Health insurance के बहुत सारे फायदे है आइये जानते है कि क्या 2 फायदे आपको health insurance से मिलेंगे।

  •  Health Insurance लेने से आपको बिना Bill दिए Treatment की पूरी facility Provide करता है।
  •  Treatment से पहले और बाद का All over Coverage Provide
  •  Medical And Transportation का खर्चा बचता है।
  •  हमेशा आप कभी भी Free Medical Checkup ले सकते है।
  • Tax में आपको काफी छूट provide की जाती है।

1:- Health Insurance लेने से आपको बिना Bill दिए treatment की पूरी facility Provide करता है।

अगर आप Health Insurance लेते है तो आपको बिना बिल दिए Treatment की facility hospital के द्वारा प्रदान की जाती है। ऐसे में आपको पैसों की चिंता करने के जरूरत नही पड़ती क्योंकि hospital आपका हर treatment मुफ्त में करता है क्योंकि आपनके Health insurance plans लिया होता है। Insurance company हर एक hospital से टाई-अप रहता है जिससे कि आपको ट्रीटमेंट मिलने में आसानी होती है।health insurance

2:- Treatment से पहले और बाद का All over Coverage Provide

जब भी आप बीमार होते है तो आपके treatment से पहले और उसके बाद का पूरा over all coverage आपको provide किया जाता है। इसमें ये बहुत ज्यादा depend करता है कि आपने कौन सा health insurance plan लिया है क्योंकि अगर आपने अच्छा हेल्थ insurance प्लान लिया है तो आपको Coverage provide किया जाएगा।

3:- Medical And Transportation का खर्चा बचता है।

Health insurance plan लेने से सबसे बड़ा benefits ये होता है कि आपका medical का और Overall दवावो का और Transportation का खर्चा बचता है, इसलिए ये हमारे लिए काफी benefits होता है।

4:- हमेशा आप कभी भी Free Medical Checkup ले सकते है।

Health insurance को लेने के बाद आप कभी भी अपनी full body का free Medical checkup आसानी से ले सकते है क्योंकि आज कल medical checkup बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि समय 2 पर हमको अपनी body का checkup करवा लेना चाहिए जिससे हमको ये पता चल सके कि हमे internal कोई issue तो नही है और हम कितने स्वास्थ्य है।

5:-Tax में आपको काफी छूट provide की जाती है।

Health insurance के दौरान premium के भुगतान पर आपको tax के regarding काफी छूट provide की जाती है आप इसकी पूरी जानकारी के लिए health insurance company से contact करके पूरी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

2021 मे Online Health Insurance Plans कैसे ले? पूरी जानकारी

Online health insurance plans लेने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करने पड़ेंगे, आइये जाने।

STEP:1-सबसे पहले आप policy bazaar की official website पर जाए,यहाँ पर आपको बहुत सारे insurance plans मिल जाएंगे आपको जो भी plans चाहिए उस पर click करे। यहाँ हमको health insurance plans चाहिये तो health insurance plan पर क्लिक करे। Go to Policy Bazaar Website:- policy bazar

Health insurance plan पर click करने पर आपके सामने कुछ ऐसा page open हो जाएगा, जिसमे आपको अपनी कुछ details को fillup करना होगा, आप सबसे पहले Gender को select करे, उसके बाद अपना पूरा नाम fillup करे, अपना mobile number fillup करे और simply Continue के बटन पर click करे।

STEP:2- आपको health insurance plan किसके लिए चाहिये, अगर आपको अपने लिए health insurance plan चाहिए तो Self पर click करे और अगर किसी और के लिए चाहिए तो उस option को select करके Continue के बटन पर click करे।

STEP:3- यहाँ पर आपको अपनी age को select करना है, अपनी age को select करके Continue के बटन पर click करे।

STEP:4- अपनी current city को select करके continue के button पर क्लिक करे।

STEP:5-अब यहाँ आपको बहुत सारे health insurance plans show हो जाएंगे, आपको इनमें से जो भी plan को लेना है आप उस plan पर click करे और पूरी जानकारी लेने के बाद आप online ही insurance plan को buy कर सकते है। Read More Articles:-Allahabad Bank emPower App में Registration कैसे करे?

Health insurance लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर दे, आइये जाने।

1:- Health insurance plans के बारे में पूरी जानकारी ले तभी plans ले बिना research किये कभी भी किसी plans में पैसे invest न करे।

2:- Health insurance plans को लेने से पहले coverage कितना मिलेगा इसके बारे में हर information आप Company से जरूर ले ले।

3:- हमेशा Health insurance plans को लेने से पहले पूरी जानकारी ले ले और ये आप जरूर करे कि हमेशा 2 plans को आपस मे Compare करे कि उंसमे क्या 2 है और क्या rate है मतलब हर एक info को एक दूसरे से compare करके ही Health insurance plan ले।

4:- आप जो भी plan ले रहे है तो ये पता कर ले कि आपके आस पास hospital है या फिर Transportation की क्या facility है तभी plan को Buy करे।

5:- पैसों को बरबादी कभी न करे,Plans को देखकर select करे। अक्सर हम कभी 2 जल्दी में आने पर या किसी और के कहने पर plans ले लेते है मगर कभी भी ऐसा न करे आप खुद research करे, और पूरी जानकारी लेने के बाद प्लान ले हमेशा पैसों की बचत करे, इसकी बर्बादी न करे क्योंकि health insurance से आपकी ही life secure होगी। 

6:- कभी भी ऐसा न करे कि plan में क्या 2 अच्छी चीजें है उनको ही देखकर health insurance plan को ले, हमेशा ये जानना बहुत ही जरूरी है कि आपको इस plan में क्या नही दिया जा रहा है उसका जरूर तौर पर खास ख्याल रखे। हमेशा हर एक plan के Pro और Cons के बारे में पूरी जानकारी ले तब plan select करे।

7:-जब भी आप Health insurance प्लान ले तो ये जरूर से check करे कि उस company का Claim Sattlement Ratio क्या है, कितने लोगों को Claim sattlement मिला है या नही और कितने लोगों का Reject हुआ है ये सब आप जरूर से देखे।
अक्सर आप companies की website पर जाकर ये पता आसानी से लगा सकते है अगर देखा जाए तो 90 % से ऊपर जिन कंपनियों ने claim sattlement दिया है उन्ही company से आप insuarnce plans को ले।

8:-Caseless facility अगर आप health insurance plan लेने जा रहे है तो ये जरूर देखें कि company cashless facility provide कर रही है कि नही, क्योंकि अगर आप कभी hospital में एडमिट होते है और आप insurance claim करते है तो insurance company उस hospital से tie up है या फिर नही।

9:-आज कल बहुत सारे लोग Allopathy treatment नही लेते है वो आयुर्वेदिक treatment या होमियोपैथी treatment लेना पसंद करते है तो ऐसे में आप जो plan लेने जा रहे है उंसमे इन सब चीजो का cost cover होता है या फिर नही। basically अच्छे plans में इस सब चीजो का plan cover किया जाता है।

10:-हर एक insurance plan में ये देखे की आपका premium कम cover ज्यादा मिले, ऐसे plans कल आपको लेना चाहिए।

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के  इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको ये बताया की Health Insurance क्या है? what is health insurance in Hindi? Health Insurance plans क्या हैं ?इसकी पूरी जानकारी आज मैंने आपको दी।

अगर आपको health insurance in Hindi से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो आप मुझे मेल कर सकते है, मैं जल्दी ही आपकी Problem को सॉल्व करने की पूरी Kosis करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

Plz Apna Review जरूर दे, आपको हमारी website मे क्या पसंद आया जरूर बताए, नीचे दिये बटन पर click करके review जरूर लिखे।Review on Technical Cubeshare Technicalcube

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment