क्या आप भी Accounts के student है? क्या आपने अभी-2 Accounting पढ़ना शुरू किया है? क्या आपको भी Accounting समझने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है? अक्सर मैंने देखा है कि accounts के students को Debit और Credit के rules में काफी ज्यादा समस्या होती है वो समझ नही पाते है कि किसको Debit करे और किसको Credit करे? अगर आप भी Accounting online सीखना चाहते है तो इस article को पूरा पढ़े क्योंकि आज के इस article में मैं आप सभी को Accounts के Golden rules के बारे में बताने वाला हु, golden rules of accounting के बारे में पूरी जानकारी इस article में जानिए।
Golden Rules of Accounting क्या है | लेखांकन के नियम in hindi 2024
अगर आपको Accounting के field में अपना career बनाना है या फिर आप एक commerce के student है या फिर आप Tally accounting का Course कर रहे है तो आपको Accounting के Golden rules की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।
बिना Accounting के Golden rules के आप कभी भी ये नही समझ सकेंगे कि किसे आप Debit करे और किसको आप Credit करे इसलिए आपको पहले accounting का basic बताया जाता है। accounting के 3 Golden rules को जानने के लिए आप इस article को पूरा पढ़े।
- Accounting क्या है? Types of accounting in Hindi
- Tally kaise sikhe? Learn Tally in Hindi?
- Tally ERP 9 Tutorial के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
3 Golden rules of accounting all details हिंदी में जाने
दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि Accounts को 3 तरह के होते है और golden rules of accounting इसी 3 Accounts पर based है तो आइये जाने।
Golden rules of accounting with examples
Account में खाते 3 प्रकार के होते है।
1:-Personal Account (व्यतिगत खाता)
2:-Real Account (वास्तविक खाता/वस्तुगत खाता)
3:-Nominal Account ( नाममात्र का खाता/अवास्तविक खाता)
1:-Personal Account (व्यतिगत खाता):- ऐसे सभी खाते जो किसी व्यक्ति, संस्था, बैंक, फर्म या फिर कंपनी से संबंधित होते है उनको हम Personal Account (व्यतिगत खाता) कहते है।।
Example:-Sandeep A/c, ABC Pvt limited A/c, SBI Bank Account, Capital A/c, Drawing A/c etc
English Definition in Personal Account.
“The Accounts which indicate to person and organization ( it may be humans, Firms and Companies, schools, College, bank, etc) are called the Personal Accounts.
Golden Rules of Personal Account:-
1:- व्यापार में वस्तु पाने वाले व्यक्ति के खाते को Debit करे।
2:- व्यापार में वस्तु लेने वाले व्यक्ति के खाते को Credit करे।
“Debit the receiver, credit the giver”
2:-Real Account (वास्तविक खाता/वस्तुगत खाता):- ऐसे सभी एकाउंट जो वस्तुओं से संबंधित होते है, ऐसी वस्तुए जिन्हें हम देख सकते है, मगर महसूस नही कर सकते उन्हें हम Real Account (वास्तविक खाता/वस्तुगत खाता) कहते है।
Example:-Purchase A/c, cash account, furniture’s account, Building account, computer account etc.
English Definition in Real Account.
“The Accounts which indicate to tangible assets there is called the Real Account.”
Golden Rules of Real Account:-
1:-व्यापार में आने वाली समस्त वस्तुओं के खातों को debit करे।
2:-व्यापार से जाने वाली समस्त वस्तुओं के खातों को credit करे।
“Debit was comes in
Credit was goes out.“
3:-Nominal Account ( नाममात्र का खाता/अवास्तविक खाता):- व्यापार में समस्त खर्चो और हानियों व लाभ, आय से सम्बंधित खातों को Nominal Account ( नाममात्र का खाता/अवास्तविक खाता) में रखा जाता है।
Example:- Wages account, Salary account, Commission account, Rent account etc
English Definition in Nominal Account.
“The account which indicates to all expenses and incomes or revenue is called the Nominal Account.”
Golden Rules of Real Account:-
1:- व्यापार के समस्त खर्चो व हानियों को Debit करे।
2:-व्यापार के समस्त लाभ व आय को Credit करे।
“Debit all expenses and loss
Credit all income and gains.”
Finally, ये आपके Accounting के Golden rules थे इसी के base पर पूरी accounting depend है। अगर आप इस accounting के golden rules को सही तरह से follow करते है तो आपको easily accounting आ जायेगी।
2021 मे Accounting online कैसे सीखें? पूरी जानकारी
दोस्तो अगर आप भी इस 2020 के Modern जमाने मे Accounting को Online सीखना चाहते है तो आप Online Video tutorials की help से Accounting online सीख सकते है। आज कल Youtube पर Accounting के अच्छे Videos आपको मिल जाते है जिसको देखकर आप Accounting सीख सकते है।
अगर आप Advanced Accounting सीखना चाहते है तो आप Udemy पर जाकर कुछ Accounting के Courses को भी Buy कर सकते है। इन Courses में खास बात ये होती है कि ये किसी अच्छे Accounts Specialist के द्वारा Create किये हुए होते है जहाँ आपको एक-2 Accounting Concepts को बारीकी से Explain किया जाता है।
आप Webinar के through भी Accounting Online सीख सकते है। आज कल Modern जमाना है हम घर बैठे webinar के जरिये Online Classes ले सकते है। इससे हमें कही किसी दूसरे शहर भी नही जाना पड़ता है और हम Modern Accounting को बहुत ही आसानी से सीख सकते है।
Indian Accounting Standard क्या है? आइये जानते है।
दोस्तो अगर आपको Indian accounting standard के बारे मे पूरी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिये गए बटन पर Click करके आसनी से Indian accounting standard के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और Link परसाथ आप Indian accounting standard की List भी देख सकते है।
Adobe Photoshop Book Pdf in Hindi
GST Hindi Book Download करे, just Click this Button
आइये Debit/ Credit के कुछ Rules Discuss करे:-
Tally Me Aksar hame Debit And credit Me Hamesa Confusion Create Hoti Hai, Ki Kise Debit Kare Aur Kise Credit Isliye main Aapko Kuch Rules Bata Raha Hu jiski Help Se Aap Aasani Se debit Aur credit Kar Sakege. Toh Aaite Jante Hai.
Debit Rule:-
- Jis Ko Paisa Milta Hai, Woh Hamesa Debit Hoga.
- Hamare sare Kharche Means Expenses Debit Hoge.
- Jo Vastu Business Me Aaegi, Wo Debit Hogi.
Credit Rule:-
- Jiske Pas Se Paisa Jaega, woh Hamesa Credit Hoga.
- Hamari Sari Incomes Credit Hogi.
- Jo Vastu Business Se jaegi Usko Hamesa Credit Karege.
Golden Rules of Accounting की पूरी जानकारी और General Entry के Regarding आप इस Video को जरूर से देखे।
Technical Cube Tally Hindi Notes free Download
इन Article को भी पढे :-
- Tally me journal entry kaise kare? हिंदी जानकारी
- Tally me Chart of Accounts क्या हैं? Chart of Accounts in Tally
- Tally Course क्या हैं? Tally Course in Hindi?
- Computer Course Hindi Books Online कैसे Buy करे?
- Tally Operator कैसे बने? Tally Operator का क्या काम होता है? जाने
- Computer English Typing Book Pdf Download
- Top 10 Tally ERP 9 Hindi Books-Reviews and Buyer Guide
- Accounting Book in Hindi PDF Download
पोस्ट से संबन्धित सारांश:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि golden rules of accounting के बारे में पूरी जानकारी इस article में जानिए। अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है, मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
sir mujhe pura tally sikhna hai