Jobs for Tally ERP 9 Freshers: आज के समय मे job मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है, क्योंकि jobs कम है और लोग ज्यादा है ऐसी condition में job kaise paye?? ये सवाल सभी को बहुत चिंतित करता है? आज हम बात करने वाले है कि अगर आपने Tally का course कर लिया है और आप जॉब search कर रहे है तो आप किस तरह से online tally की job को search कर सकते है? आज के इस article में हम आपको बताएगे की Indeed App क्या है? Indeed App से Tally job कैसे search करे? job search kaise kare? पूरी जानकारी जानने के लिए article को पूरा जरूर पढ़ें.
क्या आपने अपना टैली का course खत्म कर लिया है और अब आप किसी जॉब की तलाश में है तो ऐसे में आप क्या करे? किस तरह से टैली से related कोई जॉब पाए? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके mind में आते होंगे, तो उन सभी सवालो का जवाब मेरे इस आर्टिकल में आपको जरूर से मिलेगा।
Indeed App क्या है | Tally Jobs for Fresher 2024
आज के modern जमाने मे हम सभी काम को ऑनलाइन ही करते है तो ऐसे में job को search करना हो या online food order करना what ever
Indeed एक job search application है जिसके जरिये आप घर बैठे, अपने field के according job को search कर सकते है और इसमें अपना account setup करके अपना resume upload करके आप directly उस job को apply कर सकते है।
वैसे और भी बहुत सारे apps है जिसके जरिये आप जॉब search कर सकते है मगर वो सभी apps के जरिये आपको gen-win jobs नही मिलती है मगर मैं आपको indeed इसलिए recommend कर रहा हु क्योंकि मैंने indeed से ही job अप्लाई की और मेरा interview हुआ और मैं आज job कर रहा हु इसलिए indeed पर मेरा भरोसा कुछ ज्यादा ही है।
- Tally function keys क्या हैं? Free PDF Download पूरी जानकारी
- Tally सीखकर Accountant कैसे बने? हिंदी में पूरी जानकारी।
- Tally सीखकर 30000 Rs Earn कैसे करे? हिंदी जानकारी
Indeed App से Tally Job कैसे Search करे? Tally Jobs for Fresher 2021
Indeed App से tally की job search करने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना पड़ेगा, आइये जाने।
STEP:1- सबसे पहले आप play store में जाये और indeed app को download करे।
STEP:2- अब आप indeed app में अपना एक Account setup कर ले, जहा आपको अपना नाम, address और जो general जानकारियां है उसको भरे और अपना एक Resume upload करके एक नया Account setup कर ले।
STEP:3- अब टैली से related job को search करने के लिए New Job Search के option में जाये.
STEP:4- अब आपको यहाँ एक पेज show होगा जहां पर What के option में आप टैली से related post को fill-up करेगे और where में आपको जिस जगह पर job चाहिए वो place को fill-up करके Simply Find jobs के option पर click करेगे।
STEP:5- अब आपके सामने tally से related जितनी भी jobs होगी आपके शहर में, वो सभी show हो जाएगी। follow the screenshot plz
STEP:6-अब आपको जो आपके according job हो उसको ओपन करे, और सभी details को ध्यान से पढ़े और finally apply करने के लिए Apply now के button पर click करे। जैसे ही आप apply now के बटन पर क्लिक करेगे आपकी सभी details then show होगी और finally आपको एक message दिखाई देगा कि आपने इस post के लिए जॉब apply की है वो सफलतापूर्वक apply हो चुकी है।
STEP:7- अब आप wait करे, कुछ ही दिनों में आपके पास call की जाएगी और आपको interview के लिए बुलाया जाएगा।
Finally ये procedure के जरिये आप आसानी से indeed पर जॉब search कर सकते है और अगर आपका interview अच्छा जाता है तो आपको जॉब मिल सकती है, indeed से मैने कई सारे jobs को search किया था और सभी jobs apply किये बहुत जगह से calls आये, मैंने कई सारे interview को face किया और जहाँ मुझे अच्छा लगा मैंने वो जॉब अपनी time के according join की, तो दोस्तो आज ही indeed app को download करे।
क्या Indeed App Gen-win है या fake? आइये जाने।
आप सभी ने देखा होगा कि आज बहुत सारे platforms है, जो jobs की गारेंटी लेते है मगर उनकी सच्चाई ये है कि वो उस job के लिए आपसे पैसे लेते है as a Interview form fill up, Dress charges or company rules etc ऐसा बोलकर आपसे 2000 से 3000 रुपये लिया करते है मैं ऐसे किसी online platforms को आपको बताउगा नही मगर इतना समझ ले कि ये सभी बहुत बड़े jobs searches platforms में से एक है।
अगर बात की जाए indeed app की तो शुरू में मुझे ये सही नही लगा,मगर जब indeed के जरिये ही मेरी job मेरे ही अपब शहर में लग गयी तब से indeed app पर मुझे भरोसा हो गया। indeed app की सबसे बडी खास बात ये है कि यहाँ से जितने भी jobs से related calls आई, वो gen-win थी क्योंकि मुझे directly interview के लिए बुलाया गया, और मुझे कोई charge भी नही मागा गया then finally जॉब मैंने join भी की, तो overall conclusion ये निकला की indeed is batter for the job search.. Read More:- Workindia App से Tally Job कैसे Search करे?
