क्या आपने अभी-2 अपना GST Registration करवाया है? अक्सर आप सभी के साथ भी कभी न कभी ऐसा होता होगा कि आपको अपना GST Registration Certificate की जरूरत पड़ती होगी क्योंकि मैंने अक्सर ये देखा है कि लोग अपना Gst certificate को अपनी Company या Firm में रखते है क्या आप जानते है कि GST Certificate download कैसे करे? How to download GST Certificate? Gst certificate की पूरी जानकारी को Step by Step जानने के लिए इस article को पूरा पढ़े।
GST certificate क्या है? What is GST Certificate Hindi
जब भी हम अपने business के लिए GST में registration करवाते है तो GST registration process पूरा हो जाने के बाद हमारी Firm के लिए एक GST certificate government के द्वारा provide किया जाता है, जो ये बताता है कि आपका business/ firm GST में registered है इसको ही हम GST Certificate कहते है।
आपनके अधिकतर देखा होगा कि बहुत सारे business करने वाले व्यक्ति अपनी दुकान में इस GST certification को download करके इसको एक जगह लगा देते है इससे आने वाले customers को सामने ही show हो जाता है कि ये business/firm GST में registered है।
इस GST Certificate को आप GST की official website से बहुत ही आसानी से download कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ simple steps को देखना पड़ेगा, जो कि नीचे मैंने full explain किया है।
- Tally me GST kaise Lagaye? Tally ERP 9 for GST की पूरी जानकारी जाने
- Tally में Inclusive of Tax Entry कैसे करे? Inclusive Tax Entry पूरी जानकारी
- Tally vs Busy कौन सा Course Best है? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
GST Certificate Download कैसे करे? How to download GST Certificate सभी जानकारी हिंदी में जाने
Gst certificate को जीएसटी के portal से download करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना होगा, आइये जाने।
STEP:-1 सबसे पहले आप जीएसटी की official website पर जाए Click Here to go GST official website:- GST Website
STEP:2- अब आपको GST Portal मे Login करना होगा। आप Simply अपना User Name, Password और Captcha Code को Fillup करके Simply Login के Button पर Click करे।
STEP:3- अब आप Services के option में जाये यहाँ आपको User Services का एक option दिखाई देगा, बस simply इस पर click करे।
STEP:4- user services के option में आपको नीचे की तरफ View/ download certificate का एक option दिखाई देगा, आप इस option पर जाकर Click करे।
STEP:5-अब यहाँ आपका GST Certificate की पूरी information show हो जायेगी, अगर आप अपना gst certificate download करना चाहते है तो आप download के option में जाये और click जैसे ही आप करते है आपका GST Certificate download होना शुरु हो जाएगा।
STEP:6- यहाँ मैं आपकप GST Registration certificate का एक simple format दिखा रहा हु, आपका Gst certificate भी इसी तरह का होगा जिसमें आपका GSTIN No, आपका नाम, आपकी firm का नाम, etc जानकारियां दी हुई होगी।
उम्मीद करता हूं कि अब आप अपना GST certificate आसानी से download करना सीख गए होंगे
GST Registration Certificate Format just See it
Read More Articles:-:-
- GST status कैसे Check करे?
- E- Way Bill कैसे बनाये?
- Hitech GST Billing Software क्या है?
- GST Bill Format Download कैसे करे? What is GST Bill
- GST सुविधा केंद्र क्या है? GST Suvidha Kendra से पैसे कैसे कमाये?
- Tally me GST Kaise Lagaye? Tally ERP 9 for GST की पूरी जानकारी जाने
पोस्ट से संबन्धित सारांश :-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि GST Certificate online download कैसे करे??? GST certificate के Regarding सभी जानकारी आज मैंने आपके साथ शेयर की। अगर आपको कोई भी परेशान हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा।
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
इस ये Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे