Tally Software कैसे खरिदे 2023- Buy Tally Software in 2023

2022 मे ऐसे बहुत सारे Students है जिनको Tally Software के License Version की Need है मगर वो सभी Students को Tally Software Buy करने मे बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है, वो Confused है की Tally Software को कहा से और कैसे Buy किया जाए तो दोस्तो आज मैं आप सभी की इस Problem को Solve करने वाला हु, आज के अपने इस Article मे मैं आप सभी को बताने वाला हु की Tally Software कैसे खरिदे? Buy Tally Software in 2021? आइये पूरी जानकारी जानते है।

Tally Software क्या है? आइये जाने

Tally एक Advanced International Accounting Software है जो की Multi Language को Support करता है। Tally ERP 9 Software की मदद से आप Business मे Accounts, Inventory, Salary Payroll, Taxation और GST से Related सभी काम को easily Maintain कर सकते है।

दोस्तो हम अपने काफी Articles में Tally ERP 9 Accounting Software क्या है इसके बारे में discuss कर चुके है अगर आपने वो आर्टिकल नही पढ़ा तो आज ही इस link पर जाए और आर्टिकल पढ़े– Tally Software

Tally defination

Tally Software का Price क्या है? Tally Software price 2021?

सबसे पहले मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि Tally Software 2 Version में आता है एक Silver और दूसरा Gold, और दोस्तो दोनों ही Versions का Price काफी ज्यादा अलग आपको देखने को मिलेगा।

  • Tally Single-user Price Details
  • Tally Multi-user Price Details

आइये Tally Solution की Official website पर आपको Current Software का क्या Price है उसके बारे में बताते है।।

tally erp price

Tally Software को कैसे Buy करे? Tally Software Buy at Amazon with Discount? आइये जाने

आप Tally के Software को 2 तरह से Buy जयर सकते है एक तो आप amazon से और दूसरा आप Tally Solutions की online website पर जाकर, अगर आप Tally Software Amazon से buy करना है तो आप नीचे दिए गए Buy at Amazon के बटन पर click करके amazon से Tally Software को आसानी से Buy कर सकते है।।

Tally Software Buy on Amazon just Click this Button

Technical Details

Operating System Windows 10, Windows 8.1, Windows 8, Windows 7, Windows Vista, Windows XP
Architecture 64bit/32 bit
Hardware requirements PC

tally erp 9

amazon button

Amazon से Tally Software Buy करने पर आपको Profit क्या होगा, Tally Software कैसे खरिदे? आइये जाने

अगर आप Tally Software को amazon से buy करते है तो आपको Tally Software की CD with Including License key के साथ मिलेगी, जिसको आप अपने Computer/Laptop में easily install करके activate कर सकते है।।

Amazon से Tally Software को लेने का सबसे बड़ा benefit ये मिलता है कि आपको अक्सर Amazon पर हर Product पर कुछ ना कुछ discount जरूर से मिल जाता है जिससे आपके कुछ पैसे बच जाते है।।

आज बहुत सारे लोग Online किसी भी Product को Buy करने से काफी डरते है मगर Amazon एक Trusted website है तो आप यहाँ से easily Tally software को buy कर सकते है और अपने घर पर install और activate कर सकते हैं।

वही दूसरी तरफ अगर आप Tally को Tally solution की official website से License key buy करते है तो बहुत सारे लोगो को इसको activate करने में problem आती है।।

Tally Software Online Amazon से Buy करे या Tally की Official Website से, पूरी details आइये जाने

दोस्तो ये सबसे बड़ा सवाल है आप सभी के लिए तो मैं simply एक ही जवाब देना चाहूंगा कि अगर आप Tally को Online active करना जानते है जैसे आपको Tally solutions से License key और Product key etc जब provide की जाएगी तो आप Tally को official website से buy कर सकते है।।

मगर आप अगर Tally को activate करना नही जानतें है और आप CD के जरिये Tally Install करके उसके बाद Activation करना चाहते है तो आप बेशक Amazon से Tally Software को buy कर सकते है।
amazon से आपको Tally software पर कुछ Discount भी मिल जाएगा मेआगर Tally Solution की website से आपको कोई भी discount नही दिया जाता है।।

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की Tally Software कैसे खरिदे? Buy Tally Software in 2021? Tally ERP 9 Price in India 2021 ? Tally Price के बारे में पूरी जानकारी, आज मैंने आपको दी।

मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

4 thoughts on “Tally Software कैसे खरिदे 2023- Buy Tally Software in 2023”

  1. Sir agar mujhe tally ko job purpose ke liye use karna hai to kya karna hoga kya ? Naya software buy karna hoga

    Reply
    • Aap Rental License le lijiye aur usko 1 Month use kariye… Educational Version aur License Version me only ye hi difference hai ki Education version me aap dates changes nahi kar sakte hai magar license version me aap kisi bhi date ki entry post kar sakte hai…

      Reply

Leave a Comment