Tally Prime Journal Entry कैसे करे 2024 | Journal Entry in Hindi

Journal Entry in Hindi 2023: हमने टैली में हर एक एकाउंटिंग वाउचर में एंट्री करना तो सीख लिया मगर क्या आप जानते है कि टैली में journal voucher क्या है? Journal voucher में हम किस तरह की एंट्री को post करते है? Tally me entry kaise kare इसके बारे में हमने आपको अपने आर्टिकल में बता ही दिया है मगर आज हम कुछ नया सीखने वाले है आज के अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताउगा की Tally me journal entry kaise kare? Journal entries in tally in hindi? पूरी जानकारी हिंदी में जाने।

जर्नल वाउचर क्या है? Journal Voucher Entry in Tally in Hindi

journal Voucher मे अक्सर हम उन entries को पोस्ट करते है, जिन खातो को हमे Adjust करना होता है मतलब की जब भी दो लोगो के बीच मे हम transaction एंट्री करेगे, उंसमे हमको या तो कुछ Adjustment करना होगा तो उन सभी की एंट्री को हम अक्सर journal voucher मे post करते है।

Journal Voucher में हम (2 Accounts) के बीच मे Amount को Adjust करते है,Without किसी Physical Fund को Use किये बिना, अगर आपको ऐसी कोई एंट्री करनी हो तो आप journal voucher का उपयोग करेंगे।

वैसे देखा जाए तो ऐसी सभी Entries जिसमे (Dr Aur Cr) में Cash Or Bank नही आते है,उन सभी Entries को हम Journal Voucher में ही किया करते है।

Example:- Purchase Return, Sale Return, Goods के सिवा कोई (वस्तु) उधार Purchase करने पर, Depreciation Of Fixed Assets Etc,जैसी सभी Transactions की Entry कर लिए हम journal Voucher का उपयोग करते है।

tally journal entries

Tally me Journal Voucher Entry Kaise Kare? How To Pass Journal Voucher Entry in Tally? आइये जाने

journal Voucher मे entry करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को फॉलो करना पड़ेगा, आइये जाने।

STEP:1- सबसे पहले Gateway Of Tally मे Accounting Voucher मे जाए।

STEP:2- अब आप Journal Voucher को open करने के लिए अपने कीबोर्ड से (F7) बटन को Press करे या फिर Direct आप Journal Voucher के option पर Click करे, आपका voucher open हो जाएगा।

याद रहे की हम यहा पर दो खातो के बीच adjustment entries को Post करते है तो यहा पर आपको Debit/Credit Dikhai देगा, कभी-2 आपको (To/By) भी show हो सकता है मगर आप चाहे तो अपनी मर्जी के अनुसार TO/BY या फिर Debit/Credit किसी को भी select करके entry कर सकते है। ये आप पर Depend करता है की आप किस मे Comfort है।

आइये कुछ Entries को हम Journal Voucher मे करते है, Journal Voucher मे Entries कैसे करे? आइये जाने

1:- Purchase Furniture From Sonu Traders rs 9000.

2:- Purchase Machine From Rohan Pvt Ltd rs 20000

3:- Deprecation of Furniture rs 600.

4:-Deprecation of Machine rs 1200.

आइये एक-2 करके सभी एंट्रीस को हम Tally मे पोस्ट करते है, Journal Voucher मे किस प्रकार हम एंट्री करते है आइये देखते है।

 Journal Entries in Tally ERP 9 with examples

1:- Purchase Furniture From Sonu Traders rs 9000.

हम यहा कुछ उदाहरण के जरिये tally मे journal Entry आइये करते है, जैसा की आप देख रहे है की यहा हमको एक एंट्री post करना है, tally मे, Tally मे Entry करने के लिए journal Voucher को open करेगे और एक Purchase Account का Ledger और Sonu Traders का Ledgers बनाएगे।

अगर आपको Tally मे Ledger बनाना नहीं आता तो आप इस article को पढ़े:- टैली मे लेजर क्या है? टैली मे लेजर बनाने का तरीका

Dr मे Furniture ledger को select करे, और जो amount हो उसको भरे फिर Cr मे आप Simply Sonu Traders जो की आपकी Party है उसका ledger select करके entry को Save कर ले।

journal entry furniture

2:- Purchase Machine From Rohan Pvt Ltd rs 20000

आइये एक और उदाहरण से समझते है, सबसे पहले आप Dr मे Machine के  ledger को select करे, और जो amount हो उसको भरे फिर Cr मे आप Simply Rohan Pvt Ltd जो की आपकी Party है उसका ledger select करके entry को Save कर ले।

journal entry machine

3:- Deprecation of Furniture rs 600.

Deprecation की entry का एक उदाहरण आइये देखते है, सबसे पहले आप Dr Side मे Deprecation के ledger को select करे, और जो amount हो उसको भरे फिर Cr Side मे आप Simply इसको Furniture के Ledger select करके entry को Save कर ले।

deprecation furniture

4:-Deprecation of Machine rs 1200.

एक और Deprecation की entry का उदाहरण आइये देखते है, सबसे पहले आप Dr Side मे Deprecation के ledger को select करे, और जो amount हो उसको भरे फिर Cr Side मे आप Simply इसको Machine के Ledger select करके entry को Save कर ले।

deprecation machine

मैं उम्मीद करता हु की आपको अब Journal Voucher मे entry करना आ गया होगा, अब आप बहुत ही आसानी से सभी Adjustment entries को Journal Voucher की मदद से Post कर सकते है।

Journals Entries Examples Pdf Download

Download Now

अगर आप Tally सीखना चाहते है तो इस Tally Assignment and Journal Entries की Practices करने के लिए इस बुक को Buy करे।

अगर आपको Tally सीखना है तो आप Practice के लिए इस Book को Amazon से Buy कर लीजिये, क्यूकी इस Book को मैंने Personally Use किया था, जब मैं tally सीख रहा था इस Books के Model papers से ही मैंने Practice की है।

अगर आप इस Book को Amazon से Buy करना चाहते है तो इस  Button पर click करे, और Buy करे।

tally gst book

amazon saral accounts

Tally मे journal Voucher मे की गयी Entry को कैसे देखे?

tally मे जो भी हमने Journal vouchers मे entries को post किया है, उन सभी entries को देखने के लिए आप इन Steps को follow करे।

STEP:1- सबसे पहले Gateway of Tally मे Display Option आपको दिखाई देगा, उस पर जाकर Click करे।

STEP:2- अब आप Day Book मे जाए, यहा आपको हर एक दिन की सभी entries दिख जाएगी।

Read This Articles:-Top 10 Tally ERP 9 Hindi Books-Reviews and Buyer Guide

GST Return Hindi Book Pdf Download

Download Now

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Free sample Download Now

Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??

Tally Hindi Notes Buy

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 Ke Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys PDF Me Download Karne Ke Liye Link Par Click Karke Download Kare.

पोस्ट से संबन्धित सारांश :-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि आप Tally me journal entry kaise kare? Journal entries in tally in hindi? tally मे journal voucher क्या होता है? जर्नल वाउचर से संबंधित सभी जानकारी, आज मैंने आपके साथ शेयर की।

अगर आपको Journal Voucher मे Entry करने में कोई भी परेशान हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिस से उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस ये Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! Technical Cube मे दुबारा Visit करे। 

16 thoughts on “Tally Prime Journal Entry कैसे करे 2024 | Journal Entry in Hindi”

  1. Journal में जो एंट्री हो रही हैं जो ledger बना रहे है उस ledger का group क्या भरेंगे

    Reply

Leave a Comment