Tally Prime में Go To Option क्या है और कैसे Use करे (2023)

दोस्तो आप जानते ही है कि Tally Prime Business Management Software Release हो चुका है और बहुत सारे लोग इसको Download भी कर लिए होंगे, मगर क्या आप सभी ने एक बात Notice कि ये आखिर Gateway Of Tally में Go To Option क्या है? Go Option का आखिर Use क्या है, अगर आप इसके बारे मे पूरी जानकारी जानना चाहते है तो article end तक पूरा पढ़िये।

Tally Prime Upcoming Next Generation Software आखिर  क्या है? 

Tally Prime Tally Solutions Company का एक Latest Upcoming New Generation Business Management Software है, जिसकी वजह से आप अब अपने Accounting के Experience को और भी ज्यादा Enhance कर सकते है। Tally Prime मे आपको Go to, Switch to और Various Types के Additional नए Features देखने को मिलने वाले है।

दोस्तो , अगर आप भी Tally Prime के बारे मे detailed मे जानना चाहते है तो इस article को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िये:- Tally Prime Full Information in Hindi 

Tally Prime Go To Option

Tally Prime में Go To Option क्या है, Tally Prime GO To Features in Hindi आइये जाने।।

दोस्तो अगर आप Tally Prime में किसी भी Voucher में Entry Post कर रहे है और आपको Suddenly किसी बिल का Instant Print निकालना हो तो आप अब Directly Entry के बीच मे Print निकाल सकते है ये एक बेहद अच्छा Feature आपको Tally Prime में मिलेगा।।

1:- आप किसी भी Entry के बीच मे से अपनी किसी भी तरह की Reports को Open कर सकते है Go To Options की मदद से, अब आप एक साथ Multitasking Process आसानी से कर सकते है।।

अगर आप अपनी किसी File, Ledger या Report को Export करना चाहते है तो आप Entry करते समय भी इन Reports को Easily Export कर सकते है।।

2:- Tally Prime में आपको Go To का ऊपर बटन Show होता है आप वहाँ से अपनी किसी भी तरह के Data Files, Reports, Outstanding, Ledgers को Easily Access कर सकते है।।

3:- दोस्तो Tally ERP 9 और Tally Prime में बहुत ज्यादा Difference आपको देखने को मिलने वाला है Tally में आप एक Time पर एक ही काम कर सकते थे मगर Tally Prime में आप Multitask Work easily कर पाएंगे।।

Example Explaine

एक Example से आइये समझते है कि जब भी हम Tally ERP 9 में किसी भी Voucher में Entry करते थे और in That Case आपको अगर किसी Customer को turant बिल देना या किसी तरह की Report को ugrent देखना होता था तो आपको अपने वाउचर जिसमे आप Entry post कर रहे होते थे उसको बंद करके उस Report को देखना पड़ता था।।

मगर Tally Prime में आप अगर कोई Voucher Entry post कर रहे है और आपको कोई भी Report देखनी है तो आप Easily उस Report को देख सकते है, print कर सकते है उसके बाद आप अपने Voucher पर आकर अपनी Entry को post कर सकते है।।

इससे Accountant को काफी ज्यादा आसानी मिलने वाली है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि आप जहाँ work कर रहे होते है वहाँ आपके Boss आपसे अक्सर रिपोर्ट मांग लेते है, ऐसी कंडीशन में अगर आप अपनी कोई important Entry कर रहे होते है तो आपको काफी Problem आ जाती है।।

Tally Prime आपकी इन सभी Problem को Solve करने वाला है, अगर आपने अभी तक Tally Prime को Download नही किया तो आज ही इसको Download करे और इसके Features का Use करे।।

For More Information plz click this Link:- Tally Go To Features


अगर आप GO To Option के बारे मे और अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप नीचे दिये गए Pdf File को Download करके पूरी जानकारी को हिन्दी मे प्राप्त कर सकते है। Arrow

Go To Option Used

अब आपको किसी भी Reports को Access करने के लिए Nevigation पर जाने की जरा भी जरूरत नहीं पड़ेगी, आप Go To Option की मदद से अपनी किसी भी तरह की Reports को आसानी से देख सकते है। ये Go To Option Tally Prime का सबसे Best and Advanced Options साबित होने वाला है। 

go to

Go To Option आपको Tally ERP 9 मे नहीं मिलता था मगर आपको Tally Prime ऐसे बहुत सारे Advanced options Provide करने वाला है जिसकी मदद से आप easily अपना Accounting work कर सकेगे। 

Read More Article:-

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Tally Prime क्या है? Tally Prime में Go To Option क्या है और कैसे इसको Use करे Tally Prime के Upcoming Features क्या है, पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने

Tally prime software download से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment