क्या आप टैली में work करते है तो आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर होता होगा कि जब भी आप टैली में अपनी किसी party के account में एंट्री को पोस्ट कर रहे होते होंगे तो आपको कुछ ऐसी entries मिलती होगी जिनको आपको नही पता होता होगा कि ये एंट्री किसकी है मतलब आपको ये नही पता होता होगा कि जो एंट्री आप post कर रहे है, आपकी पार्टी ने वो पेमेंट किसे दिया हो, कही से अगर कोई पैसा आया हो, मगर हमको party के उस bank statement में clear show नही हो रहा होता है, तो ऐसी सभी एंट्री को आप कहाँ किस ledger में रखेंगे, तो आप मैं आपको यही बताने वाला हु की suspense account क्या है? Suspense account का टैली में ledger कैसे बनाये और suspense account का टैली में क्या उपयोग है, suspense account से संबंधित सभी जानकारी जाने, आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में।।तो आइये जानते है।।
टैली में Suspense Account क्या है? What is Suspense Account in Tally ERP 9 2023
Suspense Account का मतलब है की सन्देही खाता, ऐसा खाता जो एक रहस्य खाता कंपनी की पुस्तकों का एक हिस्सा होता है जहां यह आप अपने अवर्गीकृत डेबिट और क्रेडिट को बहुत ही आसानी के साथ Record कर सकते है। टैली मे Suspense Account की बहुत ही बड़ी उपयोगिता है
- टैली में Memorandom Voucher क्या है? Memo Voucher in tally
- टैली में BRS क्या है? टैली में Bank statement की Entry कैसे करे।
- टैली सीखने के बाद job कैसे मिलेगी? आइये जाने
टैली में Suspense Account का ledger कैसे बनाए? How to Create Suspense Account Ledger in Tally
टैली मे Suspense Account का ledger बनाने के लिए कुछ simpleस्टेप्स को जरूर से फॉलो करे।
STEP:1 सबसे पहले आप gateway of tally मे जाकर Ledger creation की मेनू को खोले।
STEP:2:-यहा पर Name के ऑप्शन मे जाकर उस ledger का नाम लिखे जिसे आप बनाना चाहते है, हम यहा पर Suspense Account का Ledger बनाना चाहते है तो Simply Suspense Account Type करेगे।
STEP:3 Under के ऑप्शन मे आपको एक group को select करना होता है, तो आप suspense account का ग्रुप select करे। क्यूकी हम suspense account को suspense account के Group मे ही रखेगे।
सभी Details को भरने के बाद Simply Ledger को Yes की बटन पर क्लिक करके Save कर लेगे। अब आपका suspense account का Ledger बन चुका है, तो मैं उम्मीद करता हु की आपने suspense account का Ledger बनाना सीख लिया है।
टैली में Suspense Account से Related Entry कैसे करे? suspense account examples entries
टैली मे Suspense Account मे एंट्री करने के लिए हम Accounting Vouchers का use करते है, आइये जानते है की Suspense Account मे एंट्री कैसे करे।
Suspense Account की Payment Voucher मे Entry करना
Suspense Account की एंट्री को करने के लिए हम Payment Voucher का सबसे पहले उपयोग करेगे, Suspense Account की एंट्री को Payment Voucher मे करने के लिए कुछ steps को फॉलो करे।
STEP:1- सबसे पहले Gateway Of Tally मे Accounting Voucher मे जाकर Simply Payment Voucher को खोले। आप चाहे तो अपने कीबोर्ड से F5 बटन को press करे, आपका Payment Voucher खुल जाएगा।
STEP:2- मैं आपको पहले ही बता दु की हम Single Entry Mode का उपयोग कर रहे है, अगर आपको Dr और Cr मे एंट्री को post करना हो तो आप Setting पर जाकर आसानी से Dual Entry Mode को On कर सकते है। तो Payment Voucher की एंट्री पर आते है।
- Account:- यहा आपको अपना बैंक अकाउंट Select करना है, जिस बैंक से आप payment करना चाहते है।
- Particulars:- यहा आपको तो पता नहीं है की किसको payment करना है तो आप simply Suspense Account के ledger को Select करेगे और जो भी Amount होगा वो fillup करके Entry को Save कर लेगे।
Suspense Entry Screenshort
Suspense Account की Receipt Voucher मे Entry करना
Suspense Account की एंट्री को करने के लिए हम Receipt Voucher का सबसे पहले उपयोग करेगे, Suspense Account की एंट्री को Receipt Voucher मे करने के लिए कुछ steps को फॉलो करे।
STEP:1- सबसे पहले Gateway Of Tally मे Accounting Voucher मे जाकर Simply Receipt Voucher को खोले। आप चाहे तो अपने कीबोर्ड से F6 बटन को press करे, आपका Receipt Voucher खुल जाएगा।
STEP:2- सभी details को नीचे दखे।
- Account:- यहा आपको अपना बैंक अकाउंट Select करना है, जिस बैंक से आप payment को Receive करना चाहते है।
- Particulars:- यहा आपको तो पता नहीं है की किससे आपका payment आया है तो आप simply Suspense Account के ledger को Select करेगे और जो भी Amount होगा वो fillup करके Entry को Save कर लेगे।
तो इस तरह से आप Suspense Account के Entries को बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है। Suspense Account मे डाली गयी एंट्री को हम अपनी पार्टी को बुलाकर उसने सभी suspense को Clear करवाते है, ये तो हम Suspense account मे एंट्री को इसलिए पोस्ट कर देते है की उस समय हमको ये पता नहीं होता है की ये Transaction/Amount पार्टी ने किसे किया है। ऐसी सभी एंट्री को इसलिए हम फिरहाल Suspense Account मे डाल देते है।
Technical Cube Tally Hindi Notes free Download
Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??
Tally Hindi Notes Buy
इन सभी आर्टिक्ल की भी पढे:-
- टैली में Group क्या है? Groups in Tally
- टैली में Inventory Vouchers क्या है? पूरी जानकारी
- टैली में Payroll क्या है? पूरी जानकारी हिंदी मे।
पोस्ट से संबंधित सारांश:-
आज की इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको बताया की टैली में Suspense Account क्या है? how to create a suspense account? Suspense Account का उपयोग हम टैली मे कैसे कर सकते है। Suspense Account से संबन्धित सभी जानकारी आज मैंने आपको दी।
अगर आपको टैली में Suspense Account को बनाने मे कोई भी परेशानी हो, तो आप मुझे मेल कर सकते है , मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
your all post is very useful so I thanks
Thankyou uday