जी एस टी रिटर्न फाइल कैसे करे 2023 | How to file GST Return in Hindi

Jab Se India Me GST Laagu Hua Hai Tab Se GST Return Ko Lekar Kafi Jada Problems Logo Ko Face Karni Padi Hai Toh Aaj Ke Is Article Me Hum Aapko Bataege Ki जी एस टी रिटर्न फाइल कैसे करे? How to file GST Return in Hindi. GST Return Se Related Sabhi Jankari Aur Rules Aaj Discuss Karege.

भारतीय सरकार ने वर्ष 2017 में GST (goods & service tax) के नियम लागू किये जिसके तहत हर वित्तीय वर्ष में GST Return भरना अनिवार्य हो गया है । GST Return भरने से पहले जरुरी ये है की आपको GST Registration करवाना होगा

How to file GST Return

जी एस टी रिटर्न फाइल कैसे करे? How to file GST Return in Hindi 2022

GST नियमो के अनुसार GST रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है उन बिज़नेस के लिए जो कोई सेवा या सामान बेच रहे है तथा जिनके बिज़नेस का टर्नओवर 20 लाख रूपये से अधिक है। अगर आप GST रजिस्ट्रेशन करवाने में असफल रहते है तो हो सकता है आपको भरी जुर्माना चुकाना पड़े या फिर आपको जेल की सजा भी मिल सकती है।

GST Registration करवाने की प्रक्रिया काफी सरल व् आसान है। आप अपने बिज़नेस का  GST रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी करवा सकते है ।

GST Registration करवाने की प्रक्रिया काफी सरल व् आसान है। आप अपने बिज़नेस का  GST रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन भी करवा सकते है । GST Registration होने के बाद आपको GSTIN ( GST Identification no. ) जिसे आपको अपने Invoice में लिखना होगा। इसी नंबर से आपको GST Return  भी भरना होगा।

रिटर्न एक दस्तावेज है जिसमें आय का विवरण होता है । जिसे करदाता को कर प्रशासनिक अधिकारियों के पास जमा करवाना होता है ताकि आप अपने दायित्व का टैक्स भर सके।

Read More Articles:-GST offline tool क्या है? GST offline tool Download कैसे करे?

GST के नियमो के अनुसार आपको return के अंदर माल के खरीद व् बिक्री की जानकारी देनी होगी और साथ ही वो सारी जानकारी देनी होगी जो return भरते समय देना जरुरी है । जैसा कि आप जानते हैं कि GST पर  कानून आने के बाद अब व्यापारियों को अपने बिज़नेस का GST Return फाइल करना अनिवार्य हो चूका है इसे फाइल करने की प्रक्रिया बड़ी सरल व् आसान है जो की निचे दी गयी है ।

GST Return Hindi Book Pdf Download

Download Now

GST return फाइलिंग की प्रक्रिया (Procedure of GST return filing)

जैसा की ऊपर लिखा गया है की GST रजिस्ट्रेशन करवा बहुत ही महत्वपूर्ण है और उसके बाद GST Return फाइल करना अतिआवयश्यक है क्यों की इसमें असफल होने पे आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा या फिर आपको जेल जाना पड़ सकता  है। GST Return Filing की बड़ी ही आसान प्रक्रिया है ।

आप इसे ऑनलाइन भी फाइल कर सकते है उसके लिए आपको GST (www.gst.gov.in) की वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म भरना पड़ेगा । उसके बाद आपको अपने राज्य का कोड और पैन नंबर के आधार पर 15 अंको की GST Identification नंबर जारी किया जायेगा । उसके बाद आपको GST पोर्टल पर अपना चलन अपलोड करना पड़ेगा ।

प्रत्येक चालान के लिए  एक चालान संदर्भ संख्या जारी की जाएगी। चालान अपलोड करने के बाद, आपको सारी  जानकारी उस फॉर्म में भरनी होगी । उसके बाद आ[प फॉर्म को जमा कर सकते है । वार्षिक return भरने के लिए आपको फॉर्म नंबर 9 भरना होगा । 

मूल रूप से जीएसटीआर 9 में अलग-अलग कर प्रमुखों के तहत आपूर्ति और प्राप्त किए गए विवरण होते हैं जो सीजीएसटी, एसजीएसटी और आईजीएसटी हैं। इस फॉर्म में वित्तीय वर्ष के दौरान मासिक / त्रैमासिक रिटर्न का विवरण होता है

Read More Articles:-GST State Code List PDF Download

GSTR-9 फॉर्म में आवश्यक विवरण (Details required in the GSTR-9 form)

  • करदाता का मूल विवरण जैसे नाम, पता और अन्य व्यक्तिगत विवरण (Basic details of the taxpayer like name, address and other personal details)
  • वित्तीय वर्ष के दौरान निर्मित और प्राप्त की गई आपूर्ति का विवरण (Details of supplied made and received during the financial year)
  • वित्तीय वर्ष के दौरान दाखिल किए गए रिटर्न में घोषित टैक्स की जानकारी (Information of tax paid as declared in returns filed during the financial year)
  • संशोधन या चूक प्रविष्टियों का विवरण जो पिछले वित्तीय वर्ष से संबंधित है लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष में सूचित इन संशोधन या चूक प्रविष्टियों को अलग और इस रूप में घोषित किया जाएगा (Details of amendment or omission entries which belongs to previous financial year but these amendment or omission entries reported in current financial year would be segregated and declared in this form)
  • जीएसटी मांगों और रिफंड के अन्य विवरण, यदि देय हो तो देर से शुल्क, अन्य विवरण जो वार्षिक रिटर्न फाइलिंग के लिए महत्वपूर्ण है। (Other details of GST demands and refunds, late fees if payable, other details which is important for annual return filing)

निष्कर्ष:

जैसा कि आप उपरोक्त लेख में देख सकते हैं कि GST रजिस्ट्रेशन करवाना कितना आवश्यक है क्यों की ये नहीं करवाने पे हो सकता है आप पे कोई कार्यवाही की जाये । तो इसीलिए GST रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है और उसके बाद हर साल समय पे GST retrun फाइल करना भी बहुत जरुरी ही इसमें असफल होने पे आप पर भरी जुर्माना लग सकता है तो समय पर इसे फाइल करे ।

Technical Cube Tally Hindi Notes free Download 

ebook

Free sample

Tally Hindi Notes को Buy कैसे करे ??

ebook hindi

Tally Hindi Notes Buy

Tally Study Materials Download PDF:-

Tally ERP 9 के  Notes, Syllabus, Inventory Notes, Shortcut keys Notes को  PDF मे  Download करने के लिए नीचे दिये गए Link पर क्लिक करके आसानी से  Download कर सकते है।

पोस्ट से संबन्धित सारांश:-

आज मैंने आपको बताया की Gst Return Kya Hai? जी एस टी रिटर्न फाइल कैसे करे? How to file GST Return in Hindi 2022?  New GST Return Filling से Related पूरी जानकारी, आज मैंने आपको दी। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद! Technical Cube मे दुबारा Visit करे.

Leave a Comment