Internshala Training Program 2024 ! क्या आपने भी अपना Course End कर लिया है? क्या आपके भी कॉलेज या फिर School का vacation start हो चुका है, ऐसे में आप चाहते है कि कही कुछ सीख लिया जाए, ऐसे में एक चीज जो सामने नजर आती है, वो होती है Internship, तो आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि Internship क्या है? Internshala से Internship कैसे search करे?
Internshala से Traning कैसे करे? Internshala में कैसे registration कैसे करे? Internshala Internship के regarding सभी जानकारी के लिए इस article को carefully read कीजिये।
आज कल हर बड़ी या छोटी companies Internship programs करवाती है, जिसके through आप उस Company में कुछ दिन काम करके, industry का Work सीख सकते है और बदले में आपको कुछ पैसे भी company provide करती है,
आइये हम जानते है कि Internshala क्या है और Internshala की मदद से internship के लिये कैसे Apply करें।
Internshala क्या है 2024 | Internshala से Internship कैसे Search करे
अगर Simple भाषा मे बात करे तो internship का मतलब होता है job training, मतलब की आपको job के साथ- 2 आपको Traning भी provide की जाती है,
जहाँ आप अपने Field की किसी Company में जाकर काम को सीख सकते है और experience gain कर सकते है, basically इसी को हम internship कहते है।
वो Students जो अपनी Studies के साथ -2 किसी Company या Industry का Practical Experience gain करना चाहते है, वो आसानी से Internship के तहत कुछ अपने Course के regarding work सीख सकते है
इसके बदले में Company आपको कुछ पैसे भी Provide करती है। इसी पूरी Process को हम Internship कहते है। Read More Articles:- Workindia App से Tally Job कैसे Search करे?
Internshala क्या है? Internshala Internship से Student Paise kaise Kamaye?
Internshala एक ऐसी वेबसाइट है, जहाँ आपको बहुत सारी Companies Internship provide करती है, अगर आप eligible है और आप work को और advanced level पर सीखना चाहते है
जिससे आपकी Skills और knowledge और strong हो जाये तो आप Internshala पर जाकर आसानी से Internship search कर सकते है और किसी भी Company में Internship के लिए apply कर सकते है।
Internshala.Com पर आपको Online jobs, work from home Jobs, Internship with part-time and Full time, etc सुविधाएं provide की जाती है
जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Course के regarding practical knowledge को improve करने के लिए company में जाकर work सीख सकते है और अपनी Skills को और ज़्यादा developed कर सकते है।
internshala पर आपको Online Freelance के jobs भी available है, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठ कर आसानी से job कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
Internshala मे Registration कैसे करे?
Internshala में अगर आपको अपना एक new account create करना है तो आपको कुछ Simple steps को follow करना होगा, आइये जाने।
STEP:1- सबसे पहले आप Internshala की Official website पर जाए, Click here to go Internshala website:-Internshala
STEP:2- अब आपको Right Side में Registered का option दिखाई देगा,
आप उस पर Click करे, जैसे ही आप Click करेगे आपसे पूछेगा की आप As a student registration करना चाहते है या फिर As an Employee. हम यहाँ as a Student registered कर रहे है तो simply इस पर click करे।
STEP:3:-अब आपको यहाँ पर एक Form fillup करना पड़ेगा, इसमे आपको आपकी Details को fillup करना है जैसे, अपना Email address, Password, अपना पूरा नाम, fillup करके simply SignUp के Button पर Click करे।
इस तरह से आप Internshala की website पर आसानी से registration कर सकते है।
Internshala.com में Login कैसे करे? Internshala Training login?
दोस्तो अगर आपको किसी भी Company में internship के लिए apply करना है तो आप Online और Offline दोनों ही तरह से apply कर सकते है
फिरहाल मैं आपको बता दु की आज कल हर काम हम ऑनलाइन ही करते है तो आप Internshala Website की मदद से आसानी से Apply कर सकते है। आइये जानते है कि Internshala मेंं Login कैसे करे
- सबसे पहले आप Internshala की website को open करे
- अब आपको Right side में Login का Option दिखेगा, आप simply इस बटन पर click करे और अपना User id, Password fillup करके Login के button पर Click करे।
Internshala Training Program क्या है? Is Internshala certificate valuable in 2021?
Internshala training program के तहत आप आसानी से अपने मनपंसद Course के behalf पर internship program में enrolled हो सकते हैै।
Internshala आपको online internship training करने की भी सुविधा प्रदान करती है, जिसके जरिये आप अपने घर बैठे भी training कर सकते है।
Internshala Internship कैसे Search करे? internshala summer internship 2020?
internshala में अपने Courses के according internship को Search कैसे करे, इसके लिए आपको इन steps को follow करना पड़ेगा, आइये जाने।
STEP:1- सबसे पहले आप Internshala की website पर जाए।
STEP:2- अब आपको Home page पर ही Search का options दिखाई देगा, आपको अपने field के behalf पर जो भी internships program को search करना है ,उसको Type करे।
STEP:3- जैसे जहाँ पर मैं Digital Marketing field के according internship Search कर रहा हूँ।
STEP:4- जैसे ही आप अपनी query type करके search करेगे, आपके सामने बहुत सारे internships open हो जाएगी, आप यहाँ से सभी जानकारी को properly read कर सकते है।
यहा पर आपको आपके Courses के behalf पर बहुत सारी Internships की All over List Open हो जाएगी
आप यहा से सभी details को पढ सकते है और जो भी Internship आपको Batter लगे, आप उसको Click करके apply कर सकते है।
Internship को Apply करने के लिए आपको अपनी Profile setup करना होगा, जिसमे आपको अपना Resume, अपनी Qualification details, Personal details, etc को Fillup करना होगा।
Setup Your Profile in Internshala.com
internshala student partner क्या है? जानकारी जाने
अगर आपको Internshala student partner program के बारे मे जानना है तो आप नीचे दिये गए Links पर clicks करके सभी Important details को आसानी से read कर सकते है। Click Here:-Internshala Student Partners
Why should you be hired for this internship? ये सवाल अक्सर क्यों interviews में पूछे जाते है।
अक्सर Students से ये सवाल पूछा जाता है कि हम आपको इस internship के लिये क्यों hired करे? आपमे ऐसा क्या है,
ऐसा सवाल जब आप किसी Company में internship के लिए जाते है तो आपसे पूछा जाता है।
तो इसका मैं आपको Simple से जवाब बता रहा हु की आपको ये बताना होगा कि आपमे ऐसा क्या है? आप अपने skills और knowledge के बारे में अपने interviewer को बताए और साथ मे ये जरूर बताएं कि आप life में कुछ करना चाहते है
जिसके लिए सीखना बहुत जरूरी है मतलब आपको एक perfectly Answer देना है और ऐसा answer दे जिससे आपका interviewer impress हो जाये।
अगर आप perfectly answer देते है तो sure है कि आपको उस Company में internship मिल जाये और आप आसानी से नई चीजें जाकर company में सीख सकते है और अपने Career मेंआगे बढ़ सकते है क्योंकि Learning is very important. Read More:- Home Based Job Online कैसे Search करे? Jobs in 2021
Internshala से Intership करने के क्या फायदे है?
Internship करने के बहुत सारे फायदे है, आइये जानते है।
- अगर आपको अपनी Life में कुछ भी सीखना है तो आप किसी Company में as a intern join होकर बहुुुत कुछ सीख सकते है।
- अपने Career में Work सीखने के लिए, New Technology और New Skills को सीखने के Point of View से आप internship को Join कर सकते है और बहुत कुछ सीख सकते है।
- अगर आप एक Student है और Company में Job पाना चाहते है तो आप internship प्रोग्राम को Join करके आसानी से Job पा सकते है, क्योंकि यहाँ आप Company में क्या-2 काम किया जाता है उसकी पूरी Traning आपको दी जाती है।
Internshala में कौन-2 सी Internship programs होते है।
अगर देखा जाए तो Internshala मे बहुत सारी Internships programs available है, हर एक Fields की Companies यहा आपको Internships Tranings Provide करती है।
Internshala Various Cities
Internshala मे आपको हर एक Cities मे Internships की Trainings provide की जाती है, आप अपने मर्जी के मुताबीक किसी भी Cities मे जाकर Traning को attend कर सकते है।
Internship Regarding Students Questions and Answers
Internship कौन-2 students apply कर सकते है? आइये जाने।
Internship basically वो सभी Students apply कर सकते है जो अपनी Study अभी कर रहे है मगर उनको Company में जाकर कुछ अपने field के according सीखना है।
अगर देखा जाए तो आप अगर 12 पास out students है, या आपनके Graduation की हुई है तो आप आसानी से अपनी Field की Companies में Internship के लिए apply कर सकते है।
internship की Duration क्या होती है?
दोस्तो ये जानना बहुत ही जरूरी है कि internship की क्या Duration होती है, तो मैं आपको बता दु की Minimum 2 Months और Maximum 6 Months की Duration किसी भी internship की होती है।
क्या internship मेरे लिए Important है?
अगर आपको सीखने की चाहत है और आप चाहते है कि आप अपनी field के Master बन जाये तो आप सीखने के Point of View से internship को कर सकते है।
आज कल अक्सर College Students jobs पाने के लिए और Companies में basically क्या वर्क होता है इसके लिए internship करते है, जो कि आपके Career के लिये काफी ज्यादा important है।
क्या internship करने से जॉब मिलने में आसानी होती है? आइये जाने
आज का Digital युग कुछ ऐसा है कि जिसके पास Practical Knowledge है उसी को jobs मिलेगी और internship इसमे काफी अच्छा Play करता है।
अगर आप किसी company में Internship करते है और Finally जब आप interview में बैठते है तो सामने वाले पर काफी अच्छा Impact पड़ता है और उसको पता चलता है कि आपने ये Particular Company में इतने month internship की है, जिसकी वजह से आपको Job मिलने की probability बढ़ जाती है।
Various Important Links in Internshala.com
- About Us:-About
- Internshala Careers:-careers
- Internshala Team Diary:-Internshala diary
Read More Articles:-
- Part Time Job कैसे Search करे? Part Time jobs 2020
- Online Part Time Jobs से पैसे कैसे कमाए? आइये जाने
- Indeed क्या है? Indeed job Search कैसे करे?
- Workindia App से Tally Job कैसे Search करे?
- Simply Hired Tally Jobs कैसे Search करे?
- Paytm Affiliate क्या है? Paytm Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये?
- Online Jobs क्या है? Online Jobs for Students full Information?
- Online Teaching करके पैसे कैसे कमाये? Tally Teaching Online in 2020
Conclusion of This Article:-:-
आज के इस article मे Internshala.com Website के बारे मे सभी जरूरी जानकारी जानी, और साथ ही साथ हमने जाना की Internshala क्या है? internshala से Internship कैसे search करे?internshala Internship program में Registration कैसे करे?
मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।
Good Information, I loved this post, please keep posting..
Internships Academy is providing Internships & training in Digital marketing, Artificial Intelligence, Machine Learning, C, C++ Programming Languages, Java, IOT, Big Data, Black Chain Technology, Python, Oracle, VLSI, Robotics, EMBEDDED, IOT, AutoCAD, IC Engine… and many more..
Thanks internship Academy
Sir ji ke bare me bahot hi achhi jankari mili hai. students ko is portal se bahot labh milega. Thanks sir
Thanks Laxmi