Tally ERP 9 Educational Version Download 2023 कैसे करे?

आज के वर्तमान समय मे टैली एक बेहद पसंदीदा सॉफ्टवेयर बन चुका है। क्या आप जानते है कि टैली की वजह से आज हम लोग manual एकाउंटिंग से मॉडर्न एकाउंटिंग आसानी से कर पाते है वरना पहले accounts को मैनेज करने में और return file करने में हमको घंटो लाइन में लगना पड़ता था मगर आज वर्तमान युग ऐसा है कि आज अपने घर पर बैठ कर चुटकी में online return file कर सकते है, तो आज मैं आपको बताने वाला हु की आप टैली को किस तरह से download कर सकते है? Tally ERP 9 Educational Version Download कैसे करे? tally erp 9 price for chartered accountants क्या है? tally erp 9 software download के बारे मे पूरी जंकरी के लिए इस article को पूरा पढ़े?

टैली में Educational Version क्या है? What is Educational Version in tally ERP 9?

टैली में मुख्यतः 2 version available है, एक Educational Version और दूसरा आपका license version.

Educational Version वो होता है जिसको हम only for a Educational purpose के लिए उपयोग कर सकते है मतलब की Educational Version में आप हर दिन की entry को post नही कर सकते है Educational Version में केवल आप महीने की 1 या 2 तारीक की एंट्री या फिर महीने की last तारीक की ही एंट्री को कर सकते है क्योंकि टैली में हर दिन की entry को करने के लिए आपको टैली का licence version खरिदना होगा,तभी आप प्रतिदिन की entry को post कर सकेंगे।
Educational Version का उपयोग हम केवल पढ़ाई के उदेश्य से download करते है कि इस पर हम entry को post करके आसानी से टैली को सीख सके।।

tally erp 9 educational version download

टैली के कितने Version होते है? आइये जाने

देखा जाए तो टैली के 2 version उपलब्ध है।

  • Tally erp 9 silver version
  • Tally erp 9 Gold version/tally erp 9 multi-user 

license tally

Tally ERP 9 Silver version क्या है? What is the Tally Silver version?

टैली के silver version को हम एक ही computer मे केवल एक ही person इसको use कर सकता है, ये silver version केवल एक कम्प्युटर सिस्टम मे एक license key को डालने पर कार्य करता है और सिर्फ एक ही साल तक valid होता है, एक साल के बाद आपको silver version को renew करवाना होता है तभी आप अपनी प्रतिदिन की entry को post कर सकेगे।

Tally ERP 9 Gold version क्या है? What is Tally Gold Version in 2022

टैली के Gold version को हम अपने एक computer मे install करके आसानी से और दूसरे computers मे remote tally.net की मदद से connect करके use कर सकते है, इसलिए इसको हम tally erp 9 multi-user भी कहते है क्यूकी remotely हम इसको कई computers मे use कर सकते है। 

टैली का Educational Version कैसे download करे? Tally 9 free download full version for windows 7

tally ERP 9 software को free में download करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना पड़ेगा।।आइये जाने

SETP:1- सबसे पहले आप टैली की official website पर जाए, और Download section पर जाकर click करे, click here:-Tally Download

STEP:2- अब आप scroll करके नीचे की तरफ आए यहा आपको 2 options दिखाई देगे, आपको simply Download for later के option मे click करना है, तभी आपको tally erp 9 software download होगा। 

tally dowload

STEP:3 जैसे ही आप Download for later के option मे click करेगे, tally software download होना शुरू हो जाएगा। 

dowload setup

तो इस प्रकार हम tally ERP 9 educational version को बहुत ही आसानी से download कर सकते है, और इसको install करके टैली को अपने घर बैठे सीख सकते है। मैं उम्मीद करता ही की आप अप tally software को आसानी से  download कर सकेगे।

 Tally GST Software Price क्या है? आइये जाने 

Tally ERP 9 GST price क्या है, आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर से आ रहा होगा तो आइये जानते है की आखिर टैली के silver और Gold version का क्या price है। 

Tally ERP 9 Prices:- इंडिया मे Tally ERP 9 Prices कुछ इस तरह से है, आपका tally ERP 9 single user price/silver version 18000 rupes और tally ERP 9 multi-user price/ Gold Version 54000 rupes का पड़ेगा, 1 year with a license.

Tally ERP 9 software price

tally erp price

Renewal Tally Prices:- अगर आप एक बार tally के license version को खरीद लेते है तो अब दुबारा आपको खरीदना नहीं होता है आप उसी को Renewal करवा सकते है, Tally के Silver version को Renewal करने का price 3600 rupes/ year है और Gold version को Renewal करने का price 10800 rupes/ year है और आपका Auditor जो अधिकतर C.A लोग use करते है उसका Renewal करने का price 5400 rupes/ year है, with included Tax

Tally ERP 9 renewal price

renewal tally prices

 Tally rental license purchase price:- टैली Rental मतलब एक महीने के लिए भी आप license लेकर इसका उपयोग कर सकते है, Tally Silver version Rental का price 600 rupes है, 1 महीने का और  Tally Gold version Rental का price 1800 rupes है, 1 महीने का और अगर आप चाहे तो एक महीने की जगह 2 महीने का भी Rental license ले सकते है।

rental tally price

अगर आप चाहे तो आप किसी भी देश मे Tally Software का Price क्या है? आसानी से जान सकते है। आइये एक उदाहरण से देखे। अगर आपको जानना है की tally ERP 9 Software price in UAE मे क्या है तो कैसे जने आइये देखे। 

Tally ERP 9 price in UAE:-

uae price tally

Tally ERP 9 software online purchase:-

Tally ERP 9 price Flipkart:-

अगर आप चाहे तो tally ERP 9 software को online भी purchase कर सकते है, आपको online Flipkart या Amazon पर बहुत ही आसानी से Tally का License version मिल जाएगा, आइये जानते है की इस वक़्त क्या price है।

silver filpkart

Tally ERP 9 price Amazon:-

टैली के Silver/Gold version को आप online amazon से भी खरीद सकते है। 

amazon tally prices

Tally ERP 9 price for chartered accountants

अगर आप एक Chartered Accountant है तो आपको भी Tally का Price Same ही मिलेगा, मतलब की अगर आपको Tally ERP 9 software को Purchase करना है तो आपको भी उतना ही amount Pay करना होगा, जितनी Tally की official website पर Available है। और अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गए Screenshot को follow करके Tally का Price देख सकते है। 

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Free sample

 

इन सभी आर्टिक्ल को पढ़े:-

पोस्ट से संबंधित सारांश:-

आज की इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको बताया की Tally ERP 9 Educational version download कैसे करे?साथ ही साथ मैंने आपको ये बताया की tally के कितने version होते है, tally software का price क्या है? और आप किस तरह tally software का price किसी भी देश का कैसे जान सकते है ये भी बताया tally को download करने से संबन्धित सभी जानकारी आज मैंने आपको दी।

अगर आपको tally erp 9 software download करने मे कोई भी परेशानी हो, तो आप मुझे मेल कर सकते है , मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।share Technicalcube

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Technical Cube है तो Tally Easy है.Share It

Leave a Comment