Busy Accounting Software download कैसे करे (2024)

आज कल एक बहुत ही famous accounting software जो market में हर एक छोटे, बड़े व्यपारियो को पसंद आ रहा है वो है, Busy Accounting software. क्या आप भी busy accounting software का Use करते है? क्या आप जानना चाहते है कि Busy Accounting software को download कैसे करे? Busy Accounting Software download? Busy की पूरी जानकारी के लिए आप इस article को शुरू से लेकर अन्त तक Read करे, आइये देखे।

Busy Accounting Software क्या है? What is Busy accounting Software 

Busy एक accounting software है, जिसकी मदद से आप अपने accounts, Inventory, GST Billing आदि को बहुत ही आसानी से manage कर सकते है। Busy accounting software एक ऐसा software है, जिसको चलाना बहुत ही आसान है।

इस समय Market में बहुत सारे दुकानदार Busy Accounting software को बहुत पसंद करते है just because इसका interface काफी ज्यादा user-friendly है जिसकी वजह से लोगो को इस software को चलाने में काफी आसानी होती है।

Busy Accounting Software download


Busy Accounting Software download कैसे करे? How to Download Accounting software in Hindi, आइये जानते है।

Busy Accounting Software को आप Easily busy की official website पर जाकर download कर सकते है, आइये जानते है कि ऐसे कौन से steps है, जिसको follow करके आप Busy accounting software को download कर सकते है।

STEP:1- सबसे पहले आप Busy की official website पर जाए. Click here—-Busywin

STEP:2- यहाँ पर आपको Busy का Download section के page पर जाना है।

STEP:3- Download Section के Page में आपको नीचे की तरफ Busy Product का Option दिखाई देगा, आप simply उस option पर click करे।

busy products

STEP:4- आपके सामने Products का एक Page open हो जाएगा, यहाँ Utility type में आपको Busy 18 (Rel 4.9) जो busy का latest version होगा वो show होगा, busy को download करने के लिए आप Click to download के button पर click करे आपका Busy accounting software download होना start हो जाएगा।

download busy

STEP:5 आप Download section में जाकर देख सकते है कि आपका Busy Software Download होना शुरू हो गया है।

busy setup download

So Finally इस Procedure को follow करके आप आसानी से Busy Accounting software के Latest version को download कर सकते है और Busy को Install करके Entry कर सकते है।


Note:- अगर आपको सिर्फ सीखने के point of view से Busy को use करना है तो आप इसको download करके demi entries करके इसका उपयोग कर सकते है।
मगर आपको अगर अपने business में accounts को manage करने के लिए Busy software को use करना है तो आपको इसको Purchase करना होगा तो ही आप इसमे per day की Transactions entries को post कर सकेंगे।


Busy Accounting Software Price क्या है? आइये जाने।

दोस्तो अगर आपको busy का Price जानना है तो आप busy accounting की official वेबसाइट पर जाए और वहाँ आपको busy का price आसानी से पता चल जाएगा।
आप Busy Accounting software को Online और Offline दोनों ही तरिको से purchase कर सकते है.


Busy Accounting Software:-

Busy भी एक बहुत ही famous accounting software में से एक है। आज market में बहुत सारे लोग busy को ही use करते है।

अगर आप Busy Accounting software को amazon से buy करना चाहते है तो नीचे दिए गए बटन पर click करके आप आसानी से amazon से busy को buy कर सकते है।

Busy Accounting Software Buy on Amazon just Click this Button

busy accounting

amazon button


Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Download Now

Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??

ebook hindiTally Hindi Notes Buy


पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Busy Accounting Software download कैसे करे? Busy Accounting software ka Use kaise kare इसकी पूरी जानकारी के लिए आर्टिक्ल पढ़े ? अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है, मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।

मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।share Technicalcube

इस ये Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment