3510+ Journal Entries with Ledger and Trial Balance Pdf 2023

Journal Entries with Ledger Pdf 2023: अगर आप Tally या Tally Prime को सीखना शुरू कर दिए है मगर आपको Accounting के concepts Clear नही है मतलब आपको Accounting Entry करते समय Debit और Credit में confusion होता है तो ये Article आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Journal Entries with Ledger and Trial Balance Pdf  Download कैसे करे, आइये पूरी जानकारी जाने

Journal Entries क्या है, आइये जाने

Journal Entry Accounts की एक क्रिया है, जैसे की अगर आप किसी भी तरह का Business Run करते है तो उसमे कुछ ना कुछ व्यव्सायिक घटनाएँ रोजाना घटित होती है.  अगर आपको अपने Business को सुचारू रूप से चलाना है तो आपको  इन व्यव्सायिक घटनाक्रमों को एक जगह पर note करना बहुत ही जरूरी हो जाता है, तो जब हम ऐसी सभी व्यव्सायिक घटनाक्रमों को Proper Way मे Datewaise एक जगह पर लिखते है इसी Process को हम  Journal Entry कहते हैं”. 

अगर आप Accounting Entry in Tally Hindi के बारे में जानना चाहते है कि कैसे Entries को post करे, तो इसके लिए आप इस Pdf file को Download करे और Entries की Practice करें।।

Journal Entries with Ledger and Trial Balance Pdf

Journal Entries with Ledger and Trial Balance Pdf Download?

अगर आप Journal Entry से Related Pdf Files को Free मे Download करना चाहते है, तो नीचे दिये गए Download के बटन अपर Click करे और Download करे। 

Download Now

Accounting Entry Question Pdf

general entry example 2021

Download Now

Tally Journal Entry Practice Set Pdf डाउनलोड करे, आइये जाने

दोस्तो जब भी आप किसी इंस्टीट्यूट में Tally को सीखने जाते है तो आपके पास उतने स्टडी मटेरियल नही होते है जिससे आप Tally में Entries की practice कर सके, ऐसे में मैं आप सभी के लिए Tally के Various Entries practice set को लेकर आ गया हूं।

अगर आप इन Practice Files को पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते है तो फिये गए Download के बटन पर Click करे और Download करें।।

Download Now

Debit and Credit Rules क्या है? आइये जाने 

अगर आपको Journal Entry करना है, तो सभी पहले आपको Debit aur Credit के Golden Rules को जानना बहुत ही जरूरी है, जिसके लिए मैं आपको एक Detailed Article का लिंक Provide कर रहा हु, आप इस लिंक पर क्लिक करके article पढे–Golden Rules of Accounting in Hindi? आइये जाने


Disclaimer:- दोस्तो ये सभी Entries के Question को मैंने Sirf Practice Point Of View से Internet से Download किए है, और आपको Provide कर रहा हु, इसका पूरा Credit  Accounting Knowledge website को जाता है। 


Note:- अगर आप इनमे से कोई Entries की PDF को Download नहीं कर पाते है, तो उसके लिए आप हमारे Telegram Channel पर जाकर आसानी से सभी Notes & Entries Pdf Files को Easily Download कर सकते है— Join Now

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Journal Entries with Ledger and Trial Balance Pdf Download 2021? Journal Entries for all Transactions से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी मे जाने

Basics Journal Entries Formats से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment