O Level Exam Form Kaise Bhare in (2024): Step by Step Guide

दोस्तो अगर आप 2024 मे O Level Computer Course करना चाहते है मगर आपको ये नही पता कि NIELIT O Level Exam Form कैसे ऑनलाइन भरा जाता है, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योंकि आज हम जानेंगे कि O Level Form कैसे भरे, साथ ही साथ मैं आपको बताउगा की O level examination application form भरने की आखिर कितनी fees लगती है? आइये जाने

अगर आप किसी भी स्ट्रीम से क्यों ना हो, आज के समय मे आपके पास एक Computer Course का Certificate और knowledge होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अब सरकारी और private दोनों जॉब में Computer knowledge को देखा जाता है, आइये detailed में जानकारी को जानते है।।

O Level Exam Form Kaise Bhare in (2024): Step by Step Guide

दोस्तो अगर आप नही जानते तो मैं आपको बता दु की O Level में आपको 4 Papers और 1 Practical Exam देना होता है और हर एक Examination paper’s की Fees 500 rs होती है मतलब 4 papers की fees के लिए आपको 2000 rs देने होते है और Practical fees 300 rs होती है।।

दोस्तो अगर इसको Total करे तो मतलब कुल मिलाकर 2300 से 2500 के बीच मे आपको fees paid करनी पड़ती है और अगर आप किसी coaching से O Level करते है तो वो आपसे 10k मांगते है, ऐसे में हर स्टूडेंट्स इतने पैसे Afford नही कर सकता है।।

इस वजह से आज मैं आपको बताउगा की की Direct Students किस तरह से O Level Exam From के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है।।


2022 में O Level Exam Form कैसे भरे? For Direct Student Fillup Online Form in 2023?

दोस्तो अगर आप खुद से ओ लेवल फ्रॉम ऑनलाइन fillup करना चाहते है, तो नीचे दिए गए Steps को पूरा पढिये और Follow कीजिये।।

Step 1: सबसे पहले आप NIELIT की Official Website पर जाए यहाँ Right Side में आपको Login Form दिखाई देगा, उसमें आप User Type में जाकर Student select करे और अपनी User ID, Password Fillup करे और Login के बटन पर Click करे।।

O Level User Creation

Step 2: अब आपके सामने एक Dashboard दिखाई देगा, जिसमे की Exam का Notification Show हो रहा होगा, आप simply click on this link to apply for exam link पर click करे

Exam notification

Step 3: अब आपकी screen पर O level online examination form show होगा, इसमे आप Exam Medium select करे क्योंकि आप Exam को Hindi में देना चाहते है।।

दोस्तो अब आपको अपना Examination center select करना है, जिसके लिए आप अपनी मर्जी के हिसाब से कोई 2 city को select कर सकते है।।

अब आपको अपने Papers (Theory+ Practical) को select करना होगा, जिस भी papers के लिए आप apply करना चाह रहे है।। जैसे ही आप अपना Module select करते है उसकी Fees details आपको show हो जाएगी।।

exam details 2021

अब Cross check करे और Simply declaration को select करके proceed के button पर click करे।।

Step 4: अब आपके सामने O level का फॉर्म खुल जायेगा, जिसको की आप एक बार Review कर ले, अपनी details check कर ले और सभी अब आप Final Submit के button पर click करे।।

o level agree

Step 5: अब आपको Payment के पेज पर Redirect कर दिए जाएगा, आप अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी पेमेंट option select करके Payment कर सकते है।।

जैसे ही आप payment करते है और वो Success हो जाती है आपका O level का form successfull fillup का Message आपकी Screen पर आ जायेगा।।।

payment mode

O Level Studies Material Free Download 2023

अगर आप O Level के Study Materials जैसे Books, Notes, Question papers etc को Free में download करना चाहते है तो नीचे दिए गए Download के बटन पर Click करके easily Download कर सकते है।।

O Level Book Pdf 2022 Download Now
O Level Notes Pdf Free Download Download Now
O Level Project in c language in pdf Download Now
O Level Solved Paper Pdf Download Now
O Level Result in 2022 Check It

O Level Registration Form Pdf Download

Click Here To Download Now

Read More Articles:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि 2023 में O Level Exam Form कैसे भरे ? O Level Online Registration form Fillup  कैसे करे पूरी जानकारी जाने?

O Level Online Form 2021 से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment