Tally Jobs Salary All Information in 2023 हिन्दी में जाने

Tally Job for fresher 2023: Tally के बारे में मैं आपको एक 2 छोटा से छोटा points अपने Articles के जरिये Cover कर रहा हूँ। अक्सर मेरे पास ऐसे Students के सवाल आते है कि Tally Course क्या है? Tally सीखने के बाद कैसे Job मिलेगी? Tally सीखने के बाद कितने की job मिलेगी? Tally सीखकर किस field में job मिल सकती है, ऐसी बहुत सारी Query मुझसे Students करते है तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताउगा की Tally Job कैसे पाएं? Tally सीखने के बाद क्या Salary मिलती है? Tally Jobs Salary All Information  हिंदी में जानने के लिए इस Article को पूरा पढ़ें।

टैली करने के बाद सैलरी क्या मिलेगी? Tally Jobs Salary 2023 हिन्दी में जाने

जब हम टैली सीखना शुरू करते है तो हमको ये जरूर पता होना चाहिए कि जब हमारा Tally course खत्म हो जाएगा तो हमको कितने पैसों की job as a Fresher मिल सकती है, Tally में job पाने के लिए क्या-2 Entry आपको आनी चाहिए आदि ऐसी बहुत सारी जानकारी के लिए आप इस article को कृपया पूरा पढ़े।

tally job kaise paye

Tally Jobs all Information 2022? Tally Course job salary in Hindi आइये हिन्दी में जाने

दोस्तो जब भी GST, Eway bill और GST New Returns को भारत सरकार ने लाया है तब से हर एक बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को अपने Accounts और GST Returns को भरने के लिए एक Accountant की बहुत जरूरत पड़ती है, और जब Accoutnat की जरूरत पड़ेगी तो जाहिर सी बात है कि इस Field में jobs भी बढ़ेगी।

अगर आप Tally में Accounting को paroper ढंग से Maintain करना सीख चुके है तो बहुत ही आसानी से आपको कही न कही काम मिल जाएगा क्योंकि Market में लोग ऐसे व्यक्ति को ढूढते है जो उनका Accounts और Returns को maintain कर सके और अगर आप Tally में Expert है तो आप full time job न करके part time में भी 8000 से 10000 तक आसानी से कमा सकते है।

टैली को सीखने के बाद job करना बहुत आसान हो जाता है अगर आप एक student है तो आप 4 से 5 घण्टे काम करके अपनी Pocket Money निकाल सकते है और अपनी study भी Continue कर सकते है।

तो दोस्तो आप ये बेफिकर हो जाये कि Tally के बाद क्या और कैसी job मिलेगी सबसे पहले आप Learning पर अच्छे से Focus करे और जिस दिन आप सीख जाएगे आपको job मिल जाएगी क्योंकि Market में लोगो को Accoutant की जरूरत है, लोग कभी भी बिज़नेस करना बंद नही करेगे और बिज़नेस करेगे तो उनको अपना Account तो maintain रखना ही है तो टैली में jobs हमेशा रहेगी।

इसकी सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस Accounting के field में recession कभी भी नही आता है हर महीने एक businessman को अपना Account और GST returns को file करना ही है और इसके लिए उसको Accountant की जरूरत तो पड़ेगी ही इसलिए Accounting में आपको हमेशा काम मिलता ही रहेगा। Tally jobs in lucknow for freshers

Tally Jobs Salary All Information in 2022| Tally Job for fresher 2022

अब हम बात करते है कि Tally सीखने के बाद आपको क्या salary मिलेगी तो my friends मैं आपको एक बात Clear बताना चाहूंगा कि Salary आपपर depend करती है कि आपको Accounting कितनी अच्छी तरह से आती है। अगर आपको Tally पर Cammand है तो as a Fresher आपको 8000 से 12000 तक Salary मिल जाती है।

एक बात मैं आपको और बताना चाहता हु की अगर आप Part time में काम करना चाहते है तो भी आप कर सकते है बस आप कुछ Clients या दुकानदार से बात कर ले कि आप उनके account को maintain कर देंगे और आप हफ्ते में 3 दिन 3 से 4 घण्टे काम करके उनका account maintain कर देते है और बदले में आपको 4000 से 5000 रुपये आसानी से मिल जाएंगे।

आप अगर चाहे तो particular किसी एक company या Firm में full टाइम work करके पैसे कमा सकते है या फिर आप 2 से 3 क्लाइंट्स के पास जाकर उनका Account maintain करके पैसे कमा सकते है।

टैली  में Job अगर आप नही करना चाहते और आपको टैली अच्छे से आती है तो आप Teaching करके मतलब tally की किसी coaching insititue में जाकर Students को टैली सीखा कर भी पैसे कमा सकते है।

आज कल तो Online course का जमाना है तो अगर आप एक professional teacher है तो आप Online classes लेकर भी students को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है मतलब की Tally सीख कर आपके पास बहुत सारे Options होते है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

tally ki salary kya hoti hai

Tally में Salary आपके Work Experience के according increase होती है तो आप सीखने पर Focus करे और कुछ दिन कही Experience ले जैसे किसी C. A या किसी वकील के यहाँ और उसके बाद जब आप कही job के लिए जाएगे तो आपको Ecperience के behalf पर Salary अच्छी मिल सकती है।

Tally UAE jobs and Salary in 2021 पूरी जानकारी जाने।

अगर आपको Tally का काफी अच्छा Experience हो गया है तो UAE जैसी Countries में आपको Accounting के काफी अच्छे पैसे दिए जाते है और Accounts की जॉब तो हर जगह available होती है।

अगर आप बाहर जाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप दुबई जाकर पैसे कमा सकते है। दोस्तो अपने Skills पर ध्यान दे और चीजो को सीखे और जब आप चीजो को सीख जाएगे तो automatically jobs आपको मिलेगी और जितना आप Job करके Experience Gain करेगे आपकी salary उतनी ही बढेगी।

Best Accounting Book Buy on Amazon? 

accounting book

amazon button

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Free sample

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally Course क्या है? Tally Job कैसे पाएं? Tally सीखने के बाद क्या Salary मिलती है? Tally Jobs Salary All Information   Tally Course की Fees क्या है? Tally Course से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

4 thoughts on “Tally Jobs Salary All Information in 2023 हिन्दी में जाने”

Leave a Comment