Tally Not Responding Problem 2023: दोस्तो क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब आप Tally पर काम करते है तो आपको ये Msg आता है कि Tally.ERP 9 not responding? इसका क्या Reason हो सकता है और हम किस तरह से इस Problem को Solve कर सकते है उसी के बारे में आज के इस article में मैं आपसे Discussion करना चाहूंगा, आइये जानते है।।
Tally Not Responding Problem क्या हैं और Tally Hanging Problem Solve कैसे करे?
आज 2022 में आपको हर जगह Business करने वाले लोग ही दिखाई देंगे और अपने Business में Accounts, Billing, Salary Payroll Manage और GST को Maintain करने के लिए लोग Mostly Tally Software का Use करते है।
काफी समय ऐसा होता है कि जब आपके पास ज्यादा Companies का Data हो जाता है तो आपका Tally software proper response नही करता है Loading में issues आते है और कभी 2 Working के दौरान आपका Tally Software Not Responding error message show करके automatically बंद हो जाता है।
Read More Articles:- Tally Prime सीखने के बाद 2021 में jobs कैसे पाएं? Tally Prime Jobs in 2021
Some Reasons for Tally.ERP 9 not responding in 2022??
इसकी आखिर क्या वजह हो सकती है और ऐसा क्यों होता है, और इन सभी Problem का आखिर क्या Solution है आज हम उन्ही Topics को Cover करेगे, आइये जाने।। आपके सामने मैं ऐसी कुछ important बाते Discuss करूंगा, जो कि Tally के Not Responding का Reason हो सकती है तो आइये जाने।।
1:- When Tally Data is Large size??
जब आपके Tally Data का Size बढ़ जाता है तो Tally सॉफ्टवेयर को Load लेने में time लगता है और इससे आप जो भी work कर रहे होते है वो रुक जाता है और आपके सामने Tally Not Responding etc type message show होने लगता है।
इसका एक Simple से solution ये है कि आप हर एक Financial Years के लिए अलग-2 Company बनाये, या तो आप अगर एक ही company में वर्क कर रहे है तो financial Year-wise Company Data splitting कर दे, इससे आपको इस परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।।
2:- Anti-virus scan of Your Computer System?
मैंने देखा है कि बहुत सारे लोग Antivirus का Use करते है जिससे होता क्या है कि Time to Time Antivirus आपके Real Time Data को Scan करता रहता है जिसकी वजह से अगर आप Tally में work करते है तो आपको कभी 2 Not Responce का message मिल जाता है और users को Delay हो जाता है।
3:-When Multiple users using Tally at the same time?
जब आप किसी भी Company या Firm में work करते है तो at that time एक ही समय मे काफी सारे Users Tally को एक साथ Use करते है जिससे कि Tally Proper resonse नही कर पाता है और आपका Work रुक जाता है क्योंकि Message show होता है please wait etc types, Tally एक साथ एक ही Users को proper response कर सकता है।।
4:- Check RAM of Your Computer
Ram का Issue सिर्फ Tally software पर नही बल्कि अलग softwares पर भी पड़ता है अगर आपके Computer या Laptop में कम GB की Ram लगी हुई है तो आपको ऐसे issue आएंगे की your software is not response etc
अगर आपको इस Problem का Solution चाहिए तो आप अपने Computer की Ram को Increase कर सकते है मैं आपको Suggest करूंगा कि अगर आपको Fast Speed की Need है तो आप 4GB के ऊपर की RAM को Use करे और एक Powerful Processor अपने Computer में integrate करे तो जाकर आपको एक best performance देखने को मिलेगी।।
Note:- अगर आप 2021 मे Tally Prime Courses, Notes, Books और Various Study materials को Free मे Download करना चाहते है, तो इस Link पर Click करे—-Tally Prime Study Materials
Some Basic reasons for Tally working slow in 2021? Tally closes automatically Problem Solve Tips 2021?
- Your Infrastructure और Your Operating System Performance
- Your Computer AntiVirus and Firewalls
- Your Computer’s Back-end Software’s
- Various Multiple users are viewing reports, transactions
- Bad Sector in the hard disk.
- Improperly shut down of Your computer’s system
Read More Articles:-
- Tally Course करने के क्या फायदे है? The benefit of Tally in Hindi
- Tally TDL Developer कैसे बने? Tally TDL Developer Course in 2021
- Free Online Tally Course with Certificate in Hindi 2021
- 500+Tally Basic to Advanced Notes Pdf Free Download
- Busy Notes in Hindi Pdf Download कैसे करे?
- Tally में TDS की Entry कैसे करे? TDS Entry in Tally
- Tally Basic to Advanced Notes Pdf Free Download
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको ये बताया की Tally Not Responding Problem क्या हैं और Hanging Problem Solve कैसे करे? Tally not responding All Problem while printing,while bank entry and company not opening Problem Solve in 2021
अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा
अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।