Workindia से Job कैसे Search करे (2024) | Workindia Jobs for Freshers

work from home jobs workindia 2024: Dosto आपके बहुत सारे सवाल आते रहते है कि मैंने Tally Course Complete कर लिया है मगर job नही मिल रही है तो आज मैं आपकी इस Problem का Solution अपने इस आर्टिकल में लेकर आया हु, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Workindia app क्या है? Workindia app से Tally Job कैसे search करे?

आज का 2020 डिजिटल युग मे अब सब कुछ digitally हो गया है अगर आपको आज के समय मे Job search करना है तो आप Workindia app की मदद से आसानी से job search कर सकते है

अपने नजदीकी शहर में job पा सकते है, workindia app के regarding job search की पूरी जानकारी को हिंदी में जानने के लिए इस article को पूरा पढ़े।

Workindia से Job कैसे Search करे | Workindia Jobs for Freshers

Workindia app एक ऐसा application है जिसकी मदद से आप अपने शहर में अपनी Field के behalf पर job को search कर सकते है, और job पा सकते है।

अक्सर आपने सुना ही होगा कि आपके पास ऐसे कई Calls आते है जो आपको Jobs का offer देते है मगर बदले में आपसे कुछ पैसे Charge किया जाते है, Fees के नाम पर ऐसी सभी Calls और Jobs Fake होते है।

मगर मैं आपको Work india app के बारे में बताना चाहूंगा कि ये एक genewin app है, जहाँ आपसे कोई Charge नही लिया जाता है

अगर आपके अंदर काबिलियत है और आप Interview round में select हो जाते है तो Sure आपको आपके मन की job मिल सकती है।

workindia app job search

Work india app की सबसे खास बात ये है कि आपको यहाँ पर HR का Number provide किया जाता है जिससे आप directly Comapny के HR से बात कर सकते है और आपका Interview कब और किस Date को है वो सभी जानकारियों को आसानी से प्राप्त कर सकते है.

Workindia app कैसे Install करे? How to install Workindia App 2024?  आइये जाने

Workindia app को install करने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना होगा, आइये जाने

STEP:1- सबसे पहले आप अपने mobile के Play Store में जाये और Workindia app को search करे।

STEP:2- अब आप इस App को download करे, workindia app को download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर click करे।

workindia app

Work India app download

Workindia app से Tally job कैसे search करे? Online Job Search kaise kare 2020?

Workindia app से Tally job search करने के लिए आपको कुछ simple steps को follow करना होगा, आइये जाने।

STEP:1- आप Workindia app को install करके Open करे।

STEP:2- यहाँ आप जिस भी भाषा मे App को use करना चाहते है , उस भाषा को select करे और नीचे submit के button पर click करे।language select

STEP:3- यहाँ आपको अपना पूरा नाम और अपना Mobile Number fillup करना है और Simply Submit के button पर click करना है।name fill

STEP:4- अब आपको अपनी City को select करना है, जिस City में आप job search कर रहे है। अगर आपको अपनी city नही शो होती है तो आप others city के button पर click करे और अपनी city को select करके submit के button पर click करे।city

STEP:5- अब यहाँ पर आपको अपनी कुछ details को fillup करना है, जैसे आपका Gender, Qualification, School medium, speak English etc details को fillup करके आप Submit के button पर क्लिक करे।gender

STEP:6- अब यहाँ आपको अपना interest select करना है, जैसे हम यहाँ Accountant की job search कर रहे है तो आप Accountant के box को tick करे और Submit के button पर click करे।

अगर आप चाहे तो एक से ज्यादा interest को भी select कर सकते है।interest

STEP:7-यहाँ पर आपको अपने बारे में details fillup करनी है, जैसे कि  job टाइटल, आपका Experience, etc, अगर आप fresher है तो इस सभी fields को skip करके आगे बढ़ सकते है।profile

STEP:8-यहाँ अब आपको Accountant की various jobs की all over list open हो जाती है।

आइये एक Job को apply करते है, किसी भी job को apply करने से पहले आप पूरी information को प्रोपेरली read कर ले। job apply करने के लिए उस job पर click करे।

Tally Various Jobs List and Apply for The Job

job

STEP:9- अब आपको उस jobs की सभी details यहाँ पर show हो जाएगी आप इसको carefully read करे और Click to Call HR के button पर click करे।apply

STEP:10- अब आपके सामने उस company के HR का number show हो जाएगा, आप directly HR को call करके job के regarding बात कर सकते है।

Workindia app की खास बात यही है कि आप direct HR के number पर call कर सकते है मगर जब भी आप Hr से बात करे तो थोड़ा professional तरह से बात करे।

आपको यहाँ पर ये भी बताया जाता है कि जब आप Hr से बात करे तो किस तरह से बात करना चाहिए, आप Workindia app में Interview की training भी ले सकते है।hr call

Workindia Official Website All Details? workindia jobs for freshers 2020 details?

आप चाहे तो workindia की official Website से भी jobs को search कर सकते है। Click Here to go the official website:-Workindia Websiteworkindia

Workindia Login कैसे करे? How to Login Workindia Website?

जब भी आप Workindia में अपना एकाउंट create करते है तो आपको login करना पड़ता है, login करने के लिए आप अपना username या Mobile number से आसानी से workindia के app में login कर सकते है।

Workindia app से पैसे कैसे कमाये? How to make money online with Workindia App? आइये जाने

Workindia app से आप पैसे भी कमा सकते है, आइये जानते है।

अगर आप workindia app से कुछ पैसे भी कमाना चाहते है तो आप niche side में share&win के option में जाये तो आपको कुछ ऐसा user interface show होगा।

यहाँ आपको workindia के app को share करना होगा, अपने एक particular link से, जो कि आपको यही से मिल जाएगा।

जब भी आप इसको share करेगे अपने WhatsApp Facebook के ग्रुप्स में, और कोई आपके share किये गए link से workindia app को download करता है तो आपको एक Scratch card मिलेगा, और जब आप उस Scratch card को scratch करेगे तो आपको कुछ reward मिलेगा।

आप जितना इस app को share करेगे, आपको उतना ही reward मिलने की possibility है तो इस तरह से आप workindia से पैसे भी कमा सकते है।workindia money

Work India App Features all details??

Workindia app के कुछ important features के बारे में आइये जानते है।

  • Workindia एक ऐसा app है जिसकी मदद से आप किसी भी city में job search कर सकते है और directly HR से बात करके जॉब्स की details जान सकते है।
  • Workindia में हर एक field के regarding आपको jobs मिल जाती है और यहाँ बहुत सारी sector की companies की vacancy आती रहती है।
  • Workindia से आप staff की hiring बहुत ही आसानी से online ही कर सकते है।

workindia interview tips

work from Home jobs in India 2021?

आज कल बहुत सारे लोग जो बाहर नही जा सकते है उनके लिए work form home jobs भी बहुत सारी companies provide करती है,

अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा talent है और आप घर से ही work करना चाहते है तो इस 2020 के डिजिटल दुनिया मे आज सब कुछ possible है।

आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है, आप Internshala, Upwork जैसी websites पर जाकर आसानी से home jobs पा सकते है और work करके पैसे भी कमा सकते है।

Work India Social Sites Important Links Details

Workindia Company के सभी Important Social Sites के Links आपको Provide कर रहा हु, आप यहा से Workindia के सभी Socials Media Platforms मे Visit कर सकते है। 

  • Workindia Facebook Link Click It-Facebook
  • Workindia Twitter Link Click It-Twitter
  • Workindia Instagram Link Click It-Instagram
  • Workindia Linkedin Link Click It-Linkedin
  • Workindia Youtube Channel Link Click It-YouTube Channel

Read More Articles:-

Conclusion of This Article:-:-

आज के इस article मे Workindia App के बारे मे सभी जरूरी जानकारी जानी, और साथ ही साथ हमने  जाना की Workindia app क्या है? Workindia app से Tally Job कैसे search करे? Workindia App में Registration कैसे करे? workindia app job vacancy 2020 full information 

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे।

1 thought on “Workindia से Job कैसे Search करे (2024) | Workindia Jobs for Freshers”

  1. Your writing style is informative and easy to follow, making complex money-making concepts accessible to readers

    Reply

Leave a Comment