Indeed App दूसरे Online job search app से क्यों बेहतर है? indeed jobs पूरी सच्चाई जाने।
वैसे तो job search करने के बहुत से websites और apps available है मगर indeed app इन सबसे इसलिए बेहतर है क्योंकि यहाँ से जितनी आपको job की calls आती है वो gen-win होती है मतलब की आपसे interview के नाम पर पैसे नही लिए जाते है, और दूसरी websites पर आपसे कुछ charge लिया जाता है जो कि totally fake होता है तो आप इनके चक्कर मे कभी भी न पड़े।
जब भी आप ऐसे किसी online platforms पर job search करे तो ये देख ले कि वो आपसे कुछ charge तो नही मांग रहे है अगर मांगते है तो वो totally fake है और अगर नही मांगते है interview करवाते है तो आप interview में जा सकते है क्योंकि interview के पैसे तो लगते नही और अगर interviewer को आप पसंद आते है तो आपको जॉब आसानी से मिल सकती है। Read More:- Simply Hired Tally Jobs कैसे Search करे?
क्या indeed app से 2020 मे मुझे मेरे शहर में टैली की जॉब मिल सकती है??
ये एक बहुत ही common से सवाल है कि क्या मुझे मेरे ही शहर में एक particular area में tally की job मिल सकती है तो दोस्तो मैं आपको बता दु की हा…
आपको टैली की जॉब आपके ही शहर में मिल सकती है बस आपको indeed पर एक account setup करना है और टैली से related सभी jobs को search करना है और उसको apply करना है, कुछ ही दिनों में आपको calls आना शुरू हो जाएगी और आप जाकर interview देकर टैली से related jobs को आसानी से पा सकते है।
Dosto जैसे आपको job को जरूरत है वैसे ही किसी दुकान या किसी firm के मालिक को भी एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो उनका हिसाब किताब GST Bill Creation और GST Return को file कर सके, और छोटे दुकान वाले कहाँ जाएगे अपने accounts को manage करवाने के लिए इसलिए सबको जरूरत है तो बस आप मेहनत करते रहे आपको किसी भी field में success जरूर मिलेगी।
अगर आप जानना चाहते है की Tally में C.A के यहाँ क्या काम होता है तो इस article को पढे:-Read It
Part Time jobs in India for Students:-
Part time job या फिर full time job अगर आपको पाना है तो आपको टैली से बेहतर course कभी नही मिलेगा, क्योंकि अगर आप tally को पूरा और अच्छी तरह से सीख लेते है तो आप Accounting करके part time में भी पैसे कमा सकते है।
Students के लिए ये course बहुत ही अच्छा है, क्योंकि आप पढ़ाई के साथ -2 part time accounting करके कुछ पैसे कमा सकते है इससे आपका खर्च भी निकल जायेगा। आज बहुत सारे छोटे दुकानदार ऐसे लोग को ढूढते है जो उनका हिसाब रख सके और आप कुछ घंटों में उनके accounts को proper way में मैनेज करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
Technical Cube Tally Hindi Notes free Download
Tally Hindi ईबुक को Buy कैसे करे ??
Tally Hindi ईबुक 50 rs/-
Tally Study Materials Download PDF:-
Tally ERP 9 के Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को PDF मे Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से Download कर सकते है।
- Tally Course क्या हैं? Tally Course in Hindi?
- Tally Jobs Salary All Information in 2021 हिन्दी में जाने
- CCC Computer Course क्या है? CCC Syllabus, Fee Question Papers Download
- DCA Course Book Hindi Pdf Free Download
- GST Practitioner कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में जाने
- Cost and Management Accounting Hindi Notes Pd
- GST Hindi Book PDF Free Download 2021
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको bataya ki Indeed App kya hai? Indeed App से Tally job कैसे search करे? Indeed App se Job Search kaise kare? इसकी पूरी जानकारी मैने आपको दी।अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